Nojoto: Largest Storytelling Platform
sakshishankhdhar5913
  • 163Stories
  • 364Followers
  • 2.1KLove
    975Views

Sakshi Shankhdhar

proud to be brahaman 🌜sakshi Shankhdhar💥 🔶Simple#and#sweet 🔶Only shayr 😀🎶🎻 Profession; HR in minda carporation follow me on Instagram-- दिल की बात कुछ अनकहे अल्फ़ाज़..... and u can find out me on Google ... plz support me guys ...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

White   

कह दो यादों को उनकी की अब याद ना आए,
उनकी यादों से मेरा ज़ख्म हरा होता है।

जिसको चाहा था बड़ी शिद्दत से,
उसको भूलना मुनासिब कहां होता है।।

खुदा माना था उसको फिर मोहब्बत की थी,
फकत ये ना सोचा था, खुदा एक का नही होता है।

कितनी रातें गुजारी है बेख्याली में तेरी,
तुम जो आए सामने फिर सवाल कहां होता है।।

कोशिशें बहुत की छुपा लूं दर्द अपना,
बिन सावन के आंसू छिपाना आसान कहां होता है।।

लाख छू लो बुलंदी फिर भी जुड़े रहना जमीं से तुम,
सलीका इस कदर जीने का सबका कहां होता है।

वो काफ़िर है मोहब्बत की अना के साक्षी,
मुनाफे बिना मोहब्बत का कारोबार कहां चलता है।

©Sakshi Shankhdhar #good_night
76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

White कह दो यादों को उनकी अब याद न आए,
उनकी यादों से जख्म हरा होता है।
जिसको चाहा था बड़ी शिद्दत से,
उसको भूलना मुनासिब कहां होता है

©Sakshi Shankhdhar #good_night
76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

White शहर में थे लाखों मगर,
हम बस उन्ही पर मर गए,
हमने छोड़ दी दुनिया उनके लिए,
और वो जनाब किसी और के हो गए।

वादा था राह ए मोहब्बत पर चलने का,
हमको बीच सफ़र में छोड़,
जनाब हमसफर किसी और के हो गए।

हमारे तो ख्वाबों में वो बसते है,
जब खोली आंखे एक सुबह,
जनाब हकीकत में किसी और के हो गए।

अजनबी सा रिश्ता था, मिले भी थे अजनबी राहों में,
मोहब्बत का सिलसिला चोरी से शुरू हुआ,
जनाब सरेआम किसी और के हो गए।

उनकी यादों में इतना जले रात दिन,
जैसे जलता है परवाना शमा के लिए,
जनाब यूं होके बेखबर किसी और के हो गए।

©Sakshi Shankhdhar #Thinking
76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

White शक्ति के नैनो में शिव है, शिव की छवि में शक्ति है,
शक्ति के दर्शन में शिव है, शिव की प्रीत ही शक्ति है।
है औगढ़ सा रूप प्रभु का, कैलाशी तो शमशानी है,
कामदेव भी देखे जिसको, ऐसी मनमोहक शक्ति है।

शिव शक्ति की प्रेम कथा प्रचलित है कई जमाने से,
इक जीवन का सार नही ये,जन्मांतर की गाथा है।
पीहर न जाने को समझाया किंतु भविष्य अधिकारी था,
तीन लोक के स्वामी हारे, प्रेम विवेक पर भारी था।

स्त्री की हठ के आगे नाथो के नाथ है हर गए,
अश्रु लिए अंखियों में, अपुति शिव अपशब्द हुए।
हे जग नारी देवो के देव का करो ध्यान।,जहां स्वामी का सम्मान न हो,
वहां कभी न पैर धरो।
पति अपमान सह न सकी, पति प्रिया ने लगाई छलांग,
योगाग्री अग्नि में कूद दे दिए है अपने प्राण।


शंखनाद की गर्जन से कांप उठा पूरा ब्रह्माण्ड,
मैं मरघट का वासी हूं, ज्वाला सा है मेरा क्रोध,
मेरा प्रेम मुझसे छीन कर दक्ष तुमने न ठीक किया,
त्राहि त्राहि होगा अब जग में, मैं खोलूंगा तिरनेत्र मेरा।


भार्या शती बाहों में लेकर दौड़ रहे है व्याकुल शिव,
न धरती न गगन रहेगा, रहेगा बस अब मेरा प्रतिशोध।
हे सती क्या तेरे विरह में मैं भी अपने प्राण दूं,
कूद पड़ूं अग्नि कुंड में, अपने प्रेम का प्रमाण दू।
ताप ये संताप का देवी चारो युग में फैला है,
नीलकंठ भी नीले पड़ गए विरह का विष बहुत विषैला है।

व्याकुल शक्ति बोली शिव से अब जा रही हूं प्राण प्रिए,
इस बार तो प्रेम अधूरा रहा, लौटूंगी अगला जन्म लेकर।

©Sakshi Shankhdhar #Shiva
76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

White 

कलयुग के इस युग में,
नारी का सम्मान नही,
हर रोज़ ये बन जाते है दुशासन 
जघन्य अपराध से भी डरते नहीं ,
ना ही भय करनी का है।
द्वेष दुर्भाव मिटाने को,
 कृष्ण अब तुम अवतार लो l
जो रची है सृष्टि तुमने,
अब उसका उद्धार करो।


दूध दही अनमोल रत्न त्याग कर 
मांस मदिरा के नशे में चूर है,
चार पैसों को चकाचौंध में,
बने कितने अभिमानी है।
अब बस सारथी बन कर,
भटको को राह दिखलानी है।
जो रची है सृष्टि तुमने,
अब उसका उद्धार करो।

©Sakshi Shankhdhar #Krishna
76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

मनमोहना ने वृंदावन में ऐसा मोह लिया,
मोहन की मनमोहक छवि पर मोहित हो गई।

©Sakshi Shankhdhar
76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

White हर एहसाह को लफ्जों में व्यक्त करना जरूरी नहीं,
कुछ एहसास आंखो से ही पढ़ लिया करो।

©Sakshi Shankhdhar #Sad_Status
76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

White कुछ मंज़िल के रास्ते भी
बहुत खूबसूरत होते है,

©Sakshi Shankhdhar #Sad_Status
76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

76f4750272306486fa4005c7f113be04

Sakshi Shankhdhar

😊नंदलाल की हट 😊

हट कर रहे नंदलाला, 
मईया मोह चांद जमीं पर ला दे,
जौ कितनो सुंदर लागे, जाए देख मन है लुभावे, 
जौ लागे राधा के मुख के जैसो, मोहे हाथ में रख दिखला दे।

मईया मोह चांद जमीं पर........

 है नंदरानी समझाती, जौ चंदा तो दूर बसत है, 
जाए कैसे जमीं पर लाऊं। 
इतनी सुन लाला ने ,
 वो तो मईया मईया रोए, 
बलदाऊ सत्य कहत मैं लाला नाही तुम्हारा, 
गर लाल तुम्हारो होतो तौ चंदा लाई दिखलाती......

मईया मोह चांद जमीं पर ला दे...

जे बात लाला को सुन के,
 मईया मन ही मन मुस्काईं,
नंदलाल को पास बुलाया,
एक पात्र में जल भर लाई,
चंदा का प्रतिबंब दिखाया,
देख लाल चांद की छाया , लाला ताली बजा के हंसते,।

मईया मोह चांद जमीं.....

 जो सृष्टि का है रचियता,
जिस पर टिकी है दुनियां सारी,
जिसकी मर्जी के बिना भी,
न हिलता एक भी पत्ता,
जो ख़ुद है मायावी,
फंस गए है मईया की माया में,
बस यहीं तो ममता पाने, श्री हरि से तेरा लाला बन के आया।

मईया मोह चांद जमीं.....

©Sakshi Shankhdhar #Janamashtmi2020  Entrance examination प्रेरणादायी कविता हिंदी Sushant Singh Rajput हिंदी दिवस पर कविता कविता कोश arvind adhar  writer Cs Thakur  Suraj Singh Bhadauria  kashmir  ༆☬ȼħħøŧᵾ☬༒꧂

#Janamashtmi2020 Entrance examination प्रेरणादायी कविता हिंदी Sushant Singh Rajput हिंदी दिवस पर कविता कविता कोश arvind adhar writer Cs Thakur Suraj Singh Bhadauria kashmir ༆☬ȼħħøŧᵾ☬༒꧂

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile