Find the Best WinterEve Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutquotes on winter and love, winter love quotes for him, winter love poems for her, winter season love shayari, i love winter quotes,
Andy Mann
अभी नहाते वक्त गलती से एक मग ठंडा पानी डाल लिया.. अच्छा हुआ बाथरूम का दरवाजा बंद था आत्मा छत से टकाकर वापस आ गई ©Andy Mann #WinterEve puja udeshi Ashutosh Mishra Sangeet... KK क्षत्राणी Neel
#WinterEve puja udeshi Ashutosh Mishra Sangeet... KK क्षत्राणी Neel
read more,
उदासियों में भी रस्ते निकाल लेता है अजीब दिल है गिरूँ तो सँभाल लेता है।।।। वसीम बरेलवी। मन से। ©, #WinterEve Aaj Ka Panchang sad quotes about life and pain
#WinterEve Aaj Ka Panchang sad quotes about life and pain
read moreमैं चराग़ों की तरफ़
वही शख़्स मेरे लश्कर से बगावत कर बैठा जीत कर सल्तनत जिसके नाम करनी थी ©मैं चराग़ों की तरफ़ #WinterEve
Naushad Nasar
उठते नहीं हैं अब तो दुआ के लिए भी हाथ किस दर्जा न उम्मीद हैं प्रवर्दीगार से ©Naushad Nasar #WinterEve
मुसाफिर
एक यात्रा जो कभी नहीं रूकती। बस चलती जाती सुकून की तलाश में एक ऐसे सफ़र जिसमें मंजिल तो तमाम होती है, लेकिन हर मंजिल मुझे से अनजान होती है। उसे अपना बनाते अगली यात्रा का समय हो जाता है। ©मुसाफिर #WinterEve
Drx Kumar pankaj
जिंदगी की राहों में, यादें बस जाती हैं, चाँदनी रातों की तरह, दिल में उतर जाती हैं। भूले से भी कोई, कैसे उन्हें भुला पाता है? जैसे सागर की गहराई में, मोती छुपा जाता है। अनकही सी बातें, दिल में रह जाती हैं, जैसे बारिश की बूँदें, पत्तों पर ठहर जाती हैं। जिंदगी का सफर, ऐसे ही यादों में बसा रहता है, जैसे रेगिस्तान में, ओएसिस का सपना सजा रहता है। वो यादें जो सदियों से अडिग है, जैसे पहाड़ों की चोटी पर, बर्फ जमी रहती है। अटल, अविचल, स्थिर और सुदृढ़, जैसे पुराने वृक्ष की जड़ें, धरती में गहरी रहती हैं। वो जो खेलते हैं भुलावे के खेल, जैसे जादूगर अपने जादू से, सबको बहकाते हैं। दिलों की गहराइयों में छिपाते हैं राज़, और बाहर दिखाते हैं भूलने का नाटक, जैसे रंगमंच पर, अभिनेता कोई दृश्य निभाते हैं। उन कहानियों का क्या, जिनमें खुशियाँ ना हों, जैसे बिना रंगों के, चित्रकार की कलाकृति हो। जिनकी दास्तां में उम्मीद की किरण ना खिल सके, वो किस्से, जहाँ अच्छाई का दीपक रोशन हो नहीं सकता, जैसे अंधेरी रात में, तारों की चमक खो जाती है। जिंदगी की इस राह में, जब जब हम ठहरते हैं, पाते हैं अनजाने में, कुछ खास दोस्त जो साथ चलते हैं। हर मोड़ पर, हर डगर पर, जब भी हम नजरें उठाते हैं, मिल जाते हैं वो यार, जो जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं, जैसे सूरज की किरणें, सुबह को नया आयाम देती हैं। वो नाम जो लबों पर आए बिना, दिल को सुकून का एहसास नहीं होता। जिनकी बातें, जिनकी यादें, बिन कहे भी दिल को चैन दे जाती हैं। जिनके जिक्र के बिना, ये दिल, कभी करार को तरसता है, जैसे बिन पानी के, मछली तड़पती है। ©Drx punam rao #WinterEve
h m alam s
लौटा जो साज़ा काट के बिना जुर्म के घर आ के उसने सारे परिंदे रिहा किये ©h m alam s #WinterEve........
#WinterEve........
read moreabhishek sharma
ठंड का सफर चालू हो चुका है! दिन छोटा रात बड़ा हो चुका है! और सुबह शाम का कोहरा और ये सारा का सारा समय ठंडा हो चूका है! इन सर्द हवाओं में पंछियो का इन आसमान मे उड़ना कम हो चुका है! ये सर्दियों के मौसम में ये मोहल सब उदासपन जादा हो चूका है! बस सोचतें सोचतें बदल जाता है मौसम जैसे कोई जादू हो चूका है! ©abhishek sharma #WinterEve
Shiv
एक-एक पल हर पल में बीत रहे हैं हम कल के लिए परेशां हैं और आज के जो पल हैं वो कल में बीत रहे हैं ©Shiv एक-एक पल हर पल में बीत रहे हैं हम कल के लिए परेशां हैं और आज के जो पल हैं वो कल में बीत रहे हैं #WinterEve
एक-एक पल हर पल में बीत रहे हैं हम कल के लिए परेशां हैं और आज के जो पल हैं वो कल में बीत रहे हैं #WinterEve
read more