Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शिवम् Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शिवम् Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशिवम् meaning in hindi, सत्यम् शिवम् सुन्दरम् का अर्थ, शिवम् का अर्थ, शिवम् का राशिफल, शिवम् मीनिंग इन हिंदी,

  • 31 Followers
  • 169 Stories

Dharm hit

kavyanaa (काव्यप्रेम)

मै और मेरी तनहाई के सिवाय
 
मेरे दिल में बस वो  एक ही ,
नाम है ॐ नमः शिवाय🙏🏽

©kavyana mahara #lonely #शिवम्  #सshivbhakt

Rudra Sharma

बचपन में सुना था कि गर्मी ऊन में होती हैं।।
स्कूल में पता चला गर्मी जून में होती हैं।।
घर पे पापा ने बताया कि गर्मी खून में होती हैं।।
ज़िंदगी में बहुत धक्के खाए तब जाकर पता चला कि, 
गर्मी ना तो खून में, नही जून में और नही ऊन में होती है,
 गर्मी तो नोटो  के जूनून में होती हैं।
#शिवम् शर्मा #

©Rudra Sharma #rdxrudra #RDXRPS 

#Soul

_Ananta_khatri_

SHIVA


यू तो अब मेरा रहा नहीं हाथों की लकीरों पे Vishwas
पर तुझसे AAJ भी जुड़ी है हर आस 
 इच्छा पूरी करना या ना करना
 तो है Marji  तेरी
पर रखना याद बाबा,
 एक, तेरे ही हवाले है Zindagi मेरी
माना लाखों है मुझमें कमीं
पर Dil विच कोई खोट नहीं
और जुबान पे चलता मेरा कोई जोर नहीं
एक तेरे सिवा, हे शिवा
 मेरा कोई और नहीं  ❤️🔱

©Princy khatri #satyam #Shivam #Sunadaram #सत्यम #शिवम् #सुंदरम 🔱🔱🔱
❤️❤️❤️

#Shiva

Tara Chandra

ॐ नमः शिवाय मैं.... तुझसे दूर नहीं,

तू ही अपने पास नहीं।




✍️....

©Tara Chandra Kandpal #शिवम्

pankaj mishra

शिव आरंभ ,शिव अवसान
शिव से ही जीवन - प्राण 
भोले नाथ ,करो कल्याण
तुम से ही मेरी  आस 
हे जगदेव, हे महादेव
चारणों में तेरा दास
शिव आरम्भ, शिव अवसान..

©pankaj mishra #शिवम्

Shivam Agrahari

कितने दिन तेरे लौटने के आस में गुज़ार दिया,याद नहीं तुझे फिर गले लगाउ, प्यार करु, और खो जाऊ जा मेरी ये जात नहीं तेरी याद में आँखे सैलाब न हुई हो, ऐसी कोई रात नहीं तुझे फिर फ़ोन करू और सारे सितम भूल जाऊ जा तुझमे अब वो बात नहीं

read more
कितने दिन तेरे लौटने के आस में गुज़ार दिया,याद नहीं
तुझे फिर गले लगाउ, प्यार करु, और खो जाऊ
जा मेरी ये जात नहीं

तेरी याद में आँखे सैलाब न हुई हो, ऐसी कोई रात नहीं
तुझे फिर फ़ोन करू और सारे सितम भूल जाऊ
जा तुझमे अब वो बात नहीं

तेरे जाने से मैं टूट गया, पर मेरे जज्बात नहीं
तुझे फिर मनाऊ, माथा चुमू, तेरे आगे गिड़गिड़ाऊ
जा तेरी ये औकात नहीं कितने दिन तेरे लौटने के आस में गुज़ार दिया,याद नहीं
तुझे फिर गले लगाउ, प्यार करु, और खो जाऊ
जा मेरी ये जात नहीं

तेरी याद में आँखे सैलाब न हुई हो, ऐसी कोई रात नहीं
तुझे फिर फ़ोन करू और सारे सितम भूल जाऊ
जा तुझमे अब वो बात नहीं

Shivam Agrahari

मोहब्बत सिखाया था हमने दिल को दुखाया था तुमने अबके जो बिछडे हो तो लौटना मत दूरी भी बढ़ाया था तुमने . #shivamagrahari #शिवम् #writingoftales #lovebarfiladdu #hindiquotes #hindishayari #urdupoetry

read more
मोहब्बत सिखाया था हमने
दिल को दुखाया था तुमने

अबके जो बिछडे हो तो लौटना मत
दूरी भी बढ़ाया था तुमने मोहब्बत सिखाया था हमने
दिल को दुखाया था तुमने

अबके जो बिछडे हो तो लौटना मत
दूरी भी बढ़ाया था तुमने
.
#shivamagrahari #शिवम् #writingoftales #lovebarfiladdu #hindiquotes #hindishayari #urdupoetry

Shivam Agrahari

तुम्हारे पीछे रहता था बच्चो सा मै, मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया। तुम्हे दुनिया की हर ख़ुशी देनी चाही, मेरे ताल्लुकात तुमने गमों से जोड़ दिया। सड़क पार कराने के बाद भी तुम्हारा हाथ थामे रखा, और तुमने हमें ज़िन्दगी गुजारने के लिए तन्हा छोड़ दिया।

read more
तुम्हारे  पीछे  रहता  था  बच्चो  सा  मै,
मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया।

तुम्हे  दुनिया  की  हर  ख़ुशी  देनी  चाही,
मेरे ताल्लुकात तुमने गमों से जोड़ दिया।

सड़क  पार  कराने  के  बाद भी  तुम्हारा  हाथ थामे रखा,
और तुमने हमें ज़िन्दगी गुजारने के लिए तन्हा छोड़ दिया।

मेरी  आवाज़  धीमा  होने  पर  परेशान  होने  वाले,
ये दिल था मेरा, तुमने शीशा समझ के तोड़ दिया।

प्यार  की  राहों  में  दोनों  साथ  चले  थे,
मंजिल के पास पहुँचकर तुमने रास्ता मोड़ लिया।

जिसे देखने को तुम्हारी आँखे तरसती थी कभी,
आज  उसे  देखकर  तुमने  पर्दा  ओढ़  लिया।

मोहब्बत में कभी हम भी पागल हुआ करते थे,
अब  तुमपे  हमने  मरना  छोड़  दिया।

बहोत  रातें  गयी,  बहोत  दिन  गुज़ारे,
अब तुम्हारे लिए खुदसे लड़ना छोड़ दिया।।

तुम्हारे  पीछे  रहता  था  बच्चो  सा  मै,
मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया।

-शिवम् अग्रहरि तुम्हारे  पीछे  रहता  था  बच्चो  सा  मै,
मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया।

तुम्हे  दुनिया  की  हर  ख़ुशी  देनी  चाही,
मेरे ताल्लुकात तुमने गमों से जोड़ दिया।

सड़क  पार  कराने  के  बाद भी  तुम्हारा  हाथ थामे रखा,
और तुमने हमें ज़िन्दगी गुजारने के लिए तन्हा छोड़ दिया।

Shivam Agrahari

हर सूखे पत्ते पे लिख दू तुम्हारा नाम पर नहीं करना चाहता तुम्हे बदनाम बाज़ारे इश्क़ में सबसे महगा हुआ करते थे फिर तुम्हीं ने आकर पूछ लिया हमारा दाम इन् हाथो मे कभी चाय की प्याली हुआ करती थी इन् हाथो में तुमने थमा दिए जाम

read more
हर सूखे पत्ते पे लिख दू तुम्हारा नाम
पर नहीं करना चाहता तुम्हे बदनाम

बाज़ारे इश्क़ में सबसे महगाँ हुआ करते थे
फिर तुम्हीं ने आकर पूछ लिया हमारा दाम

इन् हाथो मे कभी चाय की प्याली हुआ करती थी
इन् हाथो में तुमने थमा दिए जाम

मेरी मोहब्बत के गवाह है मेरे कमरे
बिना तुम्हे याद किये, नहीं बीते है कोई शाम

फ़क़त मै ही मोहब्बत किये जा रहा था
मोहब्बत में कुछ तो रहा होगा तुम्हारा भी काम हर सूखे पत्ते पे लिख दू तुम्हारा नाम
पर नहीं करना चाहता तुम्हे बदनाम

बाज़ारे इश्क़ में सबसे महगा हुआ करते थे
फिर तुम्हीं ने आकर पूछ लिया हमारा दाम

इन् हाथो मे कभी चाय की प्याली हुआ करती थी
इन् हाथो में तुमने थमा दिए जाम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile