Nojoto: Largest Storytelling Platform
shayarawadhpande2962
  • 116Stories
  • 56Followers
  • 1.2KLove
    688Views

Shayar Awadh Pandey

लेखक

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

एक दिन कोई ख्वाहिश नहीं होगी,
ना तुम्हें पाने की जिद होगी
 ना तुम्हें खोने का डर होगा,
ना मिलने की तमन्ना होगी
 ना बिछड़ने का ही डर होगा,
ना कुछ कहने की कोशिश होगी
 ना कुछ सुनने का डर होगा,
ना पास आने की कोशिश होगी 
ना दूर जाने का डर होगा,
ना मेरी आंखें खुली होंगी
ना तुम्हें देखने का डर होगा,
मेरी सोई या आंखों को जगाने की कोशिश होगी
एक दिन कोई ख्वाहिश नहीं होगी।।

©Shayar Awadh Pandey #alone
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

वक्त है साहब
 आज सुना रहा है 
तो कल सुनाना भी है।

©Shayar Awadh Pandey #patience
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

भूल कैसे मैं उस किस्से को गया जिस किस्से को मैं खुद सुनाता रहा
मैंने हंसकर लगाया गले मौत को जख्म सीने में अपना छुपाता रहा
भूल कैसे मैं उस किस्से को गया---------
मेरे चाहने वालों ने ही कहा तुझे चाहना मेरे वश में नहीं
कैसे कह दूं मेरे गम तुम्हारे भी हैं जब मुझे चाहना तेरे वश में नहीं
लूट बैठी है दुनिया ये हमको मगर मैं अपनी फकीरी छुपाता रहा
भूल कैसे मैं उस किस्से को गया---------
हक हमारा भी था चाहिए था हमें हां मगर सच ये है मिला कुछ नहीं
जानता हूं कि हर चाल अपनों की है इसलिए किसी से गिला कुछ नहीं
नींद आती नहीं है जिनके लिए मैं उन्हें थपकियां दे सुलाता रहा
भूल कैसे मैं उस किस्से को गया---------
मेरी बदनामी के आम चर्चे हुए कैसे कह दूं शहर से पराया हूं मैं
जीत लूंगा ये दुनिया विश्वास था मगर अपनों का हराया हूं मैं
मैं अक्सर सही रास्ते हूं बताया जबकि पग-पग पर ठोकरें खाता रहा
भूल कैसे मैं उस किस्से को गया---------

©Shayar Awadh Pandey #💔दर्द #दर्द_भरे_दिल_की_आवाज 

#Goodevening
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

बहुत सुकूं से हूं कि अब साथ नहीं कोई
मुझे परवाह रिश्तों की उलझनों में रखती थी।

©Shayar Awadh Pandey
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

गर आ जाऊं इतनी आसानी से समझ सबको
तो फिर हमें समझने वाला कौन होगा।।

©Shayar Awadh Pandey #alone
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

हमने जी है एक ऐसी जिंदगी
जिसे जिदंगी नहीं कहते।

©Shayar Awadh Pandey #Moon
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

रोये थे हम तेरी खातिर वो भी एक जमाना था
फिक्र तुझे गैरों की थी मुझे तुझको ही अपना बनाना था
थी कितनी बेबसी हममें ये खुद भी ना समझ पाया
तुम्हें ही सच बताना था मगर सब कुछ छुपाना था।

©Shayar Awadh Pandey #ValentinesDay
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

बेखौफ जिंदगी जीता मगर मुझे खौंफ तुम्हें खोने का था
आंसू हंसते हुए थे आए क्या शौक मुझे रोने का था,
कुछ भी गिला नहीं है अब सब कुछ हुआ स्वीकार हमें,
किसी और का कैसे हो जाता मुझे जिद भी तेरा होने का था।।

©Shayar Awadh Pandey #दर्द 

#alone
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

हर दिन नजर अंदाज करने की आदत है तुम्हारी
जरा सोचो हर दिन
हर दिन नहीं आएगा।

©Shayar Awadh Pandey
81a31aa400053a2af0cd568f1f17a93c

Shayar Awadh Pandey

गर देखे नहीं जाते हालात किसी के
तो अपने हालातों पर गौर करना सीखो।।

©Shayar Awadh Pandey #दर्द #दुःख
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile