Nojoto: Largest Storytelling Platform
shrajalgupta6476
  • 23Stories
  • 85Followers
  • 102Love
    0Views

Shrajal Gupta

Writer by hobby and scholar by profession

  • Popular
  • Latest
  • Video
7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

सुना कि तुम शहर में हो,
तुमने तो बताया भी नही 
हमे पराया कर दिया, 
और बताया भी नही
माना कि नशे में हु मैं 
लेकिन तुम्हे न पहचान सकु
इतना नशा, नशे में भी नही
और हा, तुम इन गलियों को भूल जाओ
ये हिम्मत तुममे भी नही 
सुना कि तुम शहर में हो,
तुमने तो बताया भी नही उमंग

उमंग

7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

बहुत शौक था उनको 
हमसे इश्क करने का 
जब हमने किया, तो उन्होंने 
शौक ही बदल दिया उमंग

उमंग

7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

तुम हवा का अश्क़ बनो
मैं दरिया से बह निकलुगा उमंग

उमंग

7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

तुम वक्त के लिए क्यु परेशान हो
मैं तो हर बार रेत सा बिखरता हु
जब-जब तुम मेरी मुठ्ठी खोलती हो
पानी सा बह गिरता हु
जब-जब तुम मुझे वक्त सा बहा देती हो उमंग

उमंग #poem

7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

साथ रहते न सही 
जाते जाते ही सही 
एक काम अच्छा करके गई हो
दुनिया मे, मैं क्या एहमियत रखता हूं
ये बात समझा कर गई हो उमंग

उमंग

7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

जब आप कोई चीज़ ऊपर फेकते हो 
तो वो चीज दुगनी रफ्तार से नीचे आती है 
अब ये आप पर निर्भर करता है कि 
आप फूल फेकना चाहते है या पत्थर उमंग

उमंग

7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

तुम मुझे जीने का सलीका सिखाआगे क्या? 
जब आगे पढ़ना चाहा 
तुम रोक लिया 
   जब जीन्स पेहेनना चाहा 
तुमने टोक दिया 
जब घर की देहलिजे पार की कोशिश की 
तुमने रोक दिया 
जब तुम्हारा साथ चाहा
 तुमने मुह मोड़ लिया  
 जब आँखे उठा कर दुनियां देखना चाहा 
तुमने टोक दिया 
और जब
 किसी अपने ने मेरे साथ गलत किया 
तुमने मेरे ही गाला घोट दिया 
और तुम मुझे...... उमंग

उमंग

7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

#nojotochandigarh
 " क्या बोलोगें"....

यदि पति मरा तो पत्नि को विधवा बोल दिया
पत्नि मरी तो पति को विधुर
मॉ बाप मरें तो बच्चो को अनाथ बोल दिया
लेकिन बच्चे मरे तो मॉ बाप को 
क्या बोलोगें....

ज्यादा बोलने वाले को वाचाल बोल दिया
और कम बोलने वाले को कठबोली
न बोलने सकने वाले को गूंगा बोल दिया
लेकिन जान बूझ कर न बोलने वाले को 
क्या बोलोगें....

उस खुदा ने हमें इंसान बोला
लेकिन हमने किसी को हिन्दु तो
किसी को मुस्लमान बोल दिया
इंसान का धर्म है परोपकार करना
लेकिन हैवान बने इंसान को क्या बोलोगे....” #nojotochandigarh
7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

ये मान लेंगे की अब तुझे मेरी फिक्र नही 
लेकिन जाते जाते ये तो न बोलो 
कि तुम्हे मुझसे मोहब्बत ही नही उमंग

उमंग

7fa7db116a3a4ff7c88edf37e352441d

Shrajal Gupta

हर बात में क्यों मतलब ढूढते हो
हर जगह में क्यू मुझे खोजते हो
क्या तुम वक्त के मारे हो
या वक्त के मारे शायर हो
या शायरों होकर घायल हो 
या घायल हुए शायर हो उमंग

उमंग

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile