Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivampachauri8052
  • 57Stories
  • 154Followers
  • 294Love
    0Views

Shivam Pachauri

☆ Freelancer writter-Theorist-journalist ☆ सद्रक्षणाय खलनिग्रहणाय

  • Popular
  • Latest
  • Video
7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

क्या मेरी आन ... क्या मेरा स्वाभिमान
कैसे काेई जाना हाेगा  .... ?

तुम ताे मस्त थे अपनी दुनिया में
तुमने कहॉ हमें पहचाना हाेगा ....?

तू समनदर की बेबाक लहर सा
मैं बहता निर्मल जल सा

पता नहीं था मुझे इतनी भीड़ में भी
तन्हा हाेकर कहीं जाना हाेगा

तेरे ताे शायद थमें है पैर अब भी वहीं
हमें जरूर उखड़ जाना हाेगा

कभी था आशियाना हमारा
तेरे हाथाें की पतवार पर

यूं हुये बरबाद कि .....
शायद ही हमारा बता पाना हाेगा

चलते है तुझसे दूर क्या पता
शायद तेरे मिलन में दूसरा जमाना हाेगा 😊😊😊

😊😊😊

7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

तेरी यादाें से इतनी भरी है

मेरे दिल की तिजाेरी

काेई काेहिनूर क्या जान भी दे

तब भी साैदा ना करूं .....

7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

दुनिया की महफिल में

किसी के हाथ नमक ताे...

किसी के हाथ मरहम.....

तलाश रहे सब के सब मेरे ज़ख्म

---शिवम्

7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

उसने पता दिया
माेहब्बत का इजहार किया
बदला लेना चाहा
खुद बदल गये
जाने वाे किधर गये

जिंदगी एक फब्बारा है
किसने बुलाया
किसका हाल सुनाया
किसने कहा
किसने चाहा

उसकाे बताया
सपना सज़ाया
बुनाई कराई और उधर गये
सपने ही ताे थे
सपनाें का क्या टूट गए !!

---शिवम्

7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

किसी के साथ किये वादे अधूरे रह गये
हमारा पता नहीं वाे भी जाने किधर गये

फिर भी खुश हूं अपनी दुनिया से
रहे वाे हमेशा खुश हमें जाे छाेड़ गये

रहे झूठे वाे भी रहे झूठे वादे भी
क्या पूरा है अधूरा रहा #शिवम् भी

किस्मत की तहरीर पर फैसला हाे जायेगा
हूँ अकेला किसी दिन कारवां खड़ा हाे जायेगा ...!!
7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

जाे जग में पागल से दिखते है
वाे शायद सब लाेंगाे से भले है

जाे जी नहीं सकते माेहब्बत में
वाे बेशक पहले से ही मरे है

---शिवम् पचाैरी

7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

मुझे रब से मिला दे यार
करना है उसका दीदार

जानूं ताे सही आजकल
कैसा है उसका हाल

रहता है बेफिकर या फिकर में
इंसान बदल गया उसकी डगर में

जगत में जैसा है उसका नाम
वैसा ही करता है वाे सारे काम

खुदा से फिर मिलना है इस बार
मैं वाे नहीं जाे मिला पिछली बार

मिलकर प्रभू से बतियाऊंगा
इंसानी करतूताें काे बताऊंगा


---शिवम् पचाैरी

7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

सर जमीन पर हर काेई
राजा है काेई है रानी,

चाहे प्रकाशित ना हाे
लेकिन है सबकी कहानी,

काेई चाहे कुछ दिखाये
ना दिखाये हमकाे,

किसी के यहॉ सुख नये है
ताे किसी की है पीर पुरानी


---शिवम् पचाैरी

7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

उसने हमारी ऐसी इनायत कर रखी है
माेहब्बत अपने हाेठाें में दबा रखी है
हम कैसे बयां कर दे उसकाे कि ....
अपनी जान भी हथेली में दबा रखी है

---शिवम् ❤❤❤

❤❤❤

7976643c36c6af8a340fb9562b21f659

Shivam Pachauri

भूखे भेड़ियाें काे माला जपते देखा है
सांझ ढ़लते ही अस्मत लूटते देखा है
कभी हुआ करते थे तड़ीपार
आज बेटी बचाओ अभियान में देखा है


---शिवम् पचाैरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile