Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitachouhan6397
  • 15Stories
  • 86Followers
  • 187Love
    0Views

अंकिता चौहान

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

14 फरवरी जो था मोहब्बत का दिन 
इस मोहब्बत के दिन हुआ कुछ ऐसा आतंक
जो बना BLACK DAY

आज के दिन जब किया कुछ मुसाफिरों ने
गंतव्य की और प्रस्थान नहीं कर सके
अपने सफर की वह पहचान।
 
कांटो से भरे रास्ते पर जब वो थे चले
सोचा ना था कि होगे ये रास्ते दुखों से भरे

जिस सफर पर थे वो चले वहां थे कुछ सिरफिर

हँसते गुनगुनाते कट रहा था। उनका सफर
तभी हुआ कुछ ऐसा जिसको सोचा नहीं था उन्होंने ऐसा।

धीरे-धीरे होने लगे कुछ ऐसे धमाके
चेहरे की मुस्कान,आंखों की रोशनी सब छीन गई

इस मंजर के भयावता कुछ ऐसी थी
तब सब था सिमटा हुआ और अब सब है बिखरा हुआ

किसी ने पिता खोया,किसी ने पति
कोई बेटा खो बेठा तो कोई भाई

देखते ही देखते सब बिखर गया
कई घरोंदो का आशियाना उजड गया

इस उजड़े हुए आशियाने को अब कौन सवारेगा
टूटे हुए मोतियों की माला अब कौन पिरोयेगा

कुछ महत्वकांक्षी लोगों की थी ऐसी करतूत
जिन्होंने इम्तिहान लिया देश प्रेम का
और  बनाया मोहब्बत के दिन को अंधेरे का दिन

©अंकिता चौहान #deshkeveer
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

इश्क़ में तेरे आपसे जुड़े रिश्ते की डोर को आप सम्भाल लेना

कभी रूठे तो हमे मना लेना

नाराजगी हों तो भुला देना

आपकी बेरुखी हम सह नहीं पायेगे

प्यार है तुमसे ये झूठला नहीं पायेगे

इजहार करती हूँ अपनी मोहाब्बत का

प्यार हैं तुमसे प्यार हैं तुमसे

©अंकिता चौहान #dilkibaat
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

उनके छु जाने का एहसास दिल को बहुत भाता हैं,

उनके छु जाने का एहसास दिल को बहुत भाता हैं,

Hug Day के बाद Kiss Day

मनाने मे बहुत मजा आता हैं| 

😇😍😘

©अंकिता चौहान #Kissbeats
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

लग जा गले " जब वो हमें गले लगाते हैं,

खुली हुई आंखों को

सुकून की नींद दे जाते हैं।"

©अंकिता चौहान #dilkibaat
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

लग जा गले हर रात एक ख्याल आता हैं ,

कि

उनके गले लग कर

एक बार जी भर कर रो ले |

©अंकिता चौहान #dilkibaat
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

एक वादा वादा का मतलब 

वा - विश्वास

दा - देना

इसी लिये वादा हमेशा निभाया जाता है|

©अंकिता चौहान #dilkibaat
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

एक वादा 
आपके वादे के साथ मेरा एक वादा 

खुशी मे ना सही लेकिन दुख मे याद करना |

खुशी हम अपको दे ऐसी हमारी हेैसियत नही,

और

दुख में आपका साथ ना दे ऐसी हमारी फ़ितरत नहीं

©अंकिता चौहान #dilkibaat
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

इश्क़ दा तोहफा इस बेजान वस्तु से हम

अपने प्यार का इजहार करते हैं|

कैसे कहे हम आपसे बेइंतहा

प्यार करते हैं|

©अंकिता चौहान #dilkibaat
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

मिठास मोहब्बत की चॉकलेट की तरह है वो थोड़े 

Crunchy , Soft , Hard

Chocolaty और Babli

लेकिन उनके आने से जीवन में

मिठास ही मिठास का अनुभव होता है|

©अंकिता चौहान #dilkibaat
7f6c607efc0121aca3b2a2e8590c8297

अंकिता चौहान

इज़हार 
इजहार - ए - मोहब्बत

उनके प्यार का इजहार भी कुछ ऐसा था|

कि हम इकरार भी ना कर सके,

और इनकार भी ना कर सके।

©अंकिता चौहान propose day special 

#dilkibaat

propose day special #dilkibaat #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile