Nojoto: Largest Storytelling Platform
dhirendrapandey9119
  • 15Stories
  • 13Followers
  • 114Love
    146Views

Dhirendra Pandey

जय श्री राम।❣️ ब्राह्मण ❤️🚩

  • Popular
  • Latest
  • Video
7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

है वो रूप भगवान का 
जो बचाता है जान सबका।।
ना घर है ना परिवार है
वो सबके लिए तैयार है।।
खुद का नहीं पता उसको 
क्यों नहीं समझता कोई उसको।।
जिसने ली है सपत जिंदगी को बचाने की
है वो एक महान आत्मा इस जमाने की।।
मत करो तिरस्कार सफेद कोट वालो की
जिसने पूरी जिंदगी लगा दी हमें बचाने की।।
है नहीं वो कोई अवतार धारी
है वो सफ़ेद कोट धारी।।।
धीरेन्द्र पांडेय।🙏🇮🇳 #NationalDoctorsDay #Doctor_of_Pure_Hearts
7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

।मै सो जाता हूं चैन से हर रात ।
क्यों की मेरे पाप जागते है देर रात।।


जिन हाथों से मैंने खाना खाया है आज ।
कभी पापा के उंगलियों को पकड़ के जाते थे बाज़ार।।

मै तड़प तड़प के अंदर से मर रहा हूं हर बार ।
पापा जी मुझे अपने गले लगा लो एक बार।।

मै नहीं मांगता आपसे कोई कैंडी और चॉकलेट बार।
आप बोल दो आ मेरे गले लग जा एक बार।।

मै नहीं मांगता भगवान से कोई बंगलो और लंबी कार।
बस मुझे यही पापा दे हर एक बार।।
miss you lot my dear  ।❣️FATHER  ❣️।
Dhirendra Kumar Pandey। #FathersDay
7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

मुझे फक्र है मै एक भारतीय हूं मै अपने देश के लिए अपनी ही नहीं बल्कि अपनी सात पुस्तो को निरझावर कर दू।।

मै एक जन्म तो क्या अगले सातो जन्मों को अपनी भारत माता के लिए हसते हसते दिल से लूटा दू।।

इस हिन्द के सिर को मै झुकने नहीं दूंगा ।
बॉर्डर ही भी बल्कि देश के बहनों की भी मै हिफाजत करूंगा।।

नहीं है मेरे जिंदगी में मेरे हिन्द से पहले कोई ।
मुझे नाज है अपने हिन्द के लिए मैंने अपने सीने पे गोली खाई।।
।।
।🇮🇳🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳।
🚩🚩🇮🇳जय श्री राम 🇮🇳🚩🚩
g
dhirendra Kumar Pandey 💖 Jai hind। #IndianArmy । जय हिन्द।आइए हम सब मिलके हिन्द के सपोर्ट में खड़े हो ।
और चाइना को कट आउट के ।

#IndianArmy । जय हिन्द।आइए हम सब मिलके हिन्द के सपोर्ट में खड़े हो । और चाइना को कट आउट के ।

7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

ये वो कंधे नहीं लगते साहब जिनपर आपने बेहिसाब जिम्मेदारियों के बोझ लादे हो।
ये तो वो कंधे है जिनपर स्कूल बैग के फूल खिलते हो।

ये वो पैर नहीं है जिनको मीलों की दूरियां बगैर रुके तय करने है।
ये वो पैर है जो  हर दस कदम पे मां से कहते मां मेरे पैर थक गए ।
इनके उपर इस कड़ी धूप की बारिश नहीं होनी चाहिए।
इनके लिए मां के आंचल में ही सुबह शाम होनी चाहिए।

इनके लिए वो जूठे खानो की थाली नहीं चाहिए ।
बल्कि मां के हाथो से बनी चूल्हे की रोटी चाहिए।।

,(धीरेन्द्र कुमार पांडेय)।✍️🙏🙏 #antichildlabourday @please stop child labour

#antichildlabourday @please stop child labour #अनुभव

7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

एक बंद कमरे ने किसी लड़की के जिस्माती संबंध बनाना प्यार होता है।
तो कमरे के बाहर उस लड़की को क्यों पहचाने से इंकार कर दिया जाता है।
किसी लड़की को महावारी में  रसोइए में नहीं जाने  दिया जाता ।
क्यों माहवारी के बाद उसी से कहते है कि एक कप चाय बना दो।
क्यों लोग घर से बाहर लड़कियों के उपर जिस्माती नजर बनाए रखते है।
जो अपना जानने वाला होता है उसको बहन क्यों कहते है ।
दूसरी भी किसी बहन होती है ।
धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय।🙏✍️🇮🇳 #Thoughts #रेस्पेक्ट तो आल गर्ल

#Thoughts #रेस्पेक्ट तो आल गर्ल

7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

#Turtle
7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

मत कर ए दुनिया इतनी बर्बरता इन फूल की कलियों के साथ।
अपने जिस्म के हवस के लिए उनके जिस्म पर नाखून मत मार।
तेरे नाखून के निशान उन्हें दागदार बना देते है ।
तेरे चंद मिनटों के हवस उन्हें अपनी ही नजरो में झुका देते है ।
जिन कलियो को मंदिरों में सजना होता है ।
वो अपने दागदार जिस्म को लेके पूरी उम्र किसी कोने में सिसकती रहती है।
और आखिर वो इस मंजिल को चुनती है ।
जहां वो।एक सफेद चादर से अपने जिस्म के दाग़ को छुपा लेती  है ।
please stope to rape .
Dhirendra Kumar Pandey.🙏✍️🇮🇳 #NirbhayaJustice #Stop❌ rape#beti bachao desh ko bachana hai

#NirbhayaJustice Stop❌ rapebeti bachao desh ko bachana hai

7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

#sholay
7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

Mai tere yaado ke sahare saari umar kaat lungaa ।
aur agr mujhe mar ke tujhe pana hua to apne  hatho se apni jaan lunga ।
laut aa yr tere bina jindgi baht udash hai।
धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय।💔✍️ #twilight ।aaja
7f513d17e05695bcdc7788781570c544

Dhirendra Pandey

कभी मै जान हुआ करता था उनकी।
मगर आज सिर्फ एक गलत फैसला हूं।
धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय।✍️ #Love ।d8287058050insta

#Love ।d8287058050insta #अनुभव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile