Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshukuniyal2122
  • 21Stories
  • 19Followers
  • 142Love
    94Views

Rahbar Family

A Poetry Page

  • Popular
  • Latest
  • Video
75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

ख़िज़ाँ  की   रुत   में  गुलाब  लहजा  बना  के  रखना  कमाल  ये  है 
हवा   की   ज़द   पे   दिया  जलाना  जला  के  रखना  कमाल  ये  है 

ज़रा   सी   लग़्ज़िश   पे  तोड़  देते  हैं  सब  तअ'ल्लुक़  ज़माने  वाले 
सो  ऐसे  वैसों  से  भी  तअ'ल्लुक़  बना  के  रखना   कमाल   ये   है 

किसी  को देना  ये  मशवरा  कि  वो  दुख  बिछड़ने  का  भूल  जाए 
और   ऐसे   लम्हे  में  अपने  आँसू  छुपा  के  रखना  कमाल  ये   है 

ख़याल   अपना   मिज़ाज  अपना  पसंद  अपनी  कमाल  क्या    है 
जो  यार  चाहे  वो  हाल  अपना  बना  के  रखना   कमाल   ये    है 

किसी  की रह से ख़ुदा  की  ख़ातिर  उठा  के  काँटे  हटा  के  पत्थर 
फिर उस के  आगे निगाह  अपनी  झुका  के  रखना  कमाल  ये   है 

वो जिस को देखे तो दुख का लश्कर भी लड़खड़ाए  शिकस्त   खाए 
लबों   पे   अपने   वो   मुस्कुराहट  सजा  के   रखना  कमाल  ये  है

~मुबारक सिद्दीक़ी #Love #Poetry #Nojoto #shayri
75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

कितने नमाज़ी काफ़िर हो  गए और  इल्ज़ाम  मोहब्बत  है
दुनिया एक  मैंखाना   है   और  पहला  जाम  मोहब्बत  है


उनकी    याद    में   रोते-रोते    हंस   देना   आसान  नहीं
ये  हालात   हकीकी   है   और   ये   आराम  मोहब्बत   है


मैंने मोहब्बत की थी किसी से अब  ये  बताता फिरता  हूं
इस दुनिया  में  शायद  सबसे  मुश्किल  काम मोहब्बत है


मुझको किसी  ने  छोड़  दिया  आपने  अपनाया   वल्लाह
यानी  मोहब्बत   करने   वालों   का   इनाम  मोहब्बत   है

~विक्रम गौर वैरागी #Love #lovelife #nojotohindi #Shayar
75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

कभी   मिलेंगे   तो   ये   कर्ज़   भी   उतारेंगे
तुम्हारे   चेहरे   को   पैरों    तलक   निहारेंगे

बस  एक  जान  बची  है  सो  उस  पे  वारेंगे
हम   एक   जंग   उसे   जीतने   में     हारेंगे

दीवानें  सर   को   तेरी   चौखटों   पे   मारेंगे
पर  अपना  गुस्सा  ग़ज़ल  पर  नहीं  उतारेंगे

ऐ मेरी जान इन्हें सच  का  तो  पता  है  मगर
ये  लोग  तेरे  हैं  पत्थर  मुझ  ही  को   मारेंगे

ये क्या सितम की खिलाड़ी बदल दिया उसने
हम  इस   उम्मीद  पे  बैठे  थे  हम  ही  हारेंगे

हमारे   बाद   तेरे   इश्क    में    नए    लड़के
बदन   तो    चूमेंगे    जुल्फें    नहीं    संवारेंगे

~विक्रम गौर वैरागी #Love #ghazal #loveshayari
75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

आँखें जिन को देख न पाएँ सपनों में बिखरा देना 
जितने भी हैं रूप तुम्हारे जीते-जी दिखला देना 

रात और दिन के बीच कहीं पर जागे सोए रस्तों में 
मैं तुम से इक बात कहूँगा तुम भी कुछ फ़रमा देना 

अब की रुत में जब धरती को बरखा की महकार मिले 
मेरे बदन की मिट्टी को भी रंगों में नहला देना 

दिल दरिया है दिल सागर है इस दरिया इस सागर की 
एक ही लहर का आँचल थामे सारी उमर बिता देना

~रईस फ़रोग़ #रईस फ़रोग़ #Love #प्यार #शायरी

रईस फ़रोग़ Love प्यार शायरी

75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

आँख  उठा  कर  तुझे  देखा  न  पुकारा   मैंने 
हिज्र   की   तरह   तिरा   वस्ल   गुज़ारा  मैंने 

क्या फ़क़त मेरी अदब से  ही  परख  होगी  यहाँ 
वो  जो  इक  इश्क़  तिरे  इश्क़  में  हारा   मैंने 

~नदीम भाभा #NadeemBhabha #mohabatt #evening
75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

ये मत समझो कि दुनिया से किनारा हो गया है वो
जिस्म को छोड़ कर नभ में सितारा हो गया है वो #emptiness #RIP #SAD #Death
75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

तू  भी   चुप   है   मैं  भी  चुप  हूँ  ये  कैसी  तन्हाई  है 
तेरे साथ तिरी  याद  आई  क्या  तू  सच-मुच  आई   है 



शायद वो दिन पहला दिन था पलकें बोझल होने  का 
मुझ को देखते ही  जब  उस  की  अंगड़ाई  शर्माई  है



  ~जौन एलिया #Memories #Yaad #Love
75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

उस की आँखों में मोहब्बत  का  सितारा  होगा 
एक   दिन  आएगा  वो  शख़्स  हमारा  होगा 


जिस के होने से मिरी साँस  चला  करती  थी 
किस तरह उस के बग़ैर अपना  गुज़ारा  होगा

~वसी शाह #Love #Life #प्यार #मोहब्बत
75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

आप  की  याद  आती  रही  रात  भर 
चश्म-ए-नम मुस्कुराती  रही रात  भर 

रात भर दर्द  की  शम्अ  जलती  रही 
ग़म की लौ  थरथराती  रही  रात  भर 

बाँसुरी    की   सुरीली   सुहानी   सदा 
याद  बन  के  आती   रही   रात   भर 

याद  के  चाँद  दिल   में   उतरते   रहे 
चाँदनी   जगमगाती   रही   रात   भर 

कोई दीवाना गलियों  में  फिरता  रहा 
कोई  आवाज़  आती रही   रात   भर 

~मख़दूम मुहिउद्दीन #river #ग़ज़ल #याद #मोहब्बत
75ead607ef34c5dfcde9e3fddf516158

Rahbar Family

आगाह  अपनी  मौत  से  कोई  बशर  नहीं
सामान सौ बरस का है पल की ख़बर नहीं

~हैरत इलाहाबादी #Moon #Nojoto #Life #Zindagi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile