Nojoto: Largest Storytelling Platform
jaiprakash9008
  • 102Stories
  • 45Followers
  • 1.0KLove
    1.5KViews

जय प्रेम सोनी

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

White इतना आसान थोडी है मूझे पढ लेना,
किताब हूं जज्बातों की ,लफ्जों की नहीं.

©जय प्रेम सोनी #sad_quotes
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

White आँसू, तकलीफ, गुस्सा नज़रंदाज़ करने के बाद 
दिया गया प्यार, महोब्बत, अहमियत किस काम की?

©जय प्रेम सोनी #GoodNight
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

White जिंदगी तुम से ही थी, तुम से थी ही बंदगी, 
क्या कमी रह गई प्यार में जो तूने कर दी दिललगी।। 
तुम मिले मुझे अनजानी भीड़ में, हुआ अपना मेल था, 
पर मैं नही जानता था ,ये तो तेरा ही  खेल था।। 
राह में छोड़ दिया तूने ,राह थी जो अनजानी। 
तेरे कारण ही रात दिन बहता है आँखों से पानी। । 
उन राहों में प्रेम के फूल फिर खिलाऊंगा, 
"प्रेम"  नहीं था कभी बेवफा, पूरी दुनिया को बताऊंगा।।।।

©जय प्रेम सोनी #Sad_Status
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

White  चलो कभी कभी अंजान रास्तों पर,

इन रास्तों पर बहुत प्यारे लोग मिल जाते हैं..!
पर ख्याल रखना  अपने जज्बातों का
 वो ही 
आगे जाकर खुदगर्ज बन जाते है

©जय प्रेम सोनी #love_shayari
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

White  तन्हा किया तूने मुझे, वजह मैं ना था, 
बेवफा तुम थे तेरा इशारा मैं क्यु था। 
बेवफाई क्यों तूने की मुझे बस यही गम था, 
क्या किसी और की चाहत से मेरा प्यार कम था? 
शायद मिल गया होगा तुमको किसी और का सहारा, 
पर तुम बिन मैं कैसे जिउ, बिन तेरे नहीं जीना मुझे गंवारा। 
"प्रेम" को प्रेम नहीं मिला इसमें तेरा क्या कसूर था, 
मुझे किस्मत ही ऐसी मिली, ये मेरी किस्मत का कसूर था।

©जय प्रेम सोनी #love_shayari
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

White  चांद का चेहरा चाँद सा था
पर तेरा उस पर एतबार ना था
तुझ को मिला कोई ऐसा 
जिस पर तुझ को इकरार था। 
दिल से दिल मिलाते तुम तो.. 
शायद चाहत का इजहार होता
तु मेरे साथ होता मैं तेरे साथ होता।

©जय प्रेम सोनी #hindi_diwas
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

White याद आता है तेरे साथ गुजरा हर पल, हर बातें, तेरी हर मुलाकाते
दिन तो गुजर जाता है चैन से इस दुनिया की भीड़ में 
बस रात काटना मुश्किल हो जाता है।
मिले भी तो किस बहाने से 
अब तो हर बहाना भी तुझे समझ  में आता है।

©जय प्रेम सोनी #good_night
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

White दिल, प्यार, मोहब्बत, इश्क झूठे है
हर शख्स यहाँ रोज़ नया सनम पाना  चाहता है

©जय प्रेम सोनी #GoodMorning
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

White हमे  खोने के डर से वो बंदिश हम पर हजार लगाते है, 
हम हो ना जाये रुसवा इसलिए झुठ भी बोल जाते है।

©जय प्रेम सोनी #Sad_Status
7dd0e02cd32d976030f7a5ad972cfa73

जय प्रेम सोनी

मयखाने आबाद है इस जहाँ में
पूछा साकी से क्यों ऐसा गुजर रहा हैं?
बोला दुनिया में कमी है सकूं की
तभी हर कोई प्याले का तलबगार हैं।

©जय प्रेम सोनी 
  #achievement
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile