saraswatisahu4393
  • 6Stories
  • 5Followers
  • 26Love
    0Views

*saras*

ना नज़र आते हैं ना समझ 😂

  • Popular
  • Latest
  • Video
7bf9831ae5a83deb41410a2e59f0a048

*saras*

तुम बुझाओ दिए मैं फिर से दिए जलता रहूंगा, 
बड़ा ढीट हूं थोड़ा बुरा भी, एक एक कर अंधेरा मिटाता रहूंगा।
क़िस्मत खेले खेल कितने, जतन करे मुझे हराने को,
अरे ऐसे कैसे मैं घबरा जाऊं, एक एक कर मंजिल को पाता रहूंगा। 
बहती हवा के संग उड़ने की है ख्वाहिश,
मिले गम जितने भी, सब हवा में उड़ाता रहूंगा।
उम्मीदें हैं ख़ुद से भरोसा भी है,
विजयी हूं, अथक विजय के गीत गाता रहूंगा।

©*saras* #andhera #गम #गीत #विजयी  #Hindi #Nojoto
7bf9831ae5a83deb41410a2e59f0a048

*saras*

ना तुम्हें भूले, ना तुम्हारे दिए ज़खम को,
अब मैंने घाव को कुरेदना छोड़ दिया।
अब नहीं खर्चना वक्त तुम पर,
जा बेवफ़ा तूझे याद करना छोड़ दिया,
सबक याद रहेगा आखरी सांस तक,
तेरे नाम पर पीछे मुड़ना छोड़ दिया,
तुमने तोड़ा भरम इश्क़ का,
हमने कमबख्त इश्क़ करना छोड़ दिया।
ना दुआ, ना बद्दुआ,नहीं काबिल तुम किसी के,
हमने ना करनी अब शिकायत, 
जा शिकायत करना छोड़ दिया।

©*saras* #इश्क़ #ishq #Shikayat #Shayari #Nojoto #NojotoFamily #Feeling
7bf9831ae5a83deb41410a2e59f0a048

*saras*

किया नज़रों को पाबंद तो दिल भी लहज़े में है सरस,
नज़रे तमासा करती है, दिल भी हदें भूल जाता है।
उठती पलकें झुकें तो शर्मीली समझते हैं लोग,
नादान है सारे की क्या कहें, दिल की बातों में इंसा शरहदें भूल जाता हैं।

©*saras* #Dil #nazar #Hindi #hindi_shayari #nojohindi #nojofamily
7bf9831ae5a83deb41410a2e59f0a048

*saras*

हादसा जो हुआ, 
तो लगा अंतिम क्षण है ये, 
मौत जो गुजरी क़रीब से,
तो जाना ज़िंदा हूं मैं।

©*saras* #Zindagi #Maut #Hindi #hindi_shayari
7bf9831ae5a83deb41410a2e59f0a048

*saras*

इंतज़ार मेरे हर फोन का,
और हर फ़ोन में आने की ख़बर चाहते हैं,
आंखों की नमी छुपा कर, 
सबके होटों पे जो हसीं लाते हैं,
रखते है पलकों पर बिठा कर,
देखो ना सरस,
  राहें सफ़र में पापा बहुत याद आते हैं।
😍❤️

©*saras* #papalove #papakapyar #miss_u #Shayari #qoutes #hindi_shayari
Home
Explore
Events
Notification
Profile