Nojoto: Largest Storytelling Platform
monurajput2394
  • 64Stories
  • 20Followers
  • 817Love
    3.7KViews

Monu Rajput

  • Popular
  • Latest
  • Video
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

White "जैसा सुना था_ मोहब्बत के बारे में,
 ऐसा तो कुछ नही होता..

  बस एक ही इंसान मरता हैं, उसके लिए..
  दुसरे को तो कोई , एसास ही नही होता..
 
  कुछ पैसों ने, तो उसका किरदार बदल दिया..
  और तुम कहते हो,

  मोहब्बत सच्ची मिले , पैसा तो कुछ नही होता.."

©Monu Rajput #goodnightimages
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

" तूफानों से आँख मिलाकर, सैलाबों को पार करो.. 
  कस्ती का इंतेजार छोड़ कर, तैर के दरिया पार करो..

  कोई सपनें सजायें बैठा हैं, तुम ऐसे न इंकार करो..
  वो तेरी खातिर जीता हैं, न ऐसे उस पर वार करो... 

  वो दिल लगाए बैठा हैं, तुम भी तो उसे प्यार करो.. 
  वो जान भी हाजिर कर देगा, बस थोड़ा तो इंतेजार करो.."

©Monu Rajput #kinaara
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

" कोई किसी के लिए, इतना ज़रूरी क्यों हैं, 
   वो तो उसकी, ज़रूरत से ही पूछो.. 
 
   गम छुपाकर भी, वो मुस्कुराया कैसे... 
   वो उसकी, मुस्कुराहट से ही पूछों..

  हमें तो कोई आदत लगती नहीं थी, 
  फ़िर मोहब्बत की लगी कैसे...

  पूछना हैं तो जाकर..उस आदत से ही पूछों.."

©Monu Rajput #boat
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

White " कि गलत कहतें हैं कुछ लोग, कि.. 
  ज़िंदगी में प्यार का, कोई हिस्सा नहीं होता...
  
  अगर ऐसा होता, तो मोहब्बत की किताब में.. 
  हर जुर्म लिखे होतें, बस प्यार का किस्सा न होता..

  और मरने से ही ,अगर मर जाती मोहब्बत..
  तो मुंमताज की य़ाद में, ये ताजमहल न बना होता.."

©Monu Rajput #eidmubarak
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

" कि तूनें भी एक दिया ही समझा,
    जब रात हुई, तो जला लिया, 
    जब दिन निकला तो बुझा लिया.. 

   तुम कहनें लगे थे, मेरे हो..
   फ़िर किसी और को, कैसे ढुड़ लिया..
  
   अब कैसे दुँ,ये चाँद- सितारें..
   जब हक ही तूनें छींन लिया...."

©Monu Rajput #candle
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

" मुझको तो ये कबूल नही, तुझे आइना भी देखें,
  बस देखा था तेरी सूरत को, न कोई नज़ारें देखें...

  हम चल दिये उन रस्तों पर, जो हमनें भी न देखें..
  ये जान भी हाजिर तेरे लिए, तू माँग कर तो देखें..

 दिल में बसाया तुझको हैं, न सिवा कोई तेरे.. 
 तू सात- जन्म का साथ निभाना,लेकर सात फेरें..."

©Monu Rajput #loversday
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

" मुझको तो ये कबूल नही, तुझे आइना भी देखें,
  बस देखा था तेरी सूरत को, न कोई और नज़ारें देखें...

  हम चल दिये उन रास्तों पर, जो हमनें भी न थे देखें..
  ये जान भी हाजिर तेरे लिए, तू प्यार से माँग कर तो देखें..

 दिल में बसाया है तुझको, न सिवा कोई हैं तेरे.. 
 तू सात जन्म का साथ दियों, लेकर संग 7 फेरें...."

©Monu Rajput
  #essenceoftime
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

"मुझको तो ये कबूल नही, तुझे आइना भी देखें,
  बस देखा था तेरी सूरत को, न और नज़ारें देखें...

  हम चल दिये उन रास्तों पर, जो हमनें भी न देखें..
  ये जान भी हाजिर तेरे लिए, तू माँग कर तो देखें..

 दिल में बसाया तुझको हैं, न सिवा कोई तेरे.. 
 तू सात-जन्म का साथ दियों, संग लेकर साथ फेरें...."

©Monu Rajput #outofsight
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

26 jan republic day "कैसे मिली थी आजादी, ये कभी भुला हम नहीं सकते..
 लड़ सकते हैं हर दुश्मन से ,पर सर झुका नहीं सकते..

 हर पाप को मिटा सकते हैं, धरती में मिला तो नहीं सकते.. 
 हर दर्द को छुपा रखा था, इस दर्द को मिटा नहीं सकते.. 

 हमें गर्व हैं उन वीरों पर, जो मिट गये देश की मिठी में.. 
 उन वीरों के ऐसांनों को ,हम कभी भुला तो नहीं सकते.."

    ********जय हिन्द*** जय भारत ******"

©Monu Rajput #26janrepublicday
7d60cf2e21f6cb4af9a7247594004ac1

Monu Rajput

" अब बदल सी गई है मेरी आदत, अपना वक्त काटने की.. 
  और हिम्मत भी नहीं होती , किसी से अपना दर्द बाटने की.. 

   क्योंकि खामोशियां कभी बेवजह ,खामोश नहीं होती.. 
  और जब आँखे रोती हैं, तो उसकी कोई आवाज नहीं होती ..
 
   ये तो अपना ही नजरियाँ होता हैं, किसी को चाहने का..
   वरना चाँद की भी तो ,_पूरी चाँदनी रात नहीं होतीं.. "

©Monu Rajput #Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile