Nojoto: Largest Storytelling Platform
akshaybansal9260
  • 13Stories
  • 47Followers
  • 83Love
    54Views

Akshay Bansal

Law student👨🏻‍⚖️ Poetry Lover😍 Writer ✍️✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

कसूर खुदा का नहीं कसूर मेरा ही होगा
खुदा गलत नहीं ईमान मेरा गलत होगा
क्यों बिछड़ जाते है दो चाहने वाले रास्ते में ही 
लगता है खूबसूरत मंज़िल की ओर जाना होगा

मैं तेरी रजा मान कर खुश हो लेता हूं
चुपके से तकीए में सिर रख रो लेता हूं
कभी कभी टूट जाता हू रास्ते में ही
फिर मंज़िल को सोच कर आंखे पोंछ लेता हूं

तुम्हारे मिलने से लगा मंज़िल तक सहारा हो
जो दरिया को समेटे तुम एक ऐसा किनारा हो
कई कदम चल चुका हू मंज़िल को पाने को
जो रास्ता मंज़िल को जाए ऐसा नज़ारा हो

खुदा अब दुख दे या सुख दे मैं खुश हूं
तू मेरी बात माने या ना माने मैं खुश हूं
इतनी खूबसरत मंज़िल सजा रखी है तूने 
मैं जितना सोचू उससे कहीं आगे सोचता है तू 

:- अक्षय बंसल #Moon
785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

हमारी पहली मुलाकात थी
वो चांदनी काली रात थी
जानते तो नहीं थे एक दूसरे को
जानने को बस दो ही बात थी

फिर चांद की रोशनी में तेरा दीदार किया
मानो दिल ने धड़कन को इनकार किया
कितनी खूबसूरत है तू ए हुरे जन्नत
और मैंने उसे समय तुझे प्यार किया

मुझे याद है जब तू साथ चला था
चलते चलते मेरा हाथ थाम लिया था
तेरा शर्मा कर इनकार करना याद है
और मैंने उसी समय तुझे प्यार किया था

मैं अपने प्यार को लिख कर सुरूर हू
तू माने या ना माने मैं आज मजबूर हू
बेइंतेहा प्यार करते है एक दूसरे को
आज भी प्यार ना पाकर मैं तुझे दूर हू

अब लिख कर खो जाना है हर इशारे में
कभी तो मिलेगा दरिया आकर किनारे में
तू भी मजबूर है में खूब समझता हूं
मुझे लिखना है बस तेरे बारे में

:- अक्षय बंसल

785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

माँ का आँचल लफ़्ज़ों में बयां ना हो उसका प्यार
तेरे आंचल में हर तूफ़ान ठंडा है

कुछ लिखने बैठा था उस सक्ष के लिए
जो दिन भर काम करे और जिए मेरे लिए
अब प्यार को लफ़्ज़ों में पिरोने निकला हूं
कहीं स्याही ही ना ख़तम हो जाए लिखते हुए

तूने प्यार का असली मकसद सिखाया है
हर अच्छे बुरे कर्म में फर्क समझाया है
चाहे कितने भी बेगाने हो जाए अपने
तूने हर रिश्ते हो अच्छा बताया है

तेरे लिए कही लफूजो की कमी ना हो जाए 
मेरी वजह से तेरी आंखो में नमी ना हो जाए
तू हर रोज दुआ मांगती है मेरी खुशी की
मेरी दुआ में तेरे सारे दु:ख अब मेरे हो जाए

मुझे प्यार भी बहुत करती हो
मेरी शैतानी पर तेरे हाथ में डंडा है
लफ़्ज़ों में बयां ना हो उसका प्यार
तेरे आंचल में हर तूफ़ान ठंडा है

:- अक्षय बंसल
 #maa #Happy #mothers #day
785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

आज फिर तुम नहीं आए
तुम्हारी यादों का वहीं बसेरा है

मैं खुदा से रोज दुआ मांगता हूं
हर पल तुझे अपना जनता हू
पल पल से ही मेरा नया सवेरा है
आज फिर तुम नहीं आए
तुम्हारी यादों का वहीं बसेरा है

खुश हूं क्योंकि तुम मेरा प्यार हो
मेरे दिल और दिमाग का खुमार हो
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी में अंधेरा है
आज फिर तुम नहीं आए
तुम्हारी यादों का वहीं बसेरा है

हर लम्हे दरवाजे पर नज़र रहती है
तेरे लिए लिखी हर नज़म रहती है
जो तेरे लिए आए वो हर सांस मेरा है
आज फिर तुम नहीं आए
तुम्हारी यादों का वहीं बसेरा है

:- अक्षय बंसल #Yaad
785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

जान है या दिल है वो
जो भी हो बस मेरी अपनी है वो

मैं बहुत ही नादान हू उसके आगे
कुछ खास जोड़ लिए है हमने धागे
हर बात में मेरा नाम दोहराती है वो
जान है या दिल है वो
जो भी हो बस मेरी अपनी है वो

मैं खामोश हू दूरी जो आ जाती है
नाराज़ हुए क्योंकि दूरी वही बढ़ती है
फिर बार बार मुझे समझती है वो
जान है या दिल है वो
जो भी हो बस मेरी अपनी है वो

मेरा दिल उसे एक पल भी दूर देख नहीं सकता
मेरा दिमाग कोई और पैंतरा खेल नहीं सकता
हर बात को बड़ी आसानी से कह जाती है वो
जान है या दिल है वो
जो भी हो बस मेरी अपनी है वो

अपनापन है उसके पास होने से
डर लगता है एक पल भी उसे खोने से
अक्षय जो भी है उसका आभारी है वो
जान है या दिल है वो
जो भी हो बस मेरी अपनी है वो

:- अक्षय बांसल #my_happiness
785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

आज अकेला बैठा एक सोच में डूबा हूं
नशा उसकी सादगी का है या उसके प्यार में हूं

चलो मान लेता हूं सादगी का नशा है
उसे देखने की यही वजह है
लाखो का दाव खेल जाऊ उसकी हर अदा पर
उसके नशे में रहने का अलग मजा है

फिर प्यार में हुए तो बच नहीं सकता
दिल में लाख छूपालू छुपाए नहीं छुप सकता
इश्क़ मोहब्बत प्यार तो मेहज शब्द है जी
असली मतलब तो उसे करने वाला ही बता सकता

अब आखिर में सोच लिया है 
प्यार हो या ना हो हम उनपे मरते है
सादगी का नशा है तो उम्र भर यूं ही रहे
प्यार हुआ तो वो तो कल भी करते थे आज भी करते है

:- अक्षय बांसल
785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

ਲਿਖਣ ਦਾ ਤਾਂ ਸ਼ੋਂਕ ਨਹੀਂ ਸੀ
ਇਕ ਵਜ੍ਹਾ ਸੀ ਤੂੰ ਲਿਖਣ ਦੀ

ਰੱਬ ਮਨ ਲਿਆ ਸੀ ਤੈਨੂੰ
ਇਕ ਤਰਫਾ ਜੌ ਪਿਆਰ ਸੀ
ਹਰ ਸ਼ਾਇਰੀ ਤੇਰੇ ਤੇ ਲਿਖਾ 
ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਲੁਟਾਉਣ ਨੂੰ ਤਿਆਰ ਸੀ

ਅੱਜ ਗੱਲ ਕੁਝ ਹੋਏ ਨੀ ਸੀ
ਪਰ ਕਦੇ ਨਾ ਬੁਲੋਨ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਕਰ ਲਿਆ
ਮੈਂ ਲਿਖਣਾ ਤਾਂ ਨਹੀਂ ਚੋਂਦਾ ਸੀ
ਪਰ ਅੱਜ ਕਲਮ ਨੇ ਫੇਰ ਗੁਲਾਮ ਕਰ ਲਿਆ

ਹੁਣ ਵਾਪਸ ਨਹੀਂ ਜਾਊਗਾ
ਪਰ ਯਾਦਾਂ ਓਹਦੀ ਸਮੇਟ ਲਈ
ਓਹ ਜਾਣਾ ਚੋਂਦੀ ਚਲੀ ਜਾਵੇ
ਅੱਜ ਕਲਮ ਓਹਦੇ ਲਏ ਰੁੱਕ ਲਈ

:- ਅਕਸ਼ੇ ਬਾਂਸਲ #Life
785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

पहला प्यार था तू मेरा ,
हर कहा माना था तेरा,
आज पास मेरे दिया तेरा अश्क है,
क्या इसी दर्द को तू कहता इश्क़ है।

तुझे प्यार करने के सिवा और क्या किया था?
तेरा हाथ थामकर कोई और सपना क्या जिया था?
कोई बात नहीं सब भूल जाने को दिल कहता है,
प्यार था, है और हमेशा रहेगा ये अक्षय कहता है।
:- अक्षय बांसल #Love #Broken
785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

हर खता करने वाले को सजा नहीं मिली
हर प्यार करने वाले को वफ़ा नहीं मिली
हमने प्यार किया और दिल दे बैठे थे
टूटा ऐसे मेरा दिल कोई दवा नहीं मिली

अक्षय बांसल #Broken #Heart #Love #hurt
785653d1549f730199f40137f735ebf1

Akshay Bansal

Alone  अभी चलना सीखा ही था कि दौड़ने को खड़ा हो गया 
जो छोटे परिंदो में बसता था आज वो सपना बड़ा हो गया
घायल इस कदर कर लिया है खुदको ऐ जिंदगी मैंने
जो प्रवाह थी कल तक आज वो चिकना घड़ा हो गया

:अक्षय बांसल #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile