Find the Best akhileshdhurve Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutakhilesh yadav and dimple yadav love story, akhiyon se likhe love letter, life by akhil video song download, life video song by akhil, life punjabi song by akhil,
Akhilesh Dhurve
" किन्नर " ये मसला उस समय का है जब में अपने पापा जी के साथ बाज़ार कुछ सामान लेने गया हुआ था पापा जी अपने कुछ अजीज़ दोस्तों के साथ बातों में मशगूल थे औऱ में इन सब को अनदेखा कर अपनी नज़रें यहाँ-वहाँ दौड़ा रहा था तभी मेरी नज़र एक सुनार की दुकान पर आ रुका, गोरी चिट्टी, बदन में लाल साड़ी काले ब्लाउस का संयोग, सुलझे लंबे बाल, माथे में बिंदी से कोई सुनार के दुकान का सोभा बढ़ा रहा था में पापा जी से नज़रे चुरा उसे एक टक लगाए निहारता रहा, तभी हवा का एक प्यारा सा झोंका आया औऱ उसके कुछ बाल हवा में लहराते हुए उसके चेहरे को ढकते चले गय, इस बीच उसका अपने बाहिनें हाथ से जुल्फों को अपने कान के पीछे ले जाना हाय मेरी आँखों को चकाचोंध कर गया तभी वो अपने क़दम उस दुकान से रुक्सत करने लगी औऱ मेरी आँखों से ओझल होते चले गई उसका मुझसे दूर जाना मेरी नज़रों को खटकने लगा, में पापा जी से अभी आता हूं कि बात बोलकर कुछ देर उसके पीछे-पीछे जाता गया अब वो एक सब्जी की दुकान पर ठहर गई में भी जान बूझकर उस सब्जी की दुकान पर जाकर सब्जी का दाम पता करने लगा तभी उसने अपने भारी आवाज़ में दुकानदार से ऐ चल पैसे निकाल की बात कही, ये सब्द सुन थोड़ी देर के लिए में हतप्रभ हो गया औऱ अपने क़दम पीछे लेते हुए भगवान को कोसने लगा ऐसा "ज़ुल्म क्यों" इतनी सुंदर कन्या को उसने किन्नर का दर्जा जो दिया था औऱ में मायूस चुपचाप वापस लौट आया वैसे इस बात को एक लम्हा गुजर चुका है पर उसका वो नूरानी चेहरा औऱ उस पल का हर एक लम्हा मेरे नज़रों से कभी ओझल नही होता। ©Akhilesh Dhurve #akhileshdhurve #Hosh_khona #tranding#
#akhileshdhurve #Hosh_khona #Tranding#
read moreAkhilesh Dhurve
चढ़ने लगा है मेरे रूह में इश्क़ का भुखार ना जाने इसका इलाज़ किस दवाखाने में होगा। ©Akhilesh Dhurve #akhileshdhurve #ilaaz #dawakhana #quote
#akhileshdhurve #Ilaaz #dawakhana #Quote
read moreAkhilesh Dhurve
झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो जब पहली दफ़ा उसकी माँ ने उसे सीने से लगाकर अपना दूध पिलाया होगा झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो जब पहली दफ़ा उसके पिता ने उसे अपने हाथों में उठा दिल के धड़कन से अवगत कराया होगा झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो जब पहली दफ़ा उसकी बहन ने उसे अपने कंधे से सहारा देकर सुलाया होगा झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो जब पहली धफ़ा उसके भाई ने उसे अपने सर् में बिठाकर घुमाया होगा झप्पी का कमाल क्या होता है कोई उनसे पूछो जब बेचैन परेशान होने पर उसके दोस्तों ने अबे सब ठीक हो जाएगा के हौसले से गले से लगाया होगा झप्पी का कमाल क्या होता है कोई उनसे पूछो जब पहली बार उसके पसंदीदा शक्स ने उसे बाहों में भर अपनी धड़कन सुनाया होगा। ©Akhilesh Dhurve #Happy_Hug_Day #akhileshdhurve
#Happy_Hug_Day #akhileshdhurve
read moreAkhilesh Dhurve
उस सर्द सुबह को उसने मुझसे मिलने की इक्षा जाहिर की, और हम नींद का दामन छोड़ उससे मिलने उसके पसंदीदा कपड़े पहन बातये हुए समय से पहले उसका इंतेज़ार करने लगे सर्द हवाओं के बीच भी मेरे चेहरे में एक अजीब का चमक था शायद उसका मुझे इतने सुबह बुलाना ना जाने क्या बात होगा इस सोच ने मेरे चेहरे का चमक बढ़ा दिया में बार- बार अपने मोबाइल का कैमरा चालू कर अपने आपको निहारता में अच्छा तो दिख रहा हु ना मिलने का समय करीब आने को था उससे मिलने की जिज्ञासा अब मेरे मन को विचलित करने लगा में अपने दोनों हाथों को आपस मे रगड़ते हुए धुंध कोहरे के बीच उसके आने का इंतेज़ार करने लगा आख़िरकार इंतेज़ार की घड़ियां समाप्त हुई और एक मधुर सी आवाज़ मेरे कानों में सुनाई दिया 'अखिल" मैंने देखा अपने नय स्वेटर, टोपी, हाथबन्द औऱ जूते पहन वो धीरे-धीरे मेरी औऱ आ रही है एक नय हर्ष-उल्लास ने मेरे जेहन में घर कर लिया धड़कने बढ़ गई, चेहरे में मुस्कुराहट आ गया औऱ मेरे पास आते ही पहले तो उसने मुझसे मेरा खैरियत पूछा, फिर कहा अखिल" तुम मुझे बहुत- बहुत पसंद हो, में हमेशा तुम्हारी दोस्त बनकर नही रह सकती, हर पल तुम्हारा ही ख्याल मे्रे जेहन में रहता है तुम्हारे साथ रहना मुझे अच्छा लगता हैं तुम्हारी बाते मुझे पसंद हैं तुम जिस अंदाज में मेरी तारीफ करते हो मेरा ख्याल रखते हो मुझे अच्छा लगता है क्या तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे उसक बातें सुनकर थोड़ी देर के लिए तो में स्तब्ध रह गया मानो साँसे थम सी गई धड़कनो ने धड़कना बंद कर दिया आंखे खुली रही शरीर ठंडा पड़ गया पर अंदर से में इतना ज्यादा खुश था कि ना तो में हा बोल पा रहा था औऱ ना ही ना में जैसे ही उसके और बढ़ा मेरे क़दम अचानक रुक गय जाने किस सोच ने मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया और में अपने क़दम पीछे खींचते हुए लौट आया किसी बुजदिल की तरह उसके आंखों में आंसू थे और वो मुझे एक टक लगाए देखती रही जब तक में उसके आंखों से ओझल नहीं हो गया। ©Akhilesh Dhurve #सर्दसुबह...।❤️💕 #akhileshdhurve
#सर्दसुबह...।❤️💕 #akhileshdhurve
read moreAkhilesh Dhurve
अभी सुरु ही हुए थे हमारे मोहब्बत के क़िस्से गलियारों में गम आंधियों का क्या चला सारा गलियारा शमसान हो गया। ©Akhilesh Dhurve #Grayscale #akhileshdhurve
Akhilesh Dhurve
वो इत्र नहीं बना आज तक इस ज़माने मे जो बदन से निकलने वाले खुशबू को दबा सके। ©Akhilesh Dhurve khushboo...❤️ #akhileshdhurve #love
khushboo...❤️ #akhileshdhurve love
read moreAkhilesh Dhurve
मà¥à¤¸à¥à¤•à¤¾à¤¨ का कोई मोल नहीं होता, जरूरी नही की हर हंसी के पीछे मुस्कुराहट हो कुछ मुस्कान ग़म के भी होते है। ©Akhilesh Dhurve muskurahat...☺️😐 #akhileshdhurve #smile #love
muskurahat...☺️😐 #akhileshdhurve #Smile love
read moreAkhilesh Dhurve
"सफ़र" निकला हु सफ़र में,अजीब यहाँ के लोग अजीब ये जमाना है चाहत था रास्ते मे देखने का बहुत कुछ,पर ना कोई घर ना कोई मैखाना है यहाँ बेसुध है हर इंसां अपने उलझें हुए जिंदगी में कोई छत पे छत बना रहा है तो किसी के पास रहने का भी नही ठिकाना है किसी को नसीब नही दो वक्त की रोटी जहाँ तो कोई फेंकता अपने घरों-होटलों से कीमती खाना है लाखों करोड़ों लुटा रहा है जो इंसां मंदिर-मस्जिदों में और अपने घरों-दफ्तरों में काम कर रहें लोगो का रोक रहा महीनों का मेहनताना है गाय-बेलों के गोबर से घिन करता इंसान अपने घर के कुत्ते का मल साफ करता नज़र आता है ऐसा बेरुख ये जमाना है पैसो की तंगी से भी कोई अपने घर को खुशियों से भर रहा है तो कोई पैसे लेकर भटक रहा खुशियां ख़रीदने बाजारों में है शोच रहा हु अब लौट चलु अपने गांव अब क्योंकि कार पर चलने वाला इंसान कहा समझेगा पैदल चलने वालों की कहानी पैसो के घमंड में चूर करता है अपनी मनमानी। ©Akhilesh Dhurve #MeraShehar 🙄।। #akhileshdhurve #nojoto #nojotohindi #quote #nojotomusic
#MeraShehar 🙄।। #akhileshdhurve nojoto #nojotohindi #Quote #nojotomusic
read moreAkhilesh Dhurve
बर्फ सा जमा हुआ हूं कोई मोम सा पिघलाने आ जाओ बेरुखों की कस्ती में खड़ा हूँ कोई मोहब्बत के समुन्दर में गिराने आ जाओ। ©Akhilesh Dhurve #IndiaOnABoat #akhileshdhurve #quote #tranding #Nojoto
#IndiaOnABoat #akhileshdhurve #Quote #Tranding
read moreAkhilesh Dhurve
" नारी कौन हैं " नारी कौन है क्या वो एक स्त्री मात्र हैं या समाज में गूथे चंद किरदारों का रूप जिसे हम मां, बहन, और पत्नी के रूप में जानते हैं बाकी मौसी, मामी, चाची, दादी और नानी उसके अनुरूप हैं उसे समाज के कई कुरीतियों से होकर गुजरना पड़ता है जिसमे प्यार, नफ़रत, साहस, डर, सम्मान, लज्जा, मुस्कान, मायूसी, हठ, चिंता, परवरिश, सावधानी, देखभाल, पसंद,अच्छाइयां, बुराइयां, सामिल हैं उनके साथ घट रहे घटनाए पाप मात्र नही जघन्य अपराध हैं क्युकी तुमने उसके शरीर को ही नहीं समाज के आत्मा को छुआ है हर आंगन से उठती किलकारी के आवाज को छुआ हैं और सात ही छुआ हैं तुमने समस्त नरीजात के अभिमान को संविधान से खिलवाड़, उसके अधिकार को छुआ हैं जिन नजरों से तुमने उसका तिलस्कार किया उन नज़रों को में ले लूंगा जिन हाथों से तुमने उसको छू कर, नज़रे झुकाने पर मजबूर किया उन हाथों को में ले लूंगा ले लूंगा तेरे बदन के हर एक कतरे को जिनसे तूने ये अभिशाप किया अधिकार नहीं तुझे समाज में जीने का तेरे सासों को में ले लूंगा और दफ़न कर दूंगा उस मिट्टी में जिसकी तू पैदाइस है फिर ना करेगा इन मुद्दों में बहस कोई ना किस्सो का रूप होगा ना कहानियों का सयोंग कोई। ©Akhilesh Dhurve save woman🙏 #akhileshdhurve #Trading #Woman #savegirl #RESPECT #Quote #Like #follow