Nojoto: Largest Storytelling Platform
davender2498
  • 23Stories
  • 65Followers
  • 183Love
    155Views

Davender

  • Popular
  • Latest
  • Video
7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

अंधेरे से अंधेरा कभी नहीं हटता ,
     रोशन करो खुद को तो ,   
                फिर कोई अंधेरा नहीं टिकता।

©Davender
7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

इस धरा का जिस धरा की वजह से मान सम्मान है,
इस धरा पर उसी धरा का होता जब अपमान है।
धरा के पीड़ित ह्रदय में उठता रहता बड़ा ऊफान है,
आंसुओं में भीग कर भी वो धरा देती सबको मुस्कान है।
बेगानों से भरी हुई बस्ती में बसी है वो धरा।
अपनी गोद में बिठा हरती पीड़ा, वो धरा भगवान है।

©Davender #Starss
7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

जिसे सपनों में भी नहीं मिलना था, हकीकत में उसे ही ढूंढता रहा ।
जिसे सबसे पहले भूल जाना था, वो ही आखिर तक याद रहा ।।

©Davender #alone
7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

कुछ लोग हमारी ही निगाहों पर, निगाहें रखते हैं ।
हम किसे कब कहां देखते हैं 
वो बस यही देखते हैं।।

©Davender बात निगाह कि
#waiting

बात निगाह कि #waiting #शायरी

7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

मेरी यादों को भी वो याद रहे,
मेरे सब ख्यालों में हर वक्त ख्याल जिसका है।
उसे भी कोई कैसे भुला देगा,
इस माटी में सांस फूकने तक का काम जिसका है।।

©Davender अकेले अकेले याद में 
#alone

अकेले अकेले याद में #alone #शायरी

7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

मैने बुरे लोगों को भी अच्छा ही समझा था,
तो फिर सोचो
अच्छे को कितना अच्छा समझा होगा।

©Davender #writing
7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

ऐसे ही ख्याल आया
#Geetkaar

ऐसे ही ख्याल आया #Geetkaar #कविता

7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

मेरी दुल्हन तो आजादी है भगत सिंह

मेरी दुल्हन तो आजादी है भगत सिंह #कविता

7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

जो खाते दूध दही का खाना 
कदी नशे पत्ते में नहीं जाना
फालतू चक्र म ना ध्यान लगाना
 देश के लिए मेडल लगाना
 सबसे ऊपर तिरंगा ही लहराना
 खेती हो या बॉर्डर सब मे आगे पाना
 जिंदाबाद रहे सदा माहरा हरियाणा।
जिसका काम  सदा देश का मान बढ़ाना

मां-बाप का कहना पुगाना
 जुबान पर खरा उतर जाना
जित अड़गे तो अड़ जाना
फिर बेशक सिर कट जाना
लेकिन कभी पीठ नहीं दिखाना
 ना सिखया मां का दूध लजाना
जिंदाबाद रहे सदा माहरा हरियाणा।।
जिसका काम सदा देश का मान बढाना।

नई पीढी तुम भूल मत जाना
धोती खंडके और दामण का लहराना
माडे ते ना ताकत अजमाना
गरीब की मदद को आगै आना
नई तर्ज के चक्कर मे आके मत भूलना
दादा लख्मीचंद जिसा सुथरा गाना
जिंदाबाद रहे सदा म्हारा हरियाणा।
जिसका काम सदा देश का मान बढ़ाना।

कवि देवेंद्र प्रजापति

©Davender #neerajchopra
7ff141fc1690a28652e5bb79410d9a23

Davender

कल तक तेरे ख्वाबों में रहता था आज अपने अश्कों में बहता हूं
मैं कल भी कुछ नहीं छुपाता था  मैं आज भी कुछ नहीं छुपाता हूं

©Davender #sunkissed
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile