Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhushankumar4572
  • 261Stories
  • 174Followers
  • 2.3KLove
    396Views

नरेन्द्र भूषण from Noida

जिंदगी फिर से मुस्कुराएगी जहां अभी उदासी है वहा खुशियां भी आएगी 9821106035

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

ना मोहब्बत ना दोस्ती के लिए, वक्त रुकता नहीं किसी के लिए
अपने दिल को ना दुख दे यू ही, इस जमाने की बेरुखी के लिए
वक्त के साथ साथ चलता रहे ,यही बेहतर है आदमी के लिए

©नरेन्द्र भूषण from Noida #together
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

याद रखना बड़ा वो नही है जिसकी घड़ी बड़ी है,
बड़ा वो नहीं है जिसका घर बड़ा है,
बड़ा वो नही है जिसका मोबाइल महंगा है,
बड़ा वो नही है जिसका लिबास महंगा है,
बुजुर्ग कहते है बड़ा वो है जिसके पास बैठने वाले को खुद को छोटा महसूस ना करे !!

©नरेन्द्र भूषण from Noida #Saffron
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

एक इधर मैं हूं एक घर वालो से नाराजगी है "
एक इधर तू है कि गैरो का कहा मानते हो,
में तुझे अपना समझकर ही तो कुछ कहता हूं "
यार तू भी मेरी बातों का मानते हो !

©नरेन्द्र भूषण from Noida #LateNight
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है।
हर हर महादेव

©नरेन्द्र भूषण from Noida #Walk
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

और कुछ देर ठहर, 
दिन का निकलना तय है
वक़्त बदलेगा, 
बदलना तय है....
#हरहरमहादेव#

©नरेन्द्र भूषण from Noida
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

खो जाना बड़ा आसान है दुनिया में 
मगर इसी भीड़ में किसी को ढूंढना उतना ही मुश्किल 
ये नियति है या कि भूल मालूम नहीं 
मगर सच है कि :-
तलाश चाहे किसी चीज की भी हो 
ये तलाश बहुत लंबी होती है 
इतनी लंबी की वक्त तो गुजर रहा होता है मगर आप कहीं वही ठहर जाते है आप वक्त के साथ आगे बढ़ नहीं पाते...

©नरेन्द्र भूषण from Noida #thought
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

चाँद सितारे, फूल परिंदे, शाम सवेरा एक तरफ़, 
उसका हँसना, उसकी बातें, उसका चेहरा एक तरफ़।♥️🌺🌹

©नरेन्द्र भूषण from Noida #bestfrnds
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

इंसान खुद की नजरों में सही होना चाहिए दुनिया तो भगवान से भी दुखी हैं

©नरेन्द्र भूषण from Noida #Ocean
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

ये रात ये सफ़र तन्हा बहुत है 
इक मुलाकात एक बात तन्हा बहुत है

नरेंद्र भूषण है आंखों की देखें वो नज़ारा अब 
मेरे आंखों में किसी का आलम तन्हा बहुत है

©नरेन्द्र भूषण from Noida #drowning
79b8abe4c7653f78bf375511e990bc58

नरेन्द्र भूषण from Noida

जिंदगी गुजार गई सब को खुश करने में, 
जो खुश हुए वो अपने नहीं थे,
 जो अपने थे वो अभी खुश ही नहीं हुए !!

©नरेन्द्र भूषण from Noida #bestfrnds
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile