Nojoto: Largest Storytelling Platform
umesh4806546055619
  • 14Stories
  • 0Followers
  • 69Love
    220Views

Umesh

something do great

  • Popular
  • Latest
  • Video
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

कुछ रंग-बिरंगे 
साथ हो तुम
आसमान  मे चमचमाते 
अरमान हो तुम
वस कहना है कि यूँ  
तुम हाथ मिलाकर रहना
चाहतो की कश्ती मे 
मुस्कान बिखेरते रहना

©Umesh #WinterEve
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

ज़िन्दगी  नाम है जिसका
 जीआजा जीआजा ।
कहना  काम है  जिसका 
कहता जा कहता जा ।।
बस खुल कर जिने का  
हैसियत  होना चाहिए ।
ये दुनिया का खेल है 
खुद पर भरोसा
 कीआ कर कीआ कर ।।

©Umesh #ravishkumar
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

प्यार   ऐक अनुभव है
 एहसास  को समझने का 
कि  देना  साथ वफादारी से 
की काटो का अनुभव भी 
फूलो   के सौन्दर्य  से भरा हो

©Umesh #brokenlove
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

तु भागता कहा है मंजिल  से मूह मोड कर
समंदर  की गहराई  को तो समझ
विकट है तेरी स्थिति  तो क्या
एक इम्तिहान  अपने नाम तो कर
फिर हाल क्या वेहाल क्या
जित तेरी जगमगाती  दिखेगी
भविष्य  की ये पूकार है
ले लोहा ऊंचाई  छूने का

©Umesh #Travel
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

जगमगाते दिये की कहानी है
ये रौशनी और उजाले की जवानी है
ये खुशियो  और दूवाओ का आदान प्रदान है
ये प्यार  और सत्कार की सौगात है
ये आन्तरिक  शान्ति  और स्वच्छता 
 का प्रतीक  है
मन  और विचारो की शुध्दता है
ये प्रकाश  और प्रखरता भरे उत्कर्ष  की ओर चलने  की प्रेरणा है
ये दीपावली  है सबके  मिलन और मिठास  की करुणा है

©Umesh #Diwali
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

जगमगाते दिये की कहानी है
ये रौशनी और उजाले की जवानी है
ये खुशियो  और दूवाओ का आदान प्रदान है
ये प्यार  और सत्कार की सौगात है
ये आन्तरिक  शान्ति  और स्वच्छता 
 का प्रतीक  है
मन  और विचारो की शुध्दता है
ये प्रकाश  और प्रखरता भरे उत्कर्ष  की ओर चलने  की प्रेरणा है
ये दीपावली  है सबके  मिलन और मिठास  की करुणा है

©Umesh #Diwali
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

जगमगाते दिये की कहानी है
ये रौशनी और उजाले की जवानी है
ये खुशियो  और दूवाओ का आदान प्रदान है
ये प्यार  और सत्कार की सौगात है
ये आन्तरिक  शान्ति  और स्वच्छता 
 का प्रतीक  है
मन  और विचारो की शुध्दता है
ये प्रकाश  और प्रखरता भरे उत्कर्ष  की ओर चलने  की प्रेरणा है
ये दीपावली  है सबके  मिलन और मिठास  की करुणा है

©Umesh #Dhanteras
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

विजय है ये 
विजय  की पुकार
  सत्य  का पथ है 
सकारात्मक
सद्विचार

©Umesh #Dussehra
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

माता की पुकार  है 
की चलो बुलावा आया है
 माता ने बुलाया है
दिल अगर साफ हो
 तो  सच्ची मुलाकात  
हो ही जाती है 
उलझने कितनी भी हो 
हर दहलीज  पार 
 हो  ही जाती है

©Umesh #Navraatra
79da83452e5faa610c5745cfdbffe7d6

Umesh

सुबह  की किरणो
 मे कुछ  खास
  होता है अपने
 उर्जा को बनाए
  रखने के लिए 
हमे भी अपने 
जीवन  मे अपनी 
उचाईयो  को छूने 
के लिए all is well  
  बोलना चाहिए

©Umesh #Sky
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile