Nojoto: Largest Storytelling Platform
arsingh1809
  • 18Stories
  • 22Followers
  • 163Love
    639Views

विपिन सिंह फौजी

Bestselling Author. Poet. Mentorवीडियो | शेर-शायरी -दोहा | नज़्म | साहित्य • पंक्तियाँ । सुविचार | कविता | व्यंग्य नए लेखकों को बढ़ावा देने हेतु मंच

  • Popular
  • Latest
  • Video
7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

कम पढ़ाना सब्जी कटवाना आटा गूँथवाना चूल्हा जलवाना घर में

 बिठाना चुप रहना सिखाना हम सबका भरपूर योगदान है

एक लड़की को औरत बनाने में


हिन्दी पंक्तियाँ/हिंदीनामा

©विपिन सिंह फौजी
  #life #motivate
7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

तुझे अपने डर से लड़‌ना होगा तुझे आगे लड़कर तुझे बढ़ना होगा, हुर मुश्किल सीढ़ी को चढ़ना होगा तुझे अपने डर से लड़ना होगा ।

यूँही नहीं राह कामयाबी की है मिल जाती यूँही नहीं अंधेरी राहों पर है धूप खिल जाती, सोच समझ कर हर कदम रखना होगा तुझे अपने डर से लड़ना होगा ।

मेंहनत कड़ी तुझे करनी होगी खुद की परिभाषा खुदू ही गढ़नी होगी, पर विश्वास तुझे रखना होगा तुझे अपने डर से लड़ना होगा ।

छोड़ के राह गलत काम की कसम तुझे खुद के नाम की, प्रयास तुझे निरंतर करना होगा तुझे अपने डर से लड़ना होगा ।

©विपिन सिंह फौजी
  #motivatation #thought #lifestuggles #Life #JourneyOfLife
7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा, वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी।

फिर ढूँढा उसे इधर उधर, वो आंख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी।

एक अरसे के बाद आया मुझे करार, वो सहला के मुझे सुला रही थी।

हम दोनों क्यूँ खफ़ा हैं एक दूसरे से, मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी।

मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया कम्बख्त तूने, वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले तुझे जीना सिखा रही थी।

©विपिन सिंह फौजी
  #skylining #Life
7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

" मुझे किसी महिला के द्वारा की गई प्रशंसा का एक शब्द किसी पुरुष की पूरी कविता से अधिक प्रिय है।

©विपिन सिंह फौजी
  #Tulips " मुझे किसी महिला के द्वारा की गई प्रशंसा का एक शब्द किसी पुरुष की पूरी कविता से अधिक प्रिय है।

#Tulips " मुझे किसी महिला के द्वारा की गई प्रशंसा का एक शब्द किसी पुरुष की पूरी कविता से अधिक प्रिय है।

7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

विपिन सिंह फौजी

©विपिन सिंह फौजी #Life #Motivational #thought #
7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

तेरे  दरबार  में  मेरी  अर्जी एक अरसे 

से पड़ी है
खुदा तेरी आदत सरकारी अफसरों जैसी 
कब से हो गई  है 

विपिन सिंह फौजी #Light
7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

सब भर हमने कमबख्त इक ही ख्वाब देखा था

 जुल्फों के घुंघट में कोई हुस्न  ओ शबाब देखा थ

 पढ़ाई के  बहाने हर वक्त मासूम हाथों में मोबाइल

कमबख्त हमने वह जमाना बड़ा खराब देखा था

नौकरी वालों को लोग बड़ा खुशनसीब समझते थे

पर जमाने ने उन हाथों में केवल किताब देखा था

बहारों के दर्द को फकत  दुनिया में कौन समझेगा

जिसने इक रोज माली को तोड़ते गुलाब देखा था

रास्ते में उन्हें अब नजरअंदाज क्यों करती हो विपिन

 भूल गये कभी  तुमने उसके  याद  में  महताब  देखा  थ


📝विपिन सिंह फौजी #height
7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

जरा जरा सी उसकी बातों में खिला खिला सा था दिल मेरा, 
जरा जरा सा उसके ख्वाबों से मिला मिला था दिल मेरा, 
पर फिर जमाने की आहट में  सहम से गए कदम मेरे, 
की ओर  जरा जरा सा उसकी चाहत  में, 
बाहका  बाहका   जो था  दिल मेरा, 


विपिन सिंह फौजी #darkness
7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

सारी की सारी मोहब्बत मैंने भर दी उस खत में, 
लेकिन उसमें भी मेरा टूटा हुआ दिल भर न पाया, 
इतना दर्द लिखा मैंने उस कागज के टुकड़ों मे, 
कबूतर भी रो दिया दिया लेकर उड़ न पाया, 



विपिन सिंह फौजी #waiting
7f57a7b392a7d0ddeebf9e122476bdae

विपिन सिंह फौजी

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया, 
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया... 
ना शक्ल बदली, ना ही बदला, 
 मेरा किरदार, 
बस लोगों का देखने का, 
 नजरिया बदल गया... 

विपिन सिंह फौजी ✍️...... #sunlight
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile