Nojoto: Largest Storytelling Platform
sourabhdimri2880
  • 59Stories
  • 228Followers
  • 534Love
    2.7KViews

sourabh dimri

मैं इक खजाना तेरी यादों का संजोए रखता हूं, जो भी लिखता हूं सिर्फ तेरे लिए लिखता हूं।

https://soulfulyadain.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

White ओ रातों को न सोने वाले,
किसी की याद में रात भर रोने वाले,
वो शख्स जो गया अब आएगा नहीं,
कहां ही जांए किसी को
 अपना मानकर खोने वाले.

यूं तड़प तड़प किसी की यादों में 
वक्त कट जाएगा क्या,
किसी को कहने से कोई अपना,
हो पाएगा क्या,
माना प्यार सच्चा किया था तूने लेकिन,
वो बेवफा शख्स तेरा हो जाएगा क्या..

©sourabh dimri #sad_quotes  हिंदी शायरी शेरो शायरी शायरी हिंदी में

#sad_quotes हिंदी शायरी शेरो शायरी शायरी हिंदी में

751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

White लहरों में हिलोरे खाते नाव सी जिंदगी,
कांटों में चलते पांव सी जिंदगी,
नई सी राहें है सफर कुछ आसां नहीं,
ढलते शहर में गांव सी जिंदगी।

©sourabh dimri
  #sad_shayari #Nojoto #Hindi
751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

वह लम्हे जहां यादें जमा रहती है
कुछ फूल सी खुशियां हैं जो यहां रहती हैं,
अंधेरों का कोई वजूद नहीं होता,
जहां हिफाजत के लिए "मां" रहती है।

।।मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।। #मां
751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

तेरी मासूमियत भी जुल्म ढाती हैं दिल पर,
अपनी अदा यूं न सबको दिखाया करो।

ढहते हुए घरों को दीवारें ही छोड जाती हैं,
अपने राज यूं ना सबको बताया करो।

मेरी यादों में तो अभी भी तेरी ही तस्वीर दिखती है,
सबको एक ही पैमाने में ना आजमाया करो।

हालत ए दिल अब सुनाए भी तो किसे,
कुछ दिल की बात दिल में ही छुपाया करो

बड़ी बेरुखी से गुजर रही है जिंदगी मेरी,
यूं ना इस कदर जुल्म ढाया करो।

न जाने कितने आंशु अहसान है मेरे तुम पर ,
ज्यादा न सही कुछ तो लौटाया करो।

SD #sitam
751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

जिंदगी को फिर से आजमा रहा हूं
ये न सोच कि तुझसे दूर जा रहा हूं,
आऊंगा लौटकर अगर कभी सवेरा हुआ,
अभी तो अंधेरों में ही  चला जा रहा हूं।

बहुत मुश्किल है तुझसे दूर चले जाना,
जैसे जिस्म से साए का छूट जाना,
खफा नहीं हूं तुझसे बस एक शिकायत हैं,
अच्छा नहीं होता, अपनों से रूठ जाना।

-sd
751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

तुम्हें तो मुझसे बेहतर कोई मिल जाएगा,
लेकिन क्या वो तेरे लिए यूं बदल जाएगा,
मैंने तो ताउम्र अंधेरों में रोते हुए गुजारी,
मेरा दिल टूट भी जाए तो क्या, चल जाएगा।

सारी रातें रोते हुए ही तो काटी थी,
अपनी खुशी एक तेरे साथ ही तो बांटी थी,
और किया क्या गुनाह तेरे इंतजार के सिवा,
मैंने क्या नहीं किया जो तुम चाहती थी।

कितना पागल हूं मैं जो तुझे चाहने लगा हूं,
हर जख्म दिल का तुझे बताने लगा हूं,
ये क्या वजह थी दूर जाने की,
कि मैं कुछ ज्यादा ही पास आने लगा हूं।

मैं तो हर वक्त हार जाता हूं
जब भी किसी से प्यार चाहता हूं
किसे दिल की उदासी समझाऊं अपनी,
दिल बहलाने के लिए तुझ जैसा यार चाहता हूं।
-sd #दिल_की_बातें
751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

फिर नहीं हुई बात उनसे,
काल देख कर काटी जा रही हैं,
हर किसी को तवज्जो देता हूं जिंदगी में,
ये खैरात ही तो हैं ,जो बांटी जा रही है।

जिंदगी कितनी सिमट कर रह गई,
खयालों में खुशियां छांटी जा रही हैं,
वो मदमस्त हैं अपने ही अंदाज में कहीं,
यहां सवालों में जिंदगी काटी जा रही है।

तुझसे बात न करने का गम भी दिल में दबाए बैठा हूं,
किस मोड़ पर जिंदगी मुझे लाती जा रही है।
तुझसे बिछड़ने का दर्द इतना है,
कि ये  बात भी मुझे सताए जा रही है।
यह कैसी गलियों से हम गुजर रहे हैं 
जो अंधेरे में ही जाती जा रही हैं। #dil_ki_baat
751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

जान से भी ज्यादा चाहते हैं तुम्हें,
कैसे लोग वो होंगे जो भाते हैं तुम्हें,
रोज अपने होने का एहसास कराते हैं हम,
और तुम कहते हो कि सताते हैं तुम्हें।

खफा हूं मैं फिर भी तुझसे बात करता हूं,
इंतजार भी तेरा मैं दिन-रात करता हूं,
कैसी बेबसी है कि तुम कुछ बोल नहीं रहे हो,
और मैं हूं कि हर वक्त तुमको याद करता हूं।

बहुत जख्म दिए हैं तुमने
बहुत सताए गए हैं हम और मजे किए हैं तुमने.
खुशियां चेहरे पर सजाकर उदास बैठे हैं,
न जाने कितने सितम किए हैं तुमने।

-sd
751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

बहुत जुल्म किए हैं तुमने,
फिर भी तुम बेकसूर हो
नजर झुका कर चलते हो
 फिर भी तुम मशहूर हो
 तुम्हारे दर्दों को भी मैंने अपना बनाया है , 
फिर भी तुम दूर हो।
ऐसी तो कोई खता नहीं थी हमारे बीच कभी
क्यों फिर भी तुम मजबूर हो?

-SD #फिर_भी_तुम_दूर_हो
751b479232174676cf68afdc3dfc80af

sourabh dimri

अब क्यों तुम यूं मुझे आजमा रहे हो,
क्या मुझसे दूर जा रहे हो।

इतना मासूम भी न बना किजिए,
जो किसी का कत्ल कर शरमा रहे हो।

दिल तो दुखता है हाल-ए-दिल सुनाने में भी,
फिर क्यों तुम हाल जाने,मुस्कुरा रहे हो।

दिल का खेल तो तुमने भी अच्छा खेला था,
बहाना भी अब अच्छा बना रहे हो। #दूरीयां
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile