Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunilkumarmaurya6950
  • 356Stories
  • 353Followers
  • 6.1KLove
    2.8LacViews

Sunil Kumar Maurya Bekhud

please subscribe my u tube channel https://youtube.com/@BekhudkeAlfaaz?feature=shared

facebook.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White तारे गिन गिन रातें कटती
दिन कटतें यादों में
नेत्र बरसते जैसे बादल
सावन में भादों में

व्यक्त नहीं कर सकता कोई
उसका दुःख शब्दोंं में
बांध नहीं सकता है कोई
भावों को छंदों में

विरह व्यथा में जो डूबा है
उसकी अलग है दुनिया
नहीं निगाहें थकती उसकी
खाक छानकर गलियाँ

बेखुद प्रिय से आस मिलन की
सपनों में कोई है
टूट गए है सपने जब तो
फुट फुट रोई है

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #sad_shayari
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

रहे ज्ञान फ्गहज्ज् दीन

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #गुल
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White 
होते नहीं समाप्त
प्रतिक्षा के क्षण
यदि तोड़ दे कोई
अपना ही प्रण

कोशता है मन
आने वाले का
डर सता रहा
है उजाले का

शायद नसीब न हो
मिलन का सुख
कब तक रहेगा
वो हमसे विमुख

उधेड़बुन मे ही
लगा है मन
की सहसा को गई
बेखुद मिलन

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #Emotional_Shayari
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White मुस्कराना भी बहुत बड़ी कला है
इससे हो जाता इंसान का भला है

लबों से दिल बयाँ करता हालत
किसी ने प्यार लुटाया है कि छला है

तमाम गम छिप जातें हैं इसके पीछे
न आता कोई जिंदगी में जलजला है

किसी का चैन चुराये करके घायल
उसका कहना ये बहुत बड़ी बला है

रुख की रौनक है बेखुद मुश्कराते लब
फिर भी कहते हैं लोग ये बड़ी बला है

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #Smile
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

शानदार आगाज
मगर दर्दनाक अंत
नश्वर है मानव
कहते हैं संत

कोई सीमा नही
होती है उत्थान की
सुखमय सम्मान की
दुखमय अपमान की

कोई सीमा नहीं
होती है पतन की
अगर सीमा है
तो बस कफन की

असीमित सुख है
असीमित दुख हैं
बेखुद  इंसान इक
चलायमान बुत है

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #sad_quotes
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White तन्हाई की डगर ये होती बहुत कठिन
कटती नहीं है रातें कटते नहीं हैं दिन

चलना न चाहता है कोई भी राहगीर
राही हैं इसके जो भी तारे रहें हैं गिन

चेहरा है मुश्कराता पर दिल है गमजदा
अपनी ही जिंदगी से आने लगी है घिन

बेखुद जफ़ा का मारा होता है बेसहारा
दिल की हसरतें जो पड़ने लगी मलिन

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #sad_quotes
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White डूब जाती है नाव
गर पतवार न हो
पतवार भी बेकार
गर खेवनहार न हो

अगर यकीन नहीं है
किसी नाविक पर
उसकी किस्ती पर
कभी सवार न हो

सुराख ढूढ़ता है जल
उसे डुबाने के लिए
डूब सकते हैं हम
जो खबरदार न हो

तूफानी मौसम में
हम सैर पर निकलें
जिंदगी से गर बेख़ुद
हमें प्यार न हो

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #sad_shayari
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White सत्य का सूरज न डरता
झूठ के बादलों से
कर्मयोगी डिगता नहीं
है कभी मुश्किलों से

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #sunset_time
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White जिंदगी की गाड़ी जब
फंस जाती है कहीं
उसे जरूरत पड़ती है
किसी मदद की वहीं

मदद अगर कोई कर देता
बन जाता भगवान्
मगर वो किस्मत वाला है
जिसको मिलती सही

सही मदद गर ना पाती तो
फिर गाड़ी फंस जाती
अगर हार कर बैठ गए तो
आगे बढ़ती नहीं

कोशिश करता हर कोई
हर मुश्किल टल जाए
रब को करें शुक्रिया बेख़ुद
गर गाड़ी चल रही

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #car
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White कोई स्वामी बनकर खुश है
कोई स्वामीभक्त
कोई दया दिखाता है तो
कोई है आसक्त

नहीं खून का रिश्ता कोई
फिर भी बहुत है प्रेम
कठिन परीक्षा होती हैं जब
अर्पण करता करता रक्त

अहसानो का अदला बदली
होती इनके बीच
बाकी रिश्ते रिश्ते रोज टूटते
जुड़ते किसी भी वक्त

युगों युगों से इनके किस्से
गाता है इतिहास
इनका सूरज बेख़ुद उगकर
कभी न होता अस्त

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #Animals
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile