Nojoto: Largest Storytelling Platform
akhileshdhurve6473
  • 195Stories
  • 332Followers
  • 3.8KLove
    71.3KViews

Akhilesh Dhurve

मुझें लिखना अच्छा लगता है औऱ मेरी ख्वाहिश है मेरी बात हर उस शख्स तक पहुँचे जो यहाँ पर मौजूद है।🙏☺️💕

www.instagram.com/its_akhilesh_dhurve_

  • Popular
  • Latest
  • Video
7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

                                         " किन्नर "

ये मसला उस समय का है जब में अपने पापा जी के साथ बाज़ार कुछ सामान लेने गया हुआ था पापा जी अपने कुछ अजीज़ दोस्तों के साथ बातों में मशगूल थे औऱ में इन सब को अनदेखा कर अपनी नज़रें यहाँ-वहाँ दौड़ा रहा था तभी मेरी नज़र एक सुनार की दुकान पर आ रुका, गोरी चिट्टी, बदन में लाल साड़ी काले ब्लाउस का संयोग, सुलझे लंबे बाल, माथे में बिंदी से कोई सुनार के दुकान का सोभा बढ़ा रहा था में पापा जी से नज़रे चुरा उसे एक टक लगाए निहारता रहा, तभी हवा का एक प्यारा सा झोंका आया औऱ उसके कुछ बाल हवा में लहराते हुए उसके चेहरे को ढकते चले गय, इस बीच उसका अपने बाहिनें हाथ से जुल्फों को अपने कान के पीछे ले जाना हाय मेरी आँखों को चकाचोंध कर गया तभी वो अपने क़दम उस दुकान से रुक्सत करने लगी औऱ मेरी आँखों से ओझल होते चले गई उसका मुझसे दूर जाना मेरी नज़रों को खटकने लगा, में पापा जी से अभी आता हूं कि बात बोलकर कुछ देर उसके पीछे-पीछे जाता गया अब वो एक सब्जी की दुकान पर ठहर गई में भी जान बूझकर उस सब्जी की दुकान पर जाकर सब्जी का दाम पता करने लगा तभी उसने अपने भारी आवाज़ में दुकानदार से ऐ चल पैसे निकाल की बात कही, ये सब्द सुन थोड़ी देर के लिए में हतप्रभ हो गया औऱ अपने क़दम पीछे लेते हुए भगवान को कोसने लगा ऐसा "ज़ुल्म क्यों" इतनी सुंदर कन्या को उसने किन्नर का दर्जा जो दिया था औऱ में मायूस चुपचाप वापस लौट आया वैसे इस बात को एक लम्हा गुजर चुका है पर उसका वो नूरानी चेहरा औऱ उस पल का हर एक लम्हा मेरे नज़रों से कभी ओझल नही होता।

©Akhilesh Dhurve
  #akhileshdhurve #Hosh_khona #tranding#
7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

चढ़ने लगा है मेरे रूह में इश्क़ का भुखार
 ना जाने इसका इलाज़ किस दवाखाने में होगा।

©Akhilesh Dhurve
  #akhileshdhurve #ilaaz #dawakhana #quote
7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो 
जब पहली दफ़ा उसकी माँ ने उसे सीने से लगाकर अपना दूध पिलाया होगा
झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो
 जब पहली दफ़ा उसके पिता ने उसे अपने हाथों में उठा दिल
 के धड़कन से अवगत कराया होगा
झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो 
जब पहली दफ़ा उसकी बहन ने उसे अपने कंधे से सहारा देकर सुलाया होगा
झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो
 जब पहली धफ़ा उसके भाई ने उसे अपने सर् में बिठाकर घुमाया होगा
झप्पी का कमाल क्या होता है कोई उनसे पूछो
जब बेचैन परेशान होने पर उसके दोस्तों ने अबे सब ठीक हो जाएगा के हौसले से गले से लगाया होगा
झप्पी का कमाल क्या होता है कोई उनसे पूछो
जब पहली बार उसके पसंदीदा शक्स ने उसे बाहों में भर अपनी धड़कन सुनाया होगा।

©Akhilesh Dhurve
  #Happy_Hug_Day #akhileshdhurve
7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

उस सर्द सुबह को उसने मुझसे मिलने की इक्षा जाहिर की, और हम नींद का दामन छोड़ उससे मिलने उसके पसंदीदा कपड़े पहन बातये हुए समय से पहले उसका इंतेज़ार करने लगे
सर्द हवाओं के बीच भी मेरे चेहरे में एक अजीब का चमक था 
शायद उसका मुझे इतने सुबह बुलाना ना जाने क्या बात होगा इस सोच ने मेरे चेहरे का चमक बढ़ा दिया
में बार- बार अपने मोबाइल का कैमरा चालू कर अपने आपको निहारता
 में अच्छा तो दिख रहा हु ना 
मिलने का समय करीब आने को था उससे मिलने की जिज्ञासा अब मेरे मन को विचलित करने लगा 
में अपने दोनों हाथों को आपस मे रगड़ते हुए धुंध कोहरे के बीच उसके आने का इंतेज़ार करने लगा 
आख़िरकार इंतेज़ार की घड़ियां समाप्त हुई
 और एक मधुर सी आवाज़ मेरे कानों में सुनाई दिया 'अखिल" 
मैंने देखा अपने नय स्वेटर, टोपी, हाथबन्द औऱ जूते पहन
 वो धीरे-धीरे मेरी औऱ आ रही है
एक नय हर्ष-उल्लास ने मेरे जेहन में घर कर लिया
धड़कने बढ़ गई, चेहरे में मुस्कुराहट आ गया
औऱ मेरे पास आते ही पहले तो उसने मुझसे मेरा खैरियत पूछा, फिर कहा अखिल" तुम मुझे बहुत- बहुत पसंद हो, में हमेशा तुम्हारी दोस्त बनकर नही रह सकती, हर पल तुम्हारा ही ख्याल मे्रे जेहन में रहता है तुम्हारे साथ रहना मुझे अच्छा लगता हैं तुम्हारी बाते मुझे पसंद हैं तुम जिस अंदाज में मेरी तारीफ करते हो मेरा ख्याल रखते हो मुझे अच्छा लगता है क्या तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे
उसक बातें सुनकर थोड़ी देर के लिए तो में स्तब्ध रह गया मानो साँसे थम सी गई धड़कनो ने धड़कना बंद कर दिया
आंखे खुली रही शरीर ठंडा पड़ गया
  पर अंदर से में इतना ज्यादा खुश था कि ना तो में हा बोल पा रहा था औऱ ना ही ना 
में जैसे ही उसके और बढ़ा मेरे क़दम अचानक रुक गय
जाने किस सोच ने मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया
और में अपने क़दम पीछे खींचते हुए लौट आया किसी बुजदिल की तरह उसके आंखों में आंसू थे और वो मुझे एक टक लगाए देखती रही जब तक में उसके आंखों से ओझल नहीं हो गया।

©Akhilesh Dhurve
  #सर्दसुबह...।❤️💕 
#akhileshdhurve
7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

"उलझन"

 मुझे तू खुद में उलझा रहने दे
 बात जो अगर सुलझ जाय 
तो बहुत से राज नापाक हो जाएंगे 
सामने आ जायेंगे वो मसले वो जुमले 
जो मैंने दुनिया के नज़रो से बचा अपने जेहन में दबा रखे है
दबा रखें है मैने कुछ कहानियों के शीर्षक 
कुछ चुनिंदा नग़मे 
जो मेरे घट रहे जिंदगी के किस्से बयां करते है 
इतने समय से ढके रहस्य से पर्दा उठ जाएगा 
छुपा दुनिया में मशहूर शायर पर्दानसी हो जाएगा 
मुझे तू खुद में उलझा रहने दे
 मुझे तू खुद में उलझा रहने दे।

©Akhilesh Dhurve
  khud me uljha rehne de💕#akhileshdhurve #shyari #nojotohindi

khud me uljha rehne de💕akhileshdhurve #shyari #nojotohindi

90 Views

7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

अभी सुरु ही हुए थे हमारे मोहब्बत के क़िस्से गलियारों में 
गम आंधियों का क्या चला 
सारा गलियारा शमसान हो गया।

©Akhilesh Dhurve
  #Grayscale 
#akhileshdhurve
7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

"मेरे प्यारे फ़ोन"

मेरे प्यारे फोन, शरीर से आत्मा का निकल जाना, दिलो से 
धड़कनो का दूर हो जाना 
प्यासा बिन पानी, भूखा बिन भोजन, कुछ इस क़दर है 
तुमसे मेरा दूर हो जाना
उगते हुए सूरज से गहराती हुई चांदनी तक में जिसे 
देखना पसंद करता हु
आँख खुलने के बाद से आँख बंद होने से पहले तक 
मे जिसे निहारना पसंद करता हु 
चेहरे में छाती हुई मुस्कान से आँखो में आते आंसुओं तक
 जिसका जिक्र मेरे जेहन में होता है 
प्यार भरे नग़मे लिख़ने से उदासी भरे शायरी करने तक
 जिसका ख्याल मेरे मन में होता है
कई दफा तुझे चार्जर पिन में घंटो गूथने के बाद इलेक्ट्रिसिटी 
बटन का ऑफ़ रहना भी किसी चोट खाये ज़ख्म से कम नही 
हाथों से तुझे गिरता देख स्क्रीन का शीशे की तरह टूट
 जाना भी किसी सदमें से कम नही
ना जाने कितने ही अपने परायो को तूने एक यादों के पिटारे
 में बांधे रखा है
मीलो दूर की दूरियों को चंद सेकंड के यादो में संजोय रखा है
कुछ ऐसी कहानी है मेरे औऱ मेरे फ़ोन की।

©Akhilesh Dhurve
  mera phone...❤️💕 #nojotohindi #thought #tranding

mera phone...❤️💕 #nojotohindi #thought #Tranding

45 Views

7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

 वो इत्र नहीं बना आज तक इस ज़माने मे
 जो बदन से निकलने वाले खुशबू को दबा सके।

©Akhilesh Dhurve
  khushboo...❤️ 
#akhileshdhurve 
#love

khushboo...❤️ #akhileshdhurve love

45 Views

7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, जरूरी नही की हर हंसी के पीछे मुस्कुराहट हो 
कुछ मुस्कान ग़म के भी होते है।

©Akhilesh Dhurve
  muskurahat...☺️😐 
 #akhileshdhurve 
#smile #love

muskurahat...☺️😐 #akhileshdhurve #Smile love

27 Views

7f38068886cc994f7706988b89765004

Akhilesh Dhurve

"सफ़र"

निकला हु सफ़र में,अजीब यहाँ के लोग अजीब ये जमाना है
चाहत था रास्ते मे देखने का बहुत कुछ,पर ना कोई घर ना कोई मैखाना है
यहाँ बेसुध है हर इंसां अपने उलझें हुए जिंदगी में
 कोई छत पे छत बना रहा है तो किसी के पास रहने का भी नही ठिकाना है 
किसी को नसीब नही दो वक्त की रोटी जहाँ
 तो कोई फेंकता अपने घरों-होटलों से कीमती खाना है 
लाखों करोड़ों लुटा रहा है जो इंसां मंदिर-मस्जिदों में
 और अपने घरों-दफ्तरों में काम कर रहें लोगो का रोक रहा महीनों का मेहनताना है 
गाय-बेलों के गोबर से घिन करता इंसान अपने घर के कुत्ते का मल साफ करता नज़र आता है
 ऐसा बेरुख ये जमाना है 
पैसो की तंगी से भी कोई अपने घर को खुशियों से भर रहा है 
तो कोई पैसे लेकर भटक रहा खुशियां ख़रीदने बाजारों में है 
शोच रहा हु अब लौट चलु अपने गांव अब
क्योंकि कार पर चलने वाला इंसान कहा समझेगा पैदल चलने वालों की कहानी
 पैसो के घमंड में चूर करता है अपनी मनमानी।

©Akhilesh Dhurve
  #MeraShehar 🙄।। #akhileshdhurve  #nojoto #nojotohindi #quote  #nojotomusic
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile