Nojoto: Largest Storytelling Platform
naveenkumar7159
  • 37Stories
  • 537Followers
  • 518Love
    1.3KViews

नवीन नव

  • Popular
  • Latest
  • Video
7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

महाराणा प्रताप जयंती

          प्रताप के ताप की कहानी
                नवीन नव बीगोद 

   प्रताप के ताप की कहानी मैं सुनाता हूँ । 
   करतार के प्रताप के गीत गुन गुनाता हूँ ।।

 पन्द्रह सौ चालीस में आया था वो जहान में ।
 जीवन अपना लुटा गया इस माटी के मान में ।।

उदयसिंह का बेटा कीका जयवंता का लाड़ला ।
जयमल से पाई थी शिक्षा,भक्त महाकाल का ।। 

महाबली योद्धा को शत-शत शीश नवाता हूँ ।
प्रताप के ताप की कहानी मैं सुनाता हूँ ।।

पन्द्रह सौ बहत्तर में राज मुकुट माथे साजे  ।
दो क्विंटल आठ किलो वजन काया पे साधे ।।

सात फीट पाँच इंच सिंह-सी महाकाया ।
क्विंटल एकदस किलो वजन था उसने पाया ।।

ऐसे बलशाली योद्धा को नैनन में बसाता हूं ।
प्रताप के ताप की कहानी मैं सुनाता हूँ ।।

भील सेना सेनापति हकीम खा सुर पठान था ।
महल त्यागा घास निवाला योद्धा  महान था ।।

वित विपदा आई भारी अडिग वो सरदार का ।
अकबर भी कांप गया तीखी वो तलवार था ।।

महाबली महाराणा की सबको याद दिलाता हूं ।
प्रताप के ताप की कहानी मैं सुनाता हूँ ।।

जलाल खां मानसिंह ,भगवंतदास ,टोडरमल  ।
आए  राणा को दिखाने सुनहरा हर पल    ।।

अर्ध हिन्द का मालिक होगा त्याग दे मान को ।
धन दौलत होगी तेरी छोड़ स्वाभिमान को ।।

राणा बोला ,कह देना जाके, तुर्की शैतान को ।
शीश कटे पर झुके नहीं छोड़े ना हम मान को ।।

हिंदुजा सूरज त्याग मूरत मन में उसे बसाता हूँ ।
प्रताप के ताप की कहानी मैं सुनाता हूँ ।।

©नवीन नव महाराणा प्रताप जयंती

#MaharanPratapJayanti

महाराणा प्रताप जयंती #MaharanPratapJayanti

12 Love

7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामना

जहाँ प्यार प्रेम पनपता है संवरते संस्कार है ।
कर्तव्य निभाने को समझते अपना अधिकार है ।।
जहाँ हर सदस्य समर्पण को ही माने सर्वोपरि ।
वो ही सही मायने में बेस्ट सर्वश्रेष्ठ परिवार है ।।

            नवीन नव बीगोद

©नवीन नव विश्व परिवार दिवस

#Internationalfamilyday

विश्व परिवार दिवस #Internationalfamilyday

8 Love

7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

ईद मुबारक

अमन,चैन भाईचारा फैलाये ।
घर पे रहकर ,ईद मनाये ।।
रब जल्दी बरसाये रहमत ।   
मिलकर यही पुकार लगाये ।।

             नवीन नव बीगोद

©नवीन नव ईद मुबारक

ईद मुबारक

7 Love

7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई 

डॉक्टर भगवान नर्स वरदान

फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म दिवस ।
मनाते है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस ।।
क्रीमियन युद्ध सैनिकों का इलाज ।
लेडी विद द लैंप कहलाई प्रथम नर्स ।।

नर्स का व्यक्तित्व 

माँ सा दुलार है ,हाथों में ।
दया स्नेह प्यार है, बातों में ।।
जब भी कोई रोगी कराहता ।
दौड़ी चली आती ,रातों में ।।

दिन रात करती देखभाल । 
लेती रहती  सार संभाल  ।।
बड़े प्यार से जवाब देती ।
जब कोई पूछता सवाल ।।

प्रेग्नेंसी हो या कोई ऐक्सिडेंट ।
आईसीयू में भर्ती कोई पेशेंट ।।
न घबराती हैं न चिल्लाती है ।
केयर करतीं है  हैंड टू हैण्ड  ।।

नवजात शिशु को  सहलाना ।
परिजनों को गुड न्यूज सुनाना ।।
कराहते रोगी हो या परिजन ।
सबका हर पल ,संबल बढ़ाना ।।

डॉक्टर दवाइयां लिखते हे ।
नर्सेज दवाइयां खिलाते है ।।
इनके स्नेह ,देखभाल से ।
मरे इंसान भी जी उठते  है ।।

कोरोना महामारी में डटे है  ।
रात दिन एक टाँग पे खड़े है ।।
संक्रमित रोगियों के बीच ।
कोरोना से जमकर लड़े है ।।

ये महज एक नौकरी नहीं ।
तनख्वाह की टोकरी नहीं ।।
ये ईश्वर के भेजे फरिश्ते है ।
बिन रिश्तों के बने रिश्ते है ।।

डॉक्टर भगवान,ये वरदान है ।
कोशिश से बचाते, जान है ।।
मानव सेवा परम सेवा है ।
इनका कर्म सबसे महान है ।।

अनहोनी होने पर धीरज धरों ।
गलती से भी अपमान ना करो ।।
ये मानव को बचाने वाले है ।
इनका हमेशा ही सम्मान करो ।।

डिस्चार्ज होने पर आभार करो ।
उनके संग अच्छा व्यवहार करो ।।
उनकी शहादत को कभी भूलो ना ।
खेरियत में दुआ ,हर बार करो ।।

नवीन नव बीगोद

©नवीन नव अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे

#COVIDVaccine

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे #COVIDVaccine

11 Love

7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

काव्योत्कर्ष 2.0 का हुआ आयोजन मेरी प्रस्तुति
नवीन नव बीगोद

काव्योत्कर्ष 2.0 का हुआ आयोजन मेरी प्रस्तुति नवीन नव बीगोद

37 Views

7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

माँ  नसीब है

नवीन नव बीगोद

माँ से बचपन ,माँ से लड़कपन है ।
माँ से खिलता यौवन, पूरा जीवन है ।।

माँ से मेवे मक्खन ,महकते बर्तन  ।
माँ के हाथों का भोजन,भोग छप्पन हैं ।।

माँ से ही भूख प्यास, सारी मनुहार हैं ।
माँ के आशीष से ,पूरे होते सपन हैं ।।

माँ से रोशन है घर ,उजियारी दर ।
माँ कान्हा- सा रखती, करती जतन हैं ।।

माँ से त्योहार,उपहार और प्यार हैं ।
माँ से पूजन भजन ,दान कीर्तन हैं ।।

माँ ने आज भी संजोये है रीति रिवाज ।
 छुअन से छूमंतर, करती क्रंदन है ।।

माँ नहीं तो कुछ नहीं फीकी है जिन्दगी ।
महलों में बस, पसरा सूनापन है ।।

माँ नहीं तो जग में कोई अपना  नहीं   ।
चहुंओर अक्खड़-पन ,रूखापन है  ।।

नसीब तेरा नव ,तुझे माँ नसीब है ।
लाखों ने बिन माँ के, गुज़ारा जीवन है ।।

©नवीन नव मां नसीब है

#Flower

मां नसीब है #Flower

12 Love

7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

ज़रूरी तो नहीं

     नवीन नव बीगोद

बिजली चमके ,बारिश हो ज़रूरी तो नहीं ।
पूरी तेरी हर ,ख्वाहिश हो जरूरी तो नहीं ।।

किसी की अदाओं पर ,दिल हार बैठो तुम ।
तुम में भी वही, कशिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

क्यों ख़फ़ा हो जाते हो,हर बात पर तुम  ।
हर बात बस, साज़िश हो जरूरी तो नहीं ।।

अपना वही जो ,समझ ले दिल- ए - जज़्बात ।
हर बार ही, गुज़ारिश हो जरूरी तो नहीं ।।

कर्म कर धेर्य रख ,बेशक मिलेगा फल ।
हर काम में, सिफारिश हो जरूरी तो नहीं ।।

हर सवाल का जवाब मिलना कठिन है ।
कोशिश पर भी, बंदिश हो जरूरी तो नहीं ।।

आजकल वो बात नहीं कर रहा हमसे ।
पल रही कोई, रंजिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

कुछ चोटें अंदरूनी होती है नहीं दिखती ।
सबका इलाज मालिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

अगले को गुस्सा दिलाने को तुम गुस्सा करो ।
 मगर उसमें, तपिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

कुछेक परमानेंट खूबसूरत होते है ।
सभी चेहरों पे पॉलिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

ये समय है समय पर बदल जाएगा ।
हर रैन बस ,तिमिश हो जरुरी तो नहीं ।।

नकारने इतराने, वाले उमड़ आएंगे ।
जीवन सर्वदा गर्दिश हो जरूरी तो नहीं ।।

रिश्ते दिमाग से परखे जाने लगे हैं नव ।
हर इंसान में दानिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

©नवीन नव ज़रूरी

#Drops

ज़रूरी #Drops

10 Love

7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

ज़रूरी तो नहीं

    नवीन नव बीगोद

बिजली चमके ,बारिश हो ज़रूरी तो नहीं ।
पूरी तेरी हर ,ख्वाहिश हो जरूरी तो नहीं ।।

किसी की अदाओं पर ,दिल हार बैठो तुम ।
तुम में भी वही, कशिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

क्यों ख़फ़ा हो जाते हो,हर बात पर तुम  ।
हर बात बस, साज़िश हो जरूरी तो नहीं ।।

अपना वही जो ,समझ ले दिल- ए - जज़्बात ।
हर बार ही, गुज़ारिश हो जरूरी तो नहीं ।।

कर्म कर धेर्य रख ,बेशक मिलेगा फल ।
हर काम में, सिफारिश हो जरूरी तो नहीं ।।

हर सवाल का जवाब मिलना कठिन है ।
कोशिश पर भी, बंदिश हो जरूरी तो नहीं ।।

आजकल वो बात नहीं कर रहा हमसे ।
पल रही कोई, रंजिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

कुछ चोटें अंदरूनी होती है नहीं दिखती ।
सबका इलाज मालिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

अगले को गुस्सा दिलाने को तुम गुस्सा करो ।
 मगर उसमें, तपिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

कुछेक परमानेंट खूबसूरत होते है ।
सभी चेहरों पे पॉलिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

ये समय है समय पर बदल जाएगा ।
हर रैन बस ,तिमिश हो जरुरी तो नहीं ।।

नकारने इतराने, वाले उमड़ आएंगे ।
जीवन सर्वदा गर्दिश हो जरूरी तो नहीं ।।

रिश्ते दिमाग से परखे जाने लगे हैं नव ।
हर इंसान में दानिश हो ज़रूरी तो नहीं ।।

©नवीन नव ज़रूरी नहीं

#Drops

ज़रूरी नहीं #Drops

7 Love

7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

दानवीर भामाशाह जयंती विशेष 
    भामाशाह सा नहीं दानवीर ।

महाराणा सा नहीं कोई वीर ।
शत्रु को छलनी करती तीर ।।
दानी तो जग में है  हजारों ।
भामाशाह सा नहीं दानवीर ।।

जैन कुल ,पिता थे भारमल ।
राणा का, बढ़ाया अर्थबल ।।
मातृभूमि के किया है अर्पण ।
गुजरा कल आने वाला कल ।।

जीवन भर की पूंजी चढ़ाई ,
उससा नहीं कोई कर्मवीर ।
दानी तो जग में है  हजारों ,
भामाशाह सा नहीं दानवीर ।।


पच्चीस हज़ार सैनिक बारह वर्ष ।
जीवन निर्वाह ,कर सके संघर्ष ।।
त्याग ,स्वामिभक्ति,की वो मूरत ।
निभा के फ़र्ज़ दिला गया उत्कर्ष ।।

राणा संग भामा अमर हुए ,
उन सा नहीं कोई धर्मवीर ।
दानी तो जग में है  हजारों ,
भामाशाह सा नहीं दानवीर ।।


नवीन नव बीगोद

©नवीन नव भानाशा 

#stay_home_stay_safe

भानाशा #stay_home_stay_safe

7 Love

7277632e13c05a3f7038390194501aa9

नवीन नव

व्यंग्य 

एफबी - पोस्ट - लाइक - कमेंट

नवीन नव बीगोद

एक दिन मेरे स्टूडेंट ने कहा सर ।
फेसबुक पर आपकी पोस्ट पर ।।
गिने चुने लाइक ,नज़र आते हैं  । 
फ्रेंड लिस्ट तो ठसाठस पाते हैं ।।

कमेंट बॉक्स का तो बुरा हाल हैं ।
उपलब्धि पर भी,हाल बेहाल हैं ।।
वीडियो पर तो हजारों व्यूज हैं ।
फीडबैक का तो उड़ा फ्यूज हैं ।।

प्रोग्राम के ढेरों ,फोटो डालते हो ।
सबकी तारीफों के पुल बांधते हो ।।
ताज्जुब तो  तब होता है जब  ।
कमेंट में चन्द ही इमोजी पाते हो ।।
 

ये बाते आप अच्छे से जानते हो ।
फिर भी नित नव पोस्ट डालते हो ।।
इन प्रश्नों का,आज उत्तर दीजिए  ।
दिल में दफ़न है राज़ बयां कीजिए  ।।


उसके प्रश्न हल करना ज़रूरी था  ।
जिज्ञासा शांत करना मजबूरी था ।।

सच्च है लाइक कमेंट नहीं मिलते  ।
हम दूसरों पर रिएक्ट नहीं करते ।।
ये दुनिया टिट फॉर टेट वाली है ।
हम नहीं करते वो भी नहीं करते ।।

कुछ लाइक करते वो लाइक करते है ।
कुछ नहीं करते डिसलाइक करते है ।।
अधिकांश मित्र हमसे अपरिचित है ।
 परिचित तो पोस्ट को स्वाइप करते है  ।।

अपने ही अपनों से जलते है ।
पोस्ट देखकर  हाथ मलते है ।।
मोबाइल कहीं हैंग न हो जाये ।
इसलिए नित पोस्ट डालते है ।।

एफबी पोस्ट को रिपीट करती है ।
हर रोज़ यादें,हमसे मीट करती  है ।।
जाने के बाद पोस्ट स्मृति शेष रहेगी ।
हर एक याद इसमें सबमिट रहती है  ।।


रिएक्शन मोह माया पोस्ट कर्म है ।
मन आहत न करना सच्चा धर्म है ।।
सद् कर्म करे ,फल की आश न करे।
मानव सेवा करना ही परम धरम  है ।।

उग्र पोस्ट पे ढेरों लाइक मिल जाएंगे ।
 हम खुद की नज़रों में गिर जाएंगे ।।
काज अपनी आत्मा के लायक करे ।
खुद की पोस्ट को खुद ही लाइक करे ।

वक्त जाया न करे ,लाइक पाने में ।
वक्त लगादे खुद को लायक बनाने में ।।
जीवन अनमोल है कुछ कर गुजरों ।
कुछ नहीं रखा झूठी खुशामद पाने में ।।

©नवीन नव Facebook

#Drops

Facebook #Drops

12 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile