Nojoto: Largest Storytelling Platform
ujalatripathi1802
  • 91Stories
  • 284Followers
  • 1.2KLove
    3.3KViews

Ujala Tripathi

meri diary meri kalam se

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

कॉलेज के पहले दिन से मिली एक प्यारी सी दुसमन !! 
दुसमन और प्यारी जी हाँ !! वही जो हमारे क्लास की गोल्ड मेडलिस्ट बनी !! आँखो से गुस्सा लेती जो थोड़ा !! पर याद बहुत आती है !! दोस्ती से ज्यादा हमे मेरी ये दुसमन भाती हैं !! 
तो जन्म दिन मुबारक हो ,,, तुम्हारी ज़िन्दगी के हर लम्हे यादगार बन जाये !!

©Ujala Tripathi #sristi Bose 
happy birthday dear 
God bless you ...


#we

#sristi Bose happy birthday dear God bless you ... #we #शायरी

7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

एक प्यारी सी कली  खिली 
देखो तो उसकी नयी दुनिया मिली , 
होठो पे हमेशा प्यारी सी मुस्कान 
है यही उसकी पहचान  !! 
प्रतिपल  हो रही वो थोडी बड़ी 
है वो पूरे घर  की लाडली !! 
अनन्या जैसे उसका नाम , 
सबसे अलग सबसे विशेश 
उसका काम 
ऐसी अनोखी है वो 
मिले हर जग की ख़ुशी 
एक बुआ की चाह इतनी !!

©Ujala Tripathi anannya birthday 

#Ray

anannya birthday #Ray #ज़िन्दगी

7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

हर  गली मे एक शोंर है 
हम सोच रहे ये विजय की ओर है !! 
पर अब दिल इतना बच्चा भी नहीं 
कि रावण जलने को ही सच्चाई की जीत
मान ले !! क्योकी हम खुद एक बूरी आदत 
को  जला नहीं पा रहे !! तो किस को जला 
रहे बस एक पुतले को !! बस हम झूठी ख़ुशी 
मना रहे !! क्योकी  बुराई को तो हम नहीं जला 
पा रहे ... बुराई को जला पना कागज को जलाने 
ज़ितना असान नहीं है 
चालिये जो भी हो विजय दसमी की हार्दिक शुभकामनाये !!

©Ujala Tripathi #Dussehra
7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

भाई 

भाई बहन के रिश्ते मे तकरार न हो ये हो ही नही सकता !
भाई बहन मे कितनी भी तकरार हो कितनी भी दूरी हो पर आपस मे विश्वास न हो ये हो ही नही सकता !!

©Ujala Tripathi bhai dooj

#adventure
7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

क्यो ऐसा होता हैं जैसा हमने सोचा था वैसा नही होता !! 
ऐसा पहली बार नही हुआ पर  फिर भी ज़िन्दगी से उम्मीदे कहाँ खत्म होती हैं ! जैसे किसी से सालो बाद मिलने की ख़ुशी ! मै अपनी सबसे अच्छी दोस्त से फिर मिलूँगी ! ऐसी कितनी चीजे जो चाह कर नही हो पायी और दोष वक्त पे लग गया ! इस बार भी भाई ने बोला उजाला कोई नही हम फिर कभी मिल लेगे !! तो कब वाला सवाल मेरे अन्दर  ही था , पर इसका जवाव ही न हो उसके पास ! ऐसा ही हारिद्वार मे भी हुआ  ज़हा मै घर जाने की तैयारी  कर चुकी थे पर जो हुआ रास्ते  मे वो न  भूलने वाला द्रस्य था  घर जाना और आगे का सारा सोचा आँखो के सामने से गायब हो गया  पर  ऐसे मे उम्मीदे अब भी कायम हैं  !! सपने देखे हैं तो पूरे करने की ज़िम्मेदारी हमे ही लेनी हैं !!

©Ujala Tripathi jo hua wo bhut bura tha ...per kisi bade se acche ki ummed khatm toh nahi ho sakti
#Thoughts

jo hua wo bhut bura tha ...per kisi bade se acche ki ummed khatm toh nahi ho sakti Thoughts #विचार

7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

मेरा हौसला  टूटता हैं तो मुझे कुछ चहरे याद आते हैं ! माँ पापा की आँखो की हर उम्मीद , हम बहनो का अतुलनीय प्यार ! 
कुछ ऐसे चहरे जिनको मैने पढा सचिन , सौरव याद हैं 
मनोज मुतांशिर याद हैं य़ा फिर वो वीर जिनकी वजह से हम आजाद हैं  ये एक सच्चाई हैं ज़िन्दगी की ! 
ज़हा बूराई के साथ अच्चाई भी हैं ज़रूरत हैं आंखे खोलने की !!  शहर कोई भी हो मुझे अच्छे और बुरे लोग मिले ! बुरे लोगो को उनके हाल पे  छोड़ दिया , अच्छे अपने आप ज़िन्दगी का हिस्सा बनते गए !!  मेरी काहानी की किताब मे एक ऐसे किरदार चले गए जो कभी राह दिखाते , समझाते  मै कभी कमजोर न पडू ये भी बताते !!

©Ujala Tripathi # motivational

#Moon

# motivational #Moon #प्रेरक

7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

घर का हर कोना ज़हा अपना होता हैं ,
वहां बाहर एक कमरे के कई हिस्सो मे 
अपना हिस्सा आप खुद ही होते हो !! 
जहाँ घर हर चीज मे स्वाद होता हैं 
वही बाहर बेस्वाद  मे भी 
ज़िन्दगी दूढनी पड़ती हैं 
हमारा दिल ही जानता हैं 
बाहर की आजादी से अच्छी 
घर की कैद हैं !!घर का हर कोना ज़हा अपना होता हैं ,
वहां बाहर एक कमरे के कई हिस्सो मे 
अपना हिस्सा आप खुद ही होते हो !! 
जहाँ घर हर चीज मे स्वाद होता हैं 
वही बाहर बेस्वाद  मे भी 
ज़िन्दगी दूढनी पड़ती हैं 
हमारा दिल ही जानता हैं 
बाहर की आजादी से अच्छी 
घर की कैद हैं !!

©Ujala Tripathi #ghar ki diware 
# bahar ki duniya

#BookLife

#ghar ki diware # bahar ki duniya #BookLife #विचार

7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

वैसे किरदार बहुत हैं कहानी मे मेरी  , 
जो सिखाते रहे मुझको राह नयी 
बताने वाले भी मिले हैं क्या हैं सही 
लोगो से भरी  भीड़ मे ,
एक किरदार  ऐसा   , जो गुरु भी थे 
भाई भी हैं  पर  क्या  सीख उन्होने दी 
सफलता पाने का सूत्र  शिर्फ महेनत हैं 
बोलने की नही होनी चाहिए बहुत आदत भी 
लोग क्या  बोलते हैं तुम्हे  
वो एक तराजू मे तौलते तुम्हे 
पर तुम खुद को जान जाओ 
संघर्ष से मत  घबराओ ! 
पहचान  लो राह तुम उसी पे चलते जाओ !! 
विश्वाश रखो यही होगा एक दिन सब सही !! 

मेरी ज़िन्दगी मे ये शब्द  एक ऐसे किरदार के हैं , जो मेरी ज़िन्दगी मेरी गुरु की भुमिका निभाते हैं !!  सवालो के हल मुझे उनसे मिल ज़ाते हैं !!  आपके जन्म दिन मे एक हैं दुआ  , खुश रहो आप हमेशा  , सफलता  पग चुमे और आप हर ख़ुशी के साथ झुमे   

जन्म दिन मुबारक हो ब्रिज सर  !!

©Ujala Tripathi brij mohan mishra

#Life

brij mohan mishra Life #ज़िन्दगी

7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

आंसू भी सम्मानित होगे  एक बेहद अच्छे कवि की ये कविता आप ने पढी होगी!   तो मेरी पुस्तक " आंसू ज्जबातो का बिखरना "!! कई बार भाव  मिल ज़ाते सार भी बस  शब्द  अलग हो ज़ाते हैं !! मैने अपनी किताब लिखते समय ये रचना भी पढी नही आज पढी !

©Ujala Tripathi # sangrsh hi saflta hai

#bestfriends

# sangrsh hi saflta hai #bestfriends #विचार

7902281292f96c7ad0ffaa73ddfd915f

Ujala Tripathi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile