Nojoto: Largest Storytelling Platform
brajkishor3735
  • 217Stories
  • 28Followers
  • 17Love
    318Views

Braj Kishor

  • Popular
  • Latest
  • Video
7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

फलक देता है जिनको एस उनको गम भी होता है।
जहां बजते हैं नगाड़े वहीं मातम भी होता है।

©Braj Kishor
7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

Earlier man used to die, and his soul used to wander.  Now the soul of man is dead and man wanders.

0 Love

7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

पहले आदमी मरता था , और उसकी आत्मा भटकती थी । अब आदमी कि आत्मा मर गई है और आदमी भटकता है।।

0 Love

7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

कभी उनका प्यार तो कभी
 उनका फटकार मिलता है, 
समझ में कुछ नहीं आता 
मेरे प्रति क्यों उनका ऐसा 
व्यवहार निकलता है। 
अब तो बात करने से भी डरता हूं।
 ना जाने कब क्या चिंगारी निकल जाए
 और अनजाने ही मेरे नाम
 दिल दुखाने का फरमान निकल जाए।  #cinemagraph
7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

वक्त भी बड़ा अजीब होता है
 कभी खुशी तो कभी गम देता है।
कुछ मिलते हैं बिछड़ जाते हैं
बिछड़ कर कहां याद कर पाते हैं।
पर कुछ ऐसे अजनबी लोग भी है
अपनों से बढ़कर रिश्ते को निभाते हैं।
माना की  यह दौर है मतलब ओ का
बुनियाद ,जिसकी रेत की ढेर पे टिका है।
टिक ना पाएगा मिट जाएगा रिश्ता ऐसा
वक्त लेता है हिसाब जो स्वार्थ पर मिटा है। काश लोग मिलकर एक दूसरे से जुदा ना होते। 😔😔

काश लोग मिलकर एक दूसरे से जुदा ना होते। 😔😔

0 Love

7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

फूलो की तरह, मुस्कुराते रहिये,
भंवरों की तरह, गुनगुनाते रहिये,
चुप रहने से रिश्ते भी, उदास हो जाते है,
कुछ सुनिये, कुछ अपनी सुनाते रहिये,
भूल जाइये, शिकवे शिकायतों के पल
और छोटी छोटी खुशियों के, मोती लुटाते रहिये॥

0 Love

7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

Can you think , what is your life, 
when your mind is rest position...

0 Love

7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

  न चादर बड़ी कीजिये
न ख्वाहिशें दफन कीजिये,
चार दिन की ज़िन्दगी है,
बस चैन से बसर कीजिये। 
न परेशान किसी को कीजिये। 
न हैरान किसी को कीजिये,
कोई लाख गलत भी बोले,
बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये। 
न रूठा किसी से कीजिये,
न झूठा वादा किसी से कीजिये,
कुछ फुरसत के पल निकालिये,
कभी खुद से भी मिला कीजिये।

0 Love

7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

जितने अपने थे सब पराय थे,
 हमने हवा को गले लगाए थे ।
है तेरा कर्ज मेरी आंखों पर ,
अपनों ने सपने बहुत दिखाएं थे।

0 Love

7836072a94fd2b2a3bd3a0c9eaec34b6

Braj Kishor

दूधमूहे बच्चे को , दाई के पास रखकर जॉब पर जाने वाली माँ को ,दाई ने पूछा कुछ रह तो नहीं गया।  पर्स, चाबी सब ले लिया,मां कैसे हाँ कहे ? पैसे के पीछे भागते-भागते सब कुछ पाने की ख्वाहिश में वो जिसके लिए सब कर रही है, वही रह गया है !
दुल्हन बिदा होते ही मैरिज हॉल खाली करते हुए ,बुआ ने पूछा भैया,कुछ रह तो नहीं गया?बाप चेक करने गया, तो दुल्हन के रूम में ,
 कुछ फूल सूखे पड़े थे।सब कुछ तो पीछे रह गया.
 21 साल ,नाम लेकर जिसको आवाज देता था, लाड़ से,
 वो नाम पीछे रह गया। भैया, देखा  कुछ पीछे रह तो नहीं गया ?बुआ के इस सवाल पर आँखों में आये आँसू छुपाता बाप जुबाँ से तो नहीं बोला, पर दिल में एक ही आवाज थी 
 सब कुछ तो यहीं रह गया .!
तमन्नाओं के साथ बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था,
वह पढ़कर वहीं सैटल हो गया.पौत्र जन्म पर बमुश्किल 
 3 माह का वीजा  था,और चलते वक्त बेटे ने प्रश्न किया  सब कुछ चेक कर लिया,कुछ रह तो नहीं गया क्या जवाब देते, कि अब अब छूटने को बचा ही क्या है ..!

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile