Nojoto: Largest Storytelling Platform
devashish9283
  • 14Stories
  • 131Followers
  • 182Love
    1.7KViews

Deva shish

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

अगर मोहब्बत नहीं करती हो तो बता दो ना,
क्यों प्यार का झूठा दिखावा करती है,
एक बार बोलो तो सही तुम्हारी जिंदगी से बहुत दूर चले जाए।।

©Deva shish #travelogue
78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

अब तो जीने की इच्छा भी नहीं होती मेरी जान,
क्योंकि तेरे साथ रहने की आदत हो गई थी,
यूं तेरा बिना वजह के  रूठ जाना बहुत तकलीफ देता है मुझे,

©Deva shish
  #woshaam
78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

बहुत दूर चले जाएंगे तुमसे एक दिन
फिर ना कहना की याद नहीं करता मैं तुम्हें
यह वक्त बदल जाएगा और मैं भी बदल जाऊंगा 
मगर याद रखना मैं तुझे बहुत याद आऊंगा।

©Deva shish
  #tumaurmain
78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

plalko ne bahut samjhaya magar ye akh nhi mani , 
din to haskar gujara magar ye rat nhi mani,
bistar ki salvat de rhi thi gavahi gair ki,
hamne karvat badal li magar ye bat nhi mani.

©Deva shish
  #alone
78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

इतना विसवास दिलाया था उसने अपनी मोहब्बत का,
जैसे कभी भुलेगी ही नही,
अब तो उसे तकलीफ भी होने लगी है हमसे बात करने से।।

©Deva shish
  #GarajteBaadal
78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

अब तेरे बिना ऐ जाना कही भी दिल लगता नहीं,
शिकवा नहीं है तुमसे बस अब शुकून मिलता नहीं,
जी करता है तुम्हे बाहों हो इस तरह सिमट लू और कई राते गुजार दू तेरी बाहों में,
मगर ऐ जाना तुम पर अब मेरा जोर चलता नही।।

©Deva shish
  khusi ke pal

khusi ke pal #लव

78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

 एक दिन ऐसा था मेरी जिंदगी में,
वो मेरे सामने ही बैठी थी और उसके नजरे मुझसे 
कुछ छुपा रही थी और चेहरे से उदास लग रही थी 
जब मैंने उससे पूछा की ये उदासी कैसी,
तो वो कुछ देर खामोस रही और लड़खड़ाते हुए बोली betu आप मेरी शादी में जरूर आना,
मैं उस समय उदास हो गया और पूछा कब है शादी 
तो उसने कहा कल ,
तो मैंने पूछा क्या यही कहने आई थी मेरे पास 
तो उसने कहा हम तुमसे नादानी में मोहब्बत करते थे और हमे अब समझ में आ गया की तुम हमारे लायक नही हो,
तब से मैने अपने आपको नालायक समझ लिया।।।

©Deva shish
  #udaasi
78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

(मोहब्बत)

ये वो एहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
हम जब किसी से इस हद तक मोहब्बत करते है जब हम 
उसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाते है।
तब वही इंसान हमारे सर पर तांडव करने लगता है
और वही सक्स एक दिन हमसे आकर 
कहता है , 
अब तुम मुझे भूल जाओ मुझे कोई और मिल गया

©Deva shish
  mohabbat
78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

💔💔
मोहब्बत तो इतनी थी तुमसे की तेरे बिना जीने से अच्छा मर जाना बेहतर समझते थे,
और तुम कहती थी तुम्हे हमसे प्यार नही ।
💔💔

©Deva shish bevafa sanam


#leaf

bevafa sanam #leaf #शायरी

78049790412fa0aa1233b9ab9962572b

Deva shish

बेवफा थी वो मैं फिर भी उसे मनाने चला था,
मैं एक बार फिर से उसे अपने 
दिल की दास्तां सुनाने चला था।
उसे विशवांस नहीं था मेरी बातों पर,
मैं पागल था एक बार फिर उससे मोहब्बत जताने चला था।।

©Deva shish bevafa sanam 

#together
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile