Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepankurraj8170
  • 23Stories
  • 7Followers
  • 181Love
    258Views

Deepankur raj

  • Popular
  • Latest
  • Video
7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

आकाश सी अनंत थी जो दूरियां,
अब बढ़ रहीं।
कुछ भी ना कह पाने की थी मजबूरियां,
अब बढ़ रही।।
रंगमंच अभिनय के है सारे रंग 
जैसे खो रहा ।
संगीत के सुर का मुझे एहसास ,
अब ना हो रहा।
साहित्य के नव रस में भी 
दिखती मुझे ना आस है।
विज्ञान के विस्तार पर, 
मुझको नही विश्वास है।
यह मौन रूपी शब्द ,
अंतर्मन को आहत कर रहे।
आंसू भी रह रह कर,
 बाहर आने का साहस कर रहे ।
पर...
चढ़ती दुपहरी में तिमिर के दीप का क्या काम है,
जीवन की गोधूली में खुशियों का यही विश्राम है।
जीवन की गोधूली में खुशियों का यहीं विश्राम है ।

©Deepankur raj #happypromiseday
7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

है रील्स की म्यूजिक के पीछे, हुई मौन कई आवाज़े हैं ।
पर देश मे अब तक ज़ुल्मों के कुछ जख्म अभी तक ताज़े हैं ।।
इसीलिए...
बलिदानों की इस धरती पर हर जुल्म से पर्दा खोलेंगे,
यह देश है वीर भगत सिंह का चुप यहां रहे तो फिर कहां बोलेंगे ।।

©Deepankur raj
  #RepublicDay
7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

जज़्बातों को अल्फाजों के बंधन से यूं खोला जाए ,
जब कहनी हों मन की बातें ,तो क्यूं ना कुछ तोला जाए।
दीवार खड़ी कर देती हैं लफ़्ज़ों से बयां कितनी बातें,
इसलिए जो बातें दिल की बातें हों तो नज़रों से बोला जाये ।
हम कहकर भी न कह पाए,वो सुन कर भी अनजान बने।
हम गलत बने चुप रहकर भी वो कहकर भी नादान बने ।
इन जाल बनाते रिश्तों के बंधन को अब खोला जाये।
जब कहनी हों दिल की बातें तो नज़रों से बोला जाये।
हर बात जो हम दिल से बोले ,उनका तुमने प्रतिकार किया ,
अपनी नज़रों में गिर जाऊं , ऐसा तुमने व्यवहार किया ।
इन दाग लगाते रिश्तों की बेड़ी को अब खोला जाए।
जब कहनी हों दिल की बातें तो नज़रों से बोला जाए।
वादे तो किये तुमने लेकिन मुझ पर ना कभी विश्वास किया ,
सुन पाओ अनकहीं बातों को, ऐसा भी तो न पर-यास किया ।
इन बेगानो से रिश्तों के दलदल से मुंह मोड़ा जाए ।
कहनी हों जब मन की बातें तो नज़रों से बोला जाए ।।

©Deepankur raj
  #writer
7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

मोहब्बत में जफ़ा को दिल मे बसाया नही करते ,
परिंदे मिट के भी शम्मा को पराया नही करते ।
हमारी जान तो इस मुल्क की मिट्टी में बसती है ,
हम अपना इश्क़ किसी हुस्न पर ज़ाया नही करते ।।

©Deepankur raj aazadi ka amrit mahotsav
#Independence

aazadi ka amrit mahotsav #Independence #शायरी

7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

हम अपने होश का इलाज तब करा बैठे ,
भरी सर्दी में जब हमको थे वो ठुकरा बैठे ।
अभी आया था होश फिर से उड़ गया पल में ,
हुआ कुछ यूं वो हमको देख मुस्कुरा बैठे ।।

©Deepankur raj #Thoughts
7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

जो मुस्कुरा के थी झुकाई ,उस नज़र पे गयी ,
वो तेरी सादगी थी, दिल मे जो उतर थी गयी ।
तुम्हारे साथ जो सजदे में सर झुकाया था,
तमाम उम्र बस उस याद के सफर में गयी ।।

©Deepankur raj #booklover
7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

वो एक मर्ज़ जिसकी लेके हम दवा बैठे ,
करे इलाज भी कैसे कि दिल गवा बैठे ।
मेरा गुज़र नही पाता है इक भी पल तुम बिन ,
तुम्हारे बिन कहीं हम होश ना गवा बैठें ।

©Deepankur raj #Walk
7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

गुज़रता वक़्त यूं तन्हा सा सफर दे के गया,
जिसे पाया नही उसका ही ज़खम दे के गया।
मगर राहे जफ़ा में साथ मेरा साकी है,
उमर ढली है ,जवानी अभी भी बाकी है।

अभी ना सोचना यूं खत्म ये हो जाएगा,
मेरी यादों का काफिला तुझे रुलायेगा ।
अभी तो दूर बड़ी राह इंतहा की है ,
कलम खुली है, कहानी अभी भी बाकी है ।।

©Deepankur raj #pen
7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

तुम्हारे ख्वाब के दरख्तों से होके जाता है ,
हर इत्मिनान का तुमसे ही गहरा नाता है ।
कौन हो क्या हो किस लिए हो यह मालूम नही,
मगर इतना है दिल तुमसे ही चैन पाता है ।।

©Deepankur raj #khwab

#WalkingInWoods
7783f2ad78cbbad49c97912d1f17faff

Deepankur raj

अधिकार था जिसका सिंहासन , फिर भी वो वन को चला गया।
उसकी किस्मत में था वैभव , पर अपनो से ही छला गया ।।
तुमने कोसा वो भूप बना, पर पति नही बन पाया है । ,
पर उसके दिल पर जो बीती, यह कोई समझ नही पाया है ।।

बस एक झलक देखी सीता , फिर हृदय में उसको स्थान दिया ।
नारी है प्रण का खेल नही, यह धनुष तोड़ कर ज्ञान दिया ।
मर्यादा में रहकर उस सा , कोई प्रेम नही कर पाया है ।
और तुमने जो उसको समझा , वो तो बस उसकी माया है ।

उसके रघुकुल की रीति थी , वचनों सा कुछ भी सगा नही ,
लेकिन ना वचन कोई ऐसा था, जिसने श्री राम को ठगा नही ।।
जीवन में वचनों की खातिर जिसने सर्वस्व लुटाया है ।
उस राम की करता जो निंदा , उसने पत्थर दिल पाया है ।।

तुमने बोला त्यागी सीता, फिर कैसे भला तुम उत्तम हो ,
नारी को देते मान नही ,  तुम कैसे भला पुरुषोत्तम हो ।
लेकिन क्या सोचा है तुमने , उसने भी दर्द उठाया है ।।
सीता को त्याग के उसने , सीता को तुमसे ही बचाया है ।

नारी की रक्षा की खातिर ,अग्नि में उसको धाम दिया ,
और वापिस जब मांगा उसने ,तुमने परीक्षा नाम दिया ।
जिस सीता की खातिर उसने रावण भी मार गिराया है ।
उस सीता को खोकर उसने अपना जीवन भी गँवाया है ।

जितना कुछ उसने सह डाला, क्या तुम भी वो सह पाओगे ।
उसने तो कुछ भी कहा नही ,तुम बिन बोले रह पाओगे ।
अपनो की खातिर जिसने अपना हर सुख चैन लुटाया है ।
तुम ही बोलो ऐसा राजा क्या धरती पर हो पाया है।।

है कौन भला जग में ऐसा , जिसकी खातिर वो लड़ा नही ।
क्या वानर,भिलनी क्या निषाद, किसके है साथ वो खड़ा नही ।।
बिन भेदभाव जीवन जीना उसने ही हमे सिखाया है ।।
इसलिए जो जग में अमर हुआ वो रामराज कहलाया है ।।

कुछ भी बन जाओ तुम लेकिन, रघुवर बनना आसान नही ।
संघर्ष किये बिन यहाँ कोई , कहलाता है भगवान नही ।।
कवियों ने जिसको पूजा है , तुलसी ने जिनको गाया है ।
वो राम ही है जिसने जग में ,पत्थर भी पार लगाया है ।।

©Deepankur raj #₹am
#ram

#NojotoRamleela

#₹am #Ram Ramleela #NojotoRamleela

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile