#sad_dp#में मोहब्बत का दुश्मन
बन जाऊ तो क्या
तेरे प्यार में घुट घुट
के मर जाऊ तो क्या
माना धड़कन में तेरी
मेरा दिल नहीं धड़कता
पर तुझसे अपने दिल की
बात में बताऊं न क्या ! #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#Book बड़ी दास्तां लिखने बैठे थे अपने इश्क की
आज किताब खोली तो तेरी याद आ गई
लिखा करते थे जिनको हम ख्वाबों में
आज वो पुरानी किताब हमे नजर आ गई #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#snow ओढ़कर चादर कोहरे की
देखो जनवरी आ गई
प्यार के उमंगों को जवान बनाने
की देखो आज घड़ी आ गई #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#leafbook ये पत्ते भी न क्यों
किताब लिए बैठे हैं
लगता है ये भी कोई
सबक याद किए बैठे हैं
कोरे पन्नो पर लिखना चाहते है
ये भी कुछ सबक शायद
लगता हैं ये भी कुछ
बोझ दिल में लिए बैठे हैं #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#SunSet बड़ी खामोशी से ये बात समंदर कहता है
में शांत हूं लेकिन मन अशांत रहता है
पल पल निर्झर होके ये किनारे मुझे कहते है
क्यू अविरल धारा में तू निश्चल बहता है
#शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#GreenLeaves छोड़ रहे हैं हम अपने लिखने का हुनर यारो
अब से जीवन को जीना सीख लेंगे हम
धीरे धीरे शब्दों से दूरी बढ़ा ली है हमने
अब पूरी दुनिया से दूर हो जाएंगे हम !
कुलदीप सिंह रुहेला #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#traveling में मुर्शद तू मुर्शद
ये सारा जहां मुर्शद हो गया
प्यार के तराने लिखता लिखता
में तो खुद बेगाना हो गया #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#leafbook कभी कभी देखे हुए सपने भी टूट जाते है
और हम सिर्फ दोराहे पर खड़े रह जाते है #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#lovelife में बेरोजगार होके
तेरी महफिल में आया हूं
कुछ नाश्ता वास्ता करवा देना
में मोहब्बत का पैगाम लाया हूँ #शायरी
Poet Kuldeep Singh Ruhela
#Book बड़ी मुश्किल से ये मुकाम मैने पाया है
मेहनत की और ये परिणाम आया है
में कोशिश करूंगा मरते दम मेरे दोस्त
यही हुनर मेने अपनी किताब में लिखवाया है #शायरी