Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2593667047
  • 27Stories
  • 58Followers
  • 206Love
    372Views

मोनिका "मासूम"

फ़क़त एक रास्ता है और मैं हूँ सफ़र दिन रात का है और मैं हूँ

  • Popular
  • Latest
  • Video
78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"

78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"

मेरे वजूद की रंगत बदल गया है कोई/ मोनिका मासूम

मेरे वजूद की रंगत बदल गया है कोई/ मोनिका मासूम #शायरी

78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"

हमारे ही ख्वाब की बातें
मोनिका मासूम

हमारे ही ख्वाब की बातें मोनिका मासूम #शायरी

78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"

#ghazalDr Imran Hassan Barbhuiya Neeraj Mishra Suman Zaniyan Bittuda सुरेन्द्र कुमार शर्मा

#ghazalDr Imran Hassan Barbhuiya Neeraj Mishra Suman Zaniyan Bittuda सुरेन्द्र कुमार शर्मा #कविता

78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"












पंचर हुई, पैबंद एक पक्का लगा लिया
चमका लिया बोनट नया चक्का लगा लिया
जीवन की गाड़ी को कभी होने न दिया जाम
खींचा गया कहीं, कभी धक्का लगा लिया

©मोनिका "मासूम"
78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"

परिंदें ख्वाबों के

परिंदें ख्वाबों के #शायरी

78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"

झिलमिलाते चांद तारों का इशारा देखकर
चल दिया पूरब से सूरज यह नज़ारा देख कर

वक़त ए मुश्क़िल हो तो खुद को बेसहारा देखकर
ए सफ़ीनों डूब मत जाना किनारा देखकर

आगया गर्दिश में और खुद टूट कर बिखरा है वो
मांगते हम क्या भला टूटा सितारा देखकर

नफरतों की आग ने झुलसा दिया सारा चमन 
दिल की बस्ती ख़ाक होती है  शरारा देखकर

झुक गया,  धरती की जानिब जब गरूर ए आस्मां 
खोल दीं धरती ने बाहें जल की धारा देखकर

 सब किताबें ,कॉपियां बारिश में गीली हो गईं
खुश हुआ "मासूम" बच्चा यह ख़सारा देखकर

78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"

#WorldEnvironmentDay पत्थरों का नगर हम बसाने लगे
आरियां जंगलों पे चलाने लगे

मुस्कुराते ग़ुलों से हँसी छीनकर
काग़जी फूल से घर सजाने लगे

गोद में लेके जिसने  झुलाया हमें
तोड़ कर दिल उसी का  सताने लगे

आज तहज़ीब की हम जड़ें खोद कर
शाख़ इन्सानियत की हिलाने लगे

आग में झोंक कर खुद को "मासूम " अब
ख्वाब जन्नत का आँखों में लाने लगे

मोनिका मासूम #WorldEnvironmentDay
78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"

जब चाहा जी तब बदल गया
थोङा सा नहीं सब बदल गया

ढब बदला तूने जीने का
अब कहता है रब बदल गया

खुदगर्ज़ हुआ आदम तेरे 
जीवन का मतलब बदल गया

है याद तुझे या भूल चुका
तू कितनी मरतब बदल गया

"मासूम" मेरे हाथों से कब
तेरे हाथों सब बदल गया

कुदरत कैसे ना बदले अब
जब तेरा करतब बदल गया
📝

78910d22cf626d35a99e6d29142dbaa7

मोनिका "मासूम"

अच्छे वो इन्सान बहुत हैं
लेकिन बेईमान बहुत हैं
वक्त पड़ा तो छोङ गये वो
जिन पे किए एह सान बहुत हैं
मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे में
कैद खुदा भगवान बहुत हैं
घूम रहे आज़ाद सड़क पर
इंसानी शैतान बहुत हैं
दिल ये कब्रिस्तान हुआ अब
दफ्न यहाँ अरमान बहुत हैं
देख बदलते रंग अपनों के
सच में हम हैरान बहुत हैं
औरत से है घर ये रोशन
जान के सब अन्जान बहुत हैं
शातिर है "मासूम" ये दुनिया
इक हम ही नादान बहुत हैं

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile