Nojoto: Largest Storytelling Platform
dostisahu7220
  • 169Stories
  • 140Followers
  • 2.0KLove
    2.2KViews

Pawan "DOSTI,, Sahu

hello friends pk I am a Indian #soldier form up #prayagraj jai hind

  • Popular
  • Latest
  • Video
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

White वो जीवन जिसने जिया नही, 
उसको लिखने वाले लिख देते है,
विष पीने वाला स्वाद क्या जाने ,
नही पीने वाले कड़वा लिख देते है,
जो पथ पर कभी चला नहीं,
वो कांटो का वर्णन कर देते है ,
जिनको ठोकर लगी नही ,
वो दर्द को मीठा लिख देते हैं,
जिनको बिन संघर्ष सब कुछ मिल जाता,
वो मंजिल का आसान लिख देते है,
 जिनके आंखो में नींद नहीं,
वो मस्त पवन के सपनो को 
 अपना कह देते हैं।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

जमाने जमाने जमाने लग गए
वफा करने वाले सब  ठिकाने लग गए

©Pawan "DOSTI,, Sahu
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

उनसे इश्क मेरा इतना गहरा हो गया
की उन पर जमाने भर का पहरा हो गया ।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu #girlfriendproposeday
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

वो हमे दौलत की तराजू तौलते रहे 
और हम मोहब्बत के लिए 
फकीर बन गए

©Pawan "DOSTI,, Sahu #HappyRoseDay
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

ये फरवरी भी बड़ी अजीब होती है
यहां सब को प्यार नही मिलता 
किसी किसी की अच्छी नसीब होती हैं

©Pawan "DOSTI,, Sahu #nashib
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

चल रही ये सांसे आपसे 
 धड़कनए धड़क रही है आपसे
 खिल रहे गुलाब आप से
बागो में बाहर आप से
 ये सौंदर्य सिंगार आप से
ये मोतियों के हार है आप से
ये खेत ये खलियान आपसे  
मीठे मीठे पकवान आप से 
ये घर ये मकान है आपसे 
आप के बिना जिंदगी अधूरी है 
आप साथ हो तो हर खुशियां पूरी है।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

किसी की कविता 
किसी का गीत 
किसी का उपन्यास हो तुम
किसी की चाह
किसी का प्यार 
किसी का प्यास हो तुम
किसी का भ्रम 
किसी का ख्वाब 
 किसी का एहसास हो तुम
तुम्हे पाने से डरता हूं
कही खो न जाओ तुम
बड़े संभाल के रखा है 
तेरी याद को ,दिल की तिजोरी में
 मेरे जीवन का हर हिसाब हो तुम।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu
  #तुम
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

शिकवा भी तुम 
शिकायत भी तुम 
पूजा भी तुम 
अजान भी तुम हो
सुबह की  किरण भी तुम  
संध्या की शाम भी  तुम
 ज्योति भी तुम 
 रात भी तुम हो 
नींद भी तुम 
सपना भी तुम 
सावन भी तुम 
बरसात भी तुम हो
सर्दी भी तुम 
गर्मी भी तुम 
ओस भी तुम
मेरी प्यास भी तुम हो 
जिसे ढूंढ रही ये आंखे 
वो ख्वाब भी तुम हो 
तुम ही मेरी मंजिल  
तलाश भी तुम हो ।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

sunset nature तुम रास्ता ,तुम मंजिल 
तुम सुबह ,तुम ही शाम हो
तुम मन्दिर,तुम मस्जिद 
तुम प्याला ,तुम ही जाम हो
पिला अपनी आंखो से 
की नशा उतरे न उम्र भर
 दुआ है मेरी की ये फरवरी 
फिर से तेरे ही नाम हो ।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu
7f0580f2c7ac06b5c57f6fcd213999ae

Pawan "DOSTI,, Sahu

बचपन की खुशियां गिरवी रख कर
उलझे रहे किताबो में
जवानी की खुशियां बेच दी 
हमने परिवार चलाने में 
खुद के लिए कभी सोचा नहीं 
उम्र बीत गई कमाने में ।।

©Pawan "DOSTI,, Sahu #GoldenHour
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile