Nojoto: Largest Storytelling Platform
pushkarbhardwaj2127
  • 235Stories
  • 310Followers
  • 2.0KLove
    7.4KViews

Pushkar Bhardwaj

जानकर क्या करोंगे

  • Popular
  • Latest
  • Video
80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

इक ख्वाब दिखाने वाला
इक ख्वाब बनकर रह गया.... 💕✨

©Pushkar Bhardwaj #Soul
80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

उम्मीदें हद से ज्यादा होने पर भयावह रूप लें लेती है,
और फिर मिलने या ना मिलने की प्रायिकता का दौर शुरू होता है.. ✨✨

©Pushkar Bhardwaj #word #Instagram 
#sparsh
80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

कतिपय सिर्फ उम्मीदें करना भी कितना भयानक रहा होगा,
किसी को सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए कोसना,
इक मोड़ पर, या इक चरण इस जिंदगी का
स्वयं को मजबूर करेगा कुछ करने के लिए..
पर उसके बाद पाओगे की तब ना वो लोग रहेंगे ना वक़्त..
रहेगी तो सिर्फ बेचैनी..
ख्वाहिशे को हकीकत मे लाना और उनको जीना
और निकल जाना फिर उसी उहापौह  मे,
इक नयी उम्मीद और,ख्वाहिश के लिए..
खुद को पाएंगे किसी कामना के पाश मे जकड़े हुए..
ये अनंत की लालसा मजबूती से अपने पैर पसारती रहेगी..
और अंत मे हम विलीनता के साथ स्वयं का अस्तित्व भी मिटा हुआ पाएंगे..
और रह जाएगी तो बस सिर्फ उम्मीदें...✨️✨️

©Pushkar Bhardwaj ख्वाहिश ❣️❣️

ख्वाहिश ❣️❣️ #विचार

17 Love

80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

ये हादसे कब हुए,
ज़रा भी किसे खबर नहीं,
रहती थी रौनके जिन महफ़िलो में
वहाँ तड़प के सिवा कुछ और नहीं...👣👣
                #भारद्वाज पुष्कर

©Pushkar Bhardwaj
80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

गुड्डे-गुड़ियाओ के खेल से,
 जीवन के खेल तक,
                 बिखरता भाव है स्त्री.. ✨️✨️

©Pushkar Bhardwaj
80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

पहली बरसात की मिट्टी की ख़ुशबू,
नयी किताबों की महक,
और तुझसे बातें
यहीं तो सुकून है.. ❣️❣️

©Pushkar Bhardwaj #loveshayari
80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

प्रकृति में बैठना,
एकाकीपन,
जीवो से प्यार
और संगीत सुनना
सबसे श्रेष्ठतम अनुभूति... ❣️❣️

©Pushkar Bhardwaj #Happy #L♥️ve #Love

#Happy L♥️ve Love #विचार

19 Love

80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

चढ़ा समंदर का पानी इक हद तक,
 यार कभी तो उसे उतरना पड़ेगा ll
ये जो साँसो की मालाये सजा बैठे हो,
किसी एक रोज इन्हे भी बिखरना पड़ेगा ll
जो छुप कर बैठे है हिम्मत को हार,
मजबूर हो इन्हे भी घर से निकलना पड़ेगा ll
 ये दौलत के बाशिंदे जो उड़ रहे बेखबर आसमां में
,इक वक़्त जमीं पर इन्हे भी उतरना पड़ेगा ll
और जबरन किसी आशिक को वो कैसे हाँ करेगी,
 इस बार उसे खुलकर मुकरना पड़ेगा ll
खरीद लो भले ये महंगे एश-ओ -आराम,
मौत आने पर दो गज़ कफ़न में लिपटना पड़ेगा ll

©Pushkar Bhardwaj #hakikat
80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

इक अंतर्मन चाहे तुझको, तू मेरे हर समर्पण मे है
इकतारा मेरे मन का सुमिरे तुझको हर क्षण क्षण मे है 
मेरी प्रीति पल पल बढ़े, हर पल नये प्रतिमान गढ़े
प्रेम पिपासा आँखों मे,तू वसुधा के कण कण मे है ll
  इक सौन्दर्य तेरा ही भाये मुझको, बिन तेरे सब खालीपन
       तू भोर है निशा से परे, इक नदिया सा टेढ़ापन
     खुला आसमां चाँद सितारे, सब मुझ पर खारे पड़ गए है
         क्योकि मुझको भाया बस तेरा ये भोलापन ll
वो वृक्ष तब सुने थे अब नये पंछी का घेरा है
कोई तिमिर को ओजस करदे, तू उजला सवेरा है
मेरे समर्पण को समझ प्रिये साक्षी स्वयं को समझो तुम
मेरे मन मंदिर के दिल मे स्वयं प्रिये का बसेरा है... ❣️❣️
                                              ✍️भारद्वाज पुष्कर

©Pushkar Bhardwaj
80d0e97a76db3c13dca83a42b1555b3a

Pushkar Bhardwaj

इक वक़्त पर सब बदल जाते है...
   अपने हो या सपने.. 🥰🥰

©Pushkar Bhardwaj #Shayar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile