Nojoto: Largest Storytelling Platform
dostisahu7220
  • 148Stories
  • 139Followers
  • 2.0KLove
    2.2KViews

"DOSTI,,

hello friends pk

  • Popular
  • Latest
  • Video
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

White अब बात कम होगी  
ये बात हुई थी 
अब बात नही होगी
 ये बात तो नही हुई थी ।।

बात बात पर रूठोगी 
मानने की बात हुई थी 
बात बात पर ब्लाक कर रूठ जाओगी 
ये बात तो नहीं हुई थी।।

तुम मेरी तस्वीरों से 
बाते करोगी ,ये बात हुई थी ,
तुम मेरे जाने के बाद 
खुद से बात करोगी 
ये बात तो नहीं हुई थी ।।

जो लौट कर मैं वापस न आऊं
 ताउम्र मेरी राह देखोगी ये बात हुई थी
तुम अपना सौंदर्य सिंगार छोड़ दोगी 
ये बात तो नही हुई थी ।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu #sad_quotes
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

उसके गालों का रंग गुलाबी 
आखें  उसकी पूरी शराबी 
रंग होंठो का  लाल है 
ग़ज़ब की वो माल है।।

उसने कमरे की दीवारों पर 
बटर फ्लाइ चिपकाई है
 उसके जुलफो की लट 
गालों तक लटक आई है
मुस्कान उसकी बडी कमाल है 
गजब की वो माल है।।

 जब वो पाँव जमीन पर रखती 
तो बजती पायल की झनकार है 
पतली सी कमर उसकी 
फिगर भी कमाल है 
ग़ज़ब की वो माल है।।

बोली उसकी कोयल जैसी है 
बस insta मे ही लाइव रहती है 
कुछ बोल दो तो गुस्से से हो जाती वो लाल है 
कसम से ग़ज़ब की वो माल है।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu  लव शायरी

लव शायरी

7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

White एक दिन कहर बन कर 
जब कुदरत हर शहर पर टूटेगा 
तब ये शहर वाले पानी की दुआएँ मांगेंगे।
जब हर सांसो मे जहर होगा 
तब ये शहर वाले गाँवो से हवाए मांगेंगे

©Pawan "DOSTI,, Sahu #Thinking
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

White ख्वाहिशें बहुत है,
 उनको पूरा करूं या छोड़ दूँ, 
 ऐ ज़िंदगी तू बता,
 खुद को गिरवी रखूं या बेच दूँ !!

©Pawan "DOSTI,, Sahu #Sad_Status
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

White वो जीवन जिसने जिया नही, 
उसको लिखने वाले लिख देते है,
विष पीने वाला स्वाद क्या जाने ,
नही पीने वाले कड़वा लिख देते है,
जो पथ पर कभी चला नहीं,
वो कांटो का वर्णन कर देते है ,
जिनको ठोकर लगी नही ,
वो दर्द को मीठा लिख देते हैं,
जिनको बिन संघर्ष सब कुछ मिल जाता,
वो मंजिल का आसान लिख देते है,
 जिनके आंखो में नींद नहीं,
वो मस्त पवन के सपनो को 
 अपना कह देते हैं।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

जमाने जमाने जमाने लग गए
वफा करने वाले सब  ठिकाने लग गए

©Pawan "DOSTI,, Sahu
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

उनसे इश्क मेरा इतना गहरा हो गया
की उन पर जमाने भर का पहरा हो गया ।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu #girlfriendproposeday
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

sunset nature तुम रास्ता ,तुम मंजिल 
तुम सुबह ,तुम ही शाम हो
तुम मन्दिर,तुम मस्जिद 
तुम प्याला ,तुम ही जाम हो
पिला अपनी आंखो से 
की नशा उतरे न उम्र भर
 दुआ है मेरी की ये फरवरी 
फिर से तेरे ही नाम हो ।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

बचपन की खुशियां गिरवी रख कर
उलझे रहे किताबो में
जवानी की खुशियां बेच दी 
हमने परिवार चलाने में 
खुद के लिए कभी सोचा नहीं 
उम्र बीत गई कमाने में ।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu #GoldenHour
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

"DOSTI,,

हम देश में गणतंत्र दिवस मनाएंगे
पहले लोगो को भड़काएगे 
सरकारी संपत्ति को जलवाएगे 
फिर सविधान बचाने का ढ़ोंग रचाएंगे
फिर नेता बन देश को लूट कर खायेंगे ।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu #RepublicDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile