Nojoto: Largest Storytelling Platform
raja3370259856259
  • 10Stories
  • 90Followers
  • 50Love
    0Views

Raja

I'm a writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

माँ की ममता 2
माँ का त्याग माँ का बलिदान और माँ का कर्ज कोई नहीं चुका सकता??? 


मेरी माँ की सिर्फ एक ही आँख थी और
इसीलिए मैं उनसे बेहद नफ़रत करता था |
वो फुटपाथ पर एक छोटी सी दुकान चलाती थी |
उनके साथ होने पर मुझे  शर्मिन्दगी महसूस होती थी |
 एक बार वो मेरे स्कूल आई और मै फिर से बहुत शर्मिंदा हुआ |

वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती है ? 
अगले दिन स्कूल में सबने मेरा बहुत मजाक उड़ाया |

मैं चाहता था मेरी माँ इस दुनिया से गायब हो जाये |
मैंने उनसे कहा, 'माँ तुम्हारी दूसरी आँख क्यों नहीं है?
तुम्हारी वजह से हर कोई मेरा मजाक उड़ाता है |
 तुम मर क्यों नहीं जाती ?

माँ ने कुछ नहीं कहा |
पर, मैंने उसी पल तय कर लिया कि बड़ा होकर सफल
आदमी बनूँगा ताकि मुझे अपनी एक आँख वाली माँ और
इस गरीबी से छुटकारा मिल जाये | 
उसके बाद मैंने बहुत मेहनत से पढाई की | माँ को छोड़कर बड़े शहर आ गया | यूनिविर्सिटी की डिग्री ली |शादी की |

अपना घर ख़रीदा | बच्चे हुए | 
और मै सफल व्यक्ति बन गया | 
मुझे अपना नया जीवन इसलिए भी पसंद
था क्योंकि यहाँ माँ से जुडी कोई भी याद नहीं थी |
मेरी खुशियाँ दिन-ब-दिन
बड़ी हो रही थी,
तभी अचानक मैंने कुछ
ऐसा देखा जिसकी कल्पना भी नहीं की थी |

सामने
मेरी माँ खड़ी थी, आज भी अपनी एक आँख के साथ |
मुझे लगा 
कि मेरी पूरी दुनिया फिर से बिखर रही है मैंने उनसे पूछा, आप कौन हो? 
मैं आपको नहीं जानता |
यहाँ आने कि हिम्मत कैसे हुई? तुरंत मेरे घर
से बाहर निकल जाओ |' 
और माँ ने जवाब दिया,'माफ़ करना,
लगता है गलत पते पर आ गयी हूँ |'
वो चली गयी और
मै यह सोचकर खुश हो गया कि उन्होंने मुझे

पहचाना नहीं |
एक दिन स्कूल री-यूनियन की चिट्ठी मेरे घर पहुची और
मैं अपने पुराने शहर पहुँच गया पता नहीं मन में
क्या आया कि मैं अपने पुराने घर
चला गया |

वहां माँ जमीन मर मृत पड़ी थी | 
मेरे आँख से एक बूँद
आंसू तक नहीं गिरा  उनके हाथ में एक कागज़
का टुकड़ा था... वो भी मेरे नाम का था उनकी पहली और आखिरी चिट्ठी थी उन्होंने लिखा था :

मेरे बेटे...
मुझे लगता है मैंने अपनी जिंदगी जी ली है मै अब तुम्हारे
घर कभी नहीं आउंगी..... पर क्या यह आशा करना कि तुम कभी-कभार मुझसे मिलने आ जाओ... गलत है ? 
मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है |

मुझे माफ़ करना कि मेरी एक आँख कि वजह से तुम्हे
पूरी जिंदगी शर्मिन्दगी झेलनी पड़ी |जब तुम छोटे थे,

तो एक दुर्घटना में तुम्हारी एक आँख चली गयी थी |
एक माँ के रूप में मैं यह नहीं देख सकती थी कि तुम एक
आँख के साथ बड़े हो, इसीलिए मैंने अपनी एक आँख
तुम्हे दे दी |
 मुझे इस बात का गर्व था कि मेरा बेटा मेरी उस आँख कि मदद से पूरी दुनिया के नए आयाम देख पा रहा है मेरी तो पूरी दुनिया ही तुमसे है |

चिट्ठी पढ़ कर
मेरी दुनिया बिखर गयी और मैं उसकेलिए पहली बार
रोया जिसने अपनी जिंदगी मेरे नाम कर
                 दी........

               मेरी माँ 
 
                             (लेखक) संजीव सौंसरवार maa ki mamtaa-2
दोस्तों अच्छी लगे तो कमेंट जरूर करे

maa ki mamtaa-2 दोस्तों अच्छी लगे तो कमेंट जरूर करे

3 Love

7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

विनम्रता की ताकत – समुद्र और नदी की कहानी 


एक बार की बात हैं एक नदी को अपने पानी के प्रचंड प्रवाह पर घमंड हो गया। नदी को लगा कि मुझमे इतनी ताकत हैं कि मैं पत्थर, मकान, पेड़, पशु, मानव आदि सभी को बहा कर ले जा सकती हु। नदी ने बड़े ही गर्वीले और अहंकार पूर्ण शब्दों मे समुन्द्र से कहा -बताओ मैं तुम्हारे लिए  क्या बहा कर लाउ? जो भी तुम चाहो मकान, बृक्ष, पत्थर, पशु, मानव आदि जो तुम चाहो मैं उसे जड़ से उखाड़ कर ला सकती हु। समुन्द्र समझ गया कि नदी को अहंकार हो गया हैं। उसने नदी से कहा – यदि तुम मेरे लिए कुछ लाना चाहती हो तो थोड़ी सी नर्म घास उखाड़ कर ले आओ।

समुन्द्र कि यह बात सुनकर नदी बोली बस ! इतनी सी बात हैं। अभी आपकी सेवा मे हाजिर करती हूं। नदी ने अपने जल का पूरा वेग घास पर लगाया पर घास नहीं उखड़ी। नदी ने एक बार, दो बार, तीन बार… अनेक बार जोर लगाया। सभी प्रयत्न किये,  पर बार बार प्रयत्न करने पर भी कोई सफलता नही मिली। आखिर हारकर समुन्द्र के पास पहुंची और बोली -मैं मकान, वृक्ष, जीव जंतु को बहाकर ला सकती हु पर नर्म घास को उखाड़कर नहीं ला सकती। जब भी मैंने घास को उखाड़ने के लिए पूरा वेग लगाकर उसे उखाड़ने का प्रयत्न किया तो वह नीचे कि ओर झुक जाती हैं और मैं खाली हाथ उसके ऊपर से गुजर जाती हूँ।

समुन्द्र ने नदी की पूरी बात सुनी और कुछ देर विचार किया और फिर मुस्कुराते हुए बोला – जो पत्थर या वृक्ष जैसे कठोर होते हैं, वे आसानी से उखाड़े जाते हैं किन्तु घास जैसी विनम्रता जिससे सीख ली हो, उसे कोई प्रचंड वेग भी नहीं उखाड़ पता। नदी ने समुन्द्र की सारी बाते ध्यानपूर्ण सुनी और समझी। समझ मे आने पर नदी का घमंड चूर चूर हो गया।
कहानी से सीख – विनम्रता से इंसान बड़ी से बड़ी कठिनाई का सामना कर लेता हैं।

(writer) sanjeev नदी और समुद्र की कहानी

नदी और समुद्र की कहानी #story

5 Love

7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

“क्या आप को पता है की आध्यात्मिक सुंदरता बाहरी सुंदरता से बड़ी है”


मान लो कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका के सुन्दर बाल , सुन्दर होंट , सुन्दर फेस से प्यार करता है तो वह आध्यात्मिक सुदरता को नहीं जनता है ,क्यों की बाहरी सुंदरता समय के साथ खत्म हो जाती है | यदि कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका की आध्यात्मिक सुंदरता से प्यार करता है तो वह कभी खत्म नहीं होती है , बल्कि समय की साथ और बढ़ जाती है

सुबह शाम की हवा लाख रुपये की दवा

दया एक स्वाभाविक गुणः है

दया देने वाले को प्रसन्ता मिलती है और दया लेने वाले को भी प्रसन्ता मिलती है ,यह मानव की सब से बड़ी स्वाभाविक गुणः है |यदि कोई राजा अपने न्याय मे दया का प्रयोग करता है तो वह भगवान की तरह पूजा जाता है | दया को जबरजस्ती नहीं दिखाया जा सकता है , यह एक प्राकृतिक देन है जो मानव के अंदर अपने आप जागृत हो जाती है | “क्या आप को पता है की आध्यात्मिक सुंदरता बाहरी सुंदरता से बड़ी है”

Doston comment  karna na bhoolna utsah badega

“क्या आप को पता है की आध्यात्मिक सुंदरता बाहरी सुंदरता से बड़ी है” Doston comment karna na bhoolna utsah badega

6 Love

7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

Chad kuchh Labz 

जीभ जन्म से होती है 
और मृत्यु तक रहती है.....
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है 
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं.. 
क्योकि वो कठोर होते है। 

छोटा बनके रहोगे तो 
मिलेगी हर बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो 
माँ भी गोद से उतार देती है.
पानी के बिना नदी बेकार है,
     अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
   प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है, 
       पैसा न हो तो पाकेट बेकार है,
           और जीवन में गुरु न हो 
               तो जीवन बेकार है,,
                इसलिए जीवन में 
         "गुरु"जरुरी है.. "गुरुर" नही.ं

यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
       बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
      मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
     पापी करते जागरण, मचा-मचा   कर शोर!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!?????

😒😒😒😒
 मन लगाकर पढ़िये और दिल से सोचो की माँ के दिल पर क्या गुजरती हैं जब ये उनके साथ होता हैं:~
 🔆वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, 
    बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !

♻बड़ी मेहनत से जिसने पाला, 
    आज वो मोहताज हो गई ! 
♻और कल की छोकरी, तेरे   
    सर का ताज हो गई !
♻बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द 
     हो गई !

    🔆वाह रे जमाने तेरी हद .........
♻पेट पे सुलाने वाली, पैरों में सो 
       रही है !
♻बीवी के लिए लिम्का, 
      मॉं पानी को रो रही है ! 
♻सुनता नहीं कोई, वो आवाज 
     देते देते सो गई !

    🔆वाह रे जमाने तेरी हद .........
♻मॉं मांजती है बर्तन , वो सजती
       संवरती है !
♻अभी निपटी ना बुढ़िया तू , 
       इस लीये उस पर बरसती है !
♻अरे दुनिया को आई मौत, 
       मौत तेरी कहॉ गुम हो गई !
         
   🔆वाह रे जमाने तेरी हद  ..........
♻अरे जिसकी कोख में पला, 
     अब उसकी छाया बुरी लगती है, 

♻बैठे होण्डा पे महबूबा, 
     कन्धे पर हाथ जो रखती,
♻वो यादें अतीत की, 
       वो मोहब्बतें मॉ की, 
                 सब रद्द हो गई ! 
 🔆 वाह रे जमाने तेरी हद  ...........

♻बेबस हुई मॉ अब, 
      दिए टुकड़ो पर पलती है, 
♻अतीत को याद कर, 
     तेरा प्यार पाने को मचलती है !
♻अरे मुसीबत जिसने उठाई, 
       वो खुद मुसीबत हो गई ! 

                               (Writer) Sanjeev Singh chand kuchh labz

chand kuchh labz

5 Love

7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

*🌾चार कीमती रत्न भेज रहा हूँ..*
*मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इससे जरूर धनवान होंगे..

*🌾1.पहला रत्न है:-*
          *" माफी "🙏*
*तुम्हारे लिए कोई कुछ भी कहे, तुम उसकी बात को कभी अपने मन में न बिठाना, और ना ही उसके लिए कभी प्रतिकार की भावना मन में रखना, बल्कि उसे माफ़ कर देना।*

*🌾2.दूसरा रत्न है:-*
         *"भूल जाना"👏*
*अपने द्वारा दूसरों के प्रति किये गए उपकार को भूल जाना, कभी भी उस किए गए उपकार का प्रतिलाभ मिलने की उम्मीद मन में न रखना।*

*🌾3.तीसरा रत्न है:-*
        *"विश्वास"*🙌
*हमेशा अपनी मेहनत और उस परमपिता परमात्मा पर अटूट विश्वास रखना । यही सफलता का सूत्र है ।*

*🌾4.चौथा रत्न है:-*
          *"वैराग्य"*
*हमेशा यह याद रखना कि जब हमारा जन्म हुआ है तो निश्चित ही हमें एक दिन मरना भी है..!  इसलिए बिना लिप्त हुए जीवन का आनंद लेना ! वर्तमान में जीना ! यही जीवन का असल सच है..!*
  
   🍇🌿🍇🌿🍇🌿🍇🌿
‬: *प्रभु कहते है....!!*  
*होती आरती, बजते शंख,*
             *पूजा में सब खोए है,*
*मंदिर के बाहर तो देखो,*
                *भूखे बच्चे सोए है,*
*एक निवाला इनको देना,*        *प्रसाद मुझे चढ जायेगा,*     
*मेरे दर पर माँगने वाले*
       *तुझे बिन माँगे सब मिल जायेगा !*

                                     (लेखक) संजीव सौंसरवार चार कीमती रतन

चार कीमती रतन #story

7 Love

7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

ऐक सीख सबके लिये 

                         इसे पूरा जरुर पढें 

           माँफ करना थोङा कड़वा है मगर  सत्य है ।

मुझे पता है इस लाइन को पढ़कर बहुत सारे लड़के व लड़कियाँ मुझे गाली देंगे 

 में ये नहीं कहता की प्यार करना गलत है,  लेकिन ऐसा प्यार मत करो जो तुम्हारे जिस्म से करता हो ।

आजकल के लड़के व लड़कियाँ प्यार करते हैं , और प्यार के इजहार के 15 दिन बाद ही हम बिस्तर हो जाते हैं 

अरे थु है ऐसे प्यार पर  जो प्यार निभाने के लिए अपना जिस्म का सौदा करना पढे़ ।

चलो यहाँ तक भी मान लिया जाये कि ये प्यार है 

लेकिन ये कैसा प्यार है जो उसी नग्न अवस्था में सेल्फी लेते हो..... ये कौन सा प्यार है साहब क्या कोई बताऐगा नहीं बो सिर्फ हबश के भूके होते हैं 

एक कड़वा सत्य सुनो लड़कियों ये सेल्फी इसलिए लेते है  ताकि वो तुम्हें ब्लैकमेल कर सकें.......... 
और बार बार तुम उसकी रखेल बन कर रहो......

और जिस दिन भी मना कर दिया कि नहीं मुझे ये सब अच्छा नहीं लगता है क्यों करते हो ये सब ।

उस दिन पता है बाबु मेरे क्या होगा 
वही  नग्न फोटो fb और whatsup  पर वायरल किया जायेगा ।

तो उस दिन सोचो तुम्हारे परिवार वालों पर क्या बीतेगी? 

तुम्हारे 5 मिनट के मजा से तुम्हारे परिवार वालों को जिंदगी भर की सजा मिलेगी 
 
अरे थु है ऐसे प्यार पर जो प्यार के नाम पर अपनी हबश पूरी करते हैं......... 

          अत: 
🙏🙏आप सब लड़कियों से आग्रह है कि ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे आपके परिवार को 
समाज में नजर झुकाकर चलना पढे़ ।
क्योंकि ये जो इज्जत होती है बो सबसे अनमोल चीज है बाबु मेरे 
इसे बनाने में बहुत वक्त लगता है लेकिन बिगाड़ने  के लिए एक गलती ही काफी है ।

#पढ्ने_के_बाद_सेयर_जरुर_करना

मै एक बार फिर कहता हूँ ।
प्यार करना गलत बात नहीं 
लेकिन प्यार जिस्म से नहीं जान से करो,  

वैसा प्यार मत करो जिससे आपके परिवार वालों की इज्जत नीलाम हो जाये । और बो किसी को मुँह ना दिखासकें........ 

नोट:-  बहुत लड़कियाँ मुझसे एक सवाल करेंगी 
की तुम लड़कियों को समझाने से अच्छा लड़कों को समझाओ 

तो सुनो तुम्हारी मर्जी के खिलाफ लड़कों के बाप की  औकात नहीं है कि वो तुम्हें टच करें।

इस नोटिस :- को सभी पढ़ाई करता और सभी कुआरे मोंड़ा मोंडी़ तक भेजो मोदी सरकार द्वारा जनहित में जारी 

      अच्छा लगे तो लाइक + कमेंट + सेयर जरुर करें
                     और फिर तुम्हारी खुसी.......

                                  (लेखक) संजीव सोंसरवार ek sheekh sabke liye
7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

आचार विचार घटना क्रम चक्र

😹😹*"आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?*

*"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*🙉🙉

🙋🙋*"घमण्ड" बता देता है, "पैसा" कितना है?*

*"संस्कार" बता देते है, "परिवार" कैसा है?*🙏🙏

😒😒*"बोली" बता देती है, "इंसान" कैसा है?*

*"बहस" बता देती है, "ज्ञान" कैसा है?*🕴🕴

👣👣*"ठोकर" बता देती है, "ध्यान" कैसा है?*

*"नजरें" बता देती है, "सूरत" कैसी है?*🙎🙎

💅💅*"स्पर्श" बता देता है, "नीयत" कैसी है?*

*और "वक़्त" बता देता है, "रिश्ता" कैसा है!*💔💔

*सुंदर पंक्ती*  

*कहीं ना कहीं कर्मों का डर है !*👨‍👩‍👧‍👦👫👩‍👩‍👧‍👦
*नहीं तो गंगा पर इतनी भीड़ क्यों है?*

👸👸*जो कर्म को  समझता है उसे*
 *धर्म को समझने की जरुरत ही नहीं*

*पाप शरीर नहीं करता विचार करते है*🙉🙉

🐟🐟🐟और गंगा विचारों को नहीं !*
*सिर्फ शरीर को धोती है |*🙆🙆

*"शब्दों का महत्व  तो !*🙏🙏
🙏🙏*बोलने के भाव से पता चलता है ,*

*वरना "वेलकम" तो*🙏🙏
*पायदान पर भी लिखा होता है"।*🙏🙏

                              (लेखक) संजीव सौंसरवार अचार /विचार

अचार /विचार

4 Love

7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

पछतावा -->    एक ऐसी कहानी जो दिल को छू लेगी 


एक बहुत ही मेहनती और ईमानदार लड़का था , जो की बहुत ही ज्यादा गरीब था | वह दिन रात यही सोचता था की वह खूब मेहनत से पढ़ाई करेगा और एक अच्छी सी नौकरी लेकर अपनी एक कार खरीदेगा | वह जब भी रास्ते में कोई कार देकता तो वह सपनो में खो जाता और सोचने लगता की मुझको को अपनी कार नसीब होगी | उसने ग्रेजुएशन करने के बाद एक नौकरी करनी स्टार्ट कर दिया , कुछ दिन बाद उसकी शादी हो गयी और कुछ टाइम के बाद उसका एक बेटा भी पैदा हो गया | लेकिन अभी तक वह एक कार नहीं खरीद पाया था , वह कुछ न कुछ पैसे जरूर जमा करता और एक दिन जब उसको लगा की वह अपनी कार खरीद लेगा तो उसने अपने सारे पैसे से एक कार ले लिया 

कभी न भूलो जिंदगी की ये बाते

एक दिन वह अपने कार को खूब रगड़ – रगड़ के धो रहा था तभी उसका बेटा आया और उसने उस पर कुछ पत्थर से लिख दिया | उसने जैसे ही देखा की वह कुछ लिख रहा था वह उसको पीटने लगा और उसको ले जाकर कमरे में छोड़ दिया | वापस आकर फिर से वह अपने कार को धोना सुरु कर दिया , फिर वह उस जगह पहुंच गया जहा उसका बेटा कुछ लिख रहा था | फिर उसने देखा की उसका बेटा पत्थर से क्या लिखा था | उसके बेटे ने पत्थर से लिखा था I LOVE YOU PAPA , यह देख कर वह रोने लगा और बहुत ही ज्यादा पछतावा करने लगा | वह कमरे में अपने बेटे के पास गया और उसको गले से लगाया और बोला – I LOVE YOU 2 BETA  .

दोस्तों इस कहानी से हम लोगो को यही सीख मिलती है की गुस्से में लिया गया निर्णय कभी सही नहीं होता है | इसलिए हम ऐसा कुछ काम न करे की जिसका पछतावा हमको बाद में हो |
                                   (लेखक) संजीव सौंसरवार पछताव

पछताव #poem

3 Love

7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

(लेखक.4) संजीव सौंसरवार 
                       ये_शूद्रों_की_बस्ती_है…...

बोतल महँगी है तो क्या ,थैली बहुत ही सस्ती है।ये शूद्रों की बस्ती है ।

1:  ब्रह्मा विष्णु इनके घर में,कदम कदम पर जय श्रीराम।
रात जगाते शेरोंवाली की……करते कथा सत्यनाराण की।।
पुरखों को जिसने मारा था ,उनकी ही कैसिट बजती है।
ये शूद्रों की बस्ती है ।

2:  तू पाल और मैं यादव हूँ,ये बढ़ई और वो तेली।     
   उधर बसे हैं सारे भंगी, इधर बसे सारे कोरी।
एक कभी हम ना हो पाये,बन गई जगह जगह टोली।।
अपने मुक्तिदाता को भूले,गैरों की झांकी सजती है।
ये शूद्रों की बस्ती है ।।

3:  हर महीने वृंदावन दौड़े,माता वैष्णो छ: छ: बार।
सिरडी साईं होकर लौटा, सोमनाथ को अब तैयार।।
बेटी इसकी चार साल से,दसवीं में ही पढ़ती है।
ये शूद्रों की बस्ती है ।।

4: बेटा बजरंगी दल में है,बाप बना भगवा धारी 
भैया हिन्दू परिषद में है, बीजेपी में है महतारी।
मंदिर मस्जिद में गोली,इनके कंधे चलती है।
ये शूद्रों की बस्ती है ।

5: शुक्रवार को चौंसर बढ़ती,सोमवार को मुख लहरी।
विलियम पीती मंगलवार को,शनिवार को नित जह़री।।
नौ राते में इसी बस्ती में,घर घर ढोलक बजती है।
ये शूद्रों की बस्ती है ।

6:  नकली बौद्धों की भी सुन लो,कथनी करनी में अंतर।
बात करें हैं बौद्ध धम्म की,घर में करें पाठ पूजा और पढ़ें वेद मंतर।।
बाबा साहेब और पेरियार की जय पर ,इनकी मैया मरती है।
ये शूद्रों की बस्ती है ।

7: औरों के त्यौहार मनाकर,व्यर्थ खुशी मनाते हैं।
हत्यारों को ईष्ट मानकर,गीत उन्हीं के गाते है।।
चौदह अप्रैल को भीम जयंती,याद ना इनको रहती है।
ये शूद्रों की बस्ती है ।

8: लाल छोरा है इसी बस्ती का,कोटे से अफसर बन बैठा।
उसको इनकी क्या चिंता अब,दूजों में घुसकर जा बैठा।।
बेटा पढ़ कर शर्माजी, और बेटी बनी अवस्थी है।
ये शूद्रों की बस्ती है ।

9:  भूल गए अपने पुरखों को,महामहीं इन्हें याद नहीं।
अम्बेडकर, पेरियार , बुद्ध,रवीदास, कबीर की याद नहीं।
झलकारी,साबित्री को ये क्या जानें,इनकी वह क्या लगती है।
ये शूद्रों की बस्ती है ।

10: मैं भी लिखना सीख गया हूँ,गीत कहानी और कविता।
इनके दु ख: दर्द की बातें, मैं भी भला था ,कहाँ लिखता।।
कैसे समझाऊँ अपने लोगों को ,चिंता यही खटकती है ।
ये शूद्रों की बस्ती है।।

 11:  बडे़ बुजुर्ग सबके हैं सम्मान करो उनका ।
     जिंदगी हमें जी नी हैं काम करो मनका ।।
उम्र हो गई उनकी पूरी ।
हमारी है अभी अधूरी ।।
किया हमें जो उन्हों ने पैदा ।
लगादो घरों में अम्बेडकर🌱पौधा।।

 12:  अच्छा लगे तो करो लाइक, शेयर,और,प्रचार ।
 मुझे कहते हैं संजीव सौंसरवार ।।

नोट:-   हुई हो गलती तो करना माँप।
धुल जायेंगे मेरे पाप ।।
                                
                                  (लेखक) संजीव सौंसरवार kahani 
shudron ki basti

kahani shudron ki basti #poem

6 Love

7e3c045fe22d49775467e15807bc9ce7

Raja

kon kehta hai ki buddhe ishq nahi karte Ishaq to karte hai magar log sak nahi karte Raja

7 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile