Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhawu2141671605536
  • 24Stories
  • 97Followers
  • 273Love
    40.6KViews

bhawu

fun loving.and caring

  • Popular
  • Latest
  • Video
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

BeHappy विरह.....
ऐसी परिस्थिति जब हमारा कोई प्रिय,
हमसे बहुत दूर हो जाए ,
जीते जी या फिर मरने के बाद ,
और  उस पीड़ा की कोई सीमा न हो,
जब मन व्यथित हो,
मरणासन्न तक हो जाए ,
 सांस लेना तक दूभर लगता है,
जब मुस्कुराहट भी बोझ सी लगती है,
जब कानों में कुछ स्वर गूंजते से प्रतीत होते हैं,
जब हर और एक ही चेहरा दिखाई देता है,
जब चोट लगने पर भी दर्द का एहसास न हो,
जब मुस्कुराने पर भी दिल में दर्द की टीस सी उठे,
जब किसी से मिलना जुलना मन को भाए न,
जब रातें लगने लगे मीलों लंबी सी,
दम नही तोड़ती बस सिसकती सी रह जाती हैं,
एक जिंदगी यूं हीं,
बस यूं हीं ,
एक हस्ती जीते जी खत्म हो जाती है....!

©bhawu
  #beHappy
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

एकदिन  मैं चुपके से मर जाऊंगी !

 ये तो नही मालूम कब... लेकिन जब मैं इस दुनिया से चली जाऊंगी... जब किसी रात मेरी सांसे रुकने लगती है, 
    मै कई बार सोचती हूं एक इंसान के जीवन में कितनी इच्छाएं अधूरी रह जाती होंगी, और कितनी इच्छाओं का इंतजार उसे जिंदगी के अंतिम वक्त तक रहता होगा....!

   लेकिन मेरी तो बहुत सारी ख्वाहिशें अधूरी रह जायेंगी ये जानते हुए भी मैं कितने ख़्वाब देख लेती हूं,
      अधूरे लोग और अधूरी ख्वाहिशें और फिर एक अधूरी जिंदगी दिल में सुराख की तरह होती है,, न जाने कब साथ छोड़ दें... कई बार तो लगता है जैसे सबको इंतजार है बस साथ छूट जाने का

©bhawu
  #swiftbird
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

मैं क्षमता हूं ऊंचाईयों कि, मुझे आसमां का मुआइना करने दो,
मैं घुटकर मर जाऊंगी पिंजरों में, मुझे खुली हवा में उड़ने दो..

©bhawu
  #relaxation
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

बदला न अपने-आप को जो थे वही रहे

 मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे

©bhawu
  #Affection
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

किसी ने भेज कर
 काग़ज़ की कश्ती ,

बुलाया है समंदर पार मुझ को .... !!!

©bhawu
  #loversday
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

तेरे होते हुए भी अकेलापन महसूस करना...

क्या फायदा ऐसी नजदीकी का..!!

©bhawu
  #Tulips
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

पुकारना तुम्हें नहीं आता रिझाना हमें नही आता.....

खामोश सी हो गई है मोहब्बत हमारी 
 एक हुनर हमें नहीं आता
एक हुनर तुम्हें नहीं आता

©bhawu
  #Butterfly
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

ये कम है क्या कि मेरे पास बैठा रहता है...,
वो जब तलक मेरे दिल को दुखा नहीं जाता....!!

                  *******

©bhawu
  #dhoop
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

💞पसन्दीदा रिश्तो को हमेशा संभाल कर रखना।💞
💞ये खो गए तो गूगल भी नही ढूंढ पायेगा !💞

©bhawu
  #tumaurmain
80f4f16def2750f868b85b9ea8d34a21

bhawu

अगर प्रेम उनसे ना मिले जिनसे आप प्रेम करते हैं
 तो प्रेम उनसे ज़रूर करें जो आपसे प्रेम करते

©bhawu
  #UskeHaath
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile