Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajallahabadi2353
  • 82Stories
  • 244Followers
  • 806Love
    7.2KViews

Raj Kumar Allahabadi

I am studying

  • Popular
  • Latest
  • Video
8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

वो हमें ज्ञान दे रहे थे जिन्हें खुद जीने के ढंग नही थे 
दो चार तोहफों से वो हमें अपनी मोहब्बत का गुलाम बना लेते
इतने कच्चे हमारे दिल के रंग नही थे 
और भुलाकर हमे जो आराम से जी रहे हैं जिंदगी 
उन्हें भी होली मुबारक जो कभी किसी गिटगिटान से कम नही थे

©Raj Kumar Allahabadi
  Happy Holi

Happy Holi #शायरी

8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

#poetryunplugged
8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

31 DECEMBER

तुम्हारे बिन कहा तक साल गिने अब हम । 
समय का ये अंतर भी अब खत्म होने को है ।
कल ही की तो बात थी जनवरी आयी थी ।
आज देखो दिसंबर भी खत्म होने को है ।।

©Raj Kumar Allahabadi #celebration
8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

मेरे गले से मेरी आवाज ले गई
अपने कल के लिए मेरा आज ले गई
मै भी शहजादा था अपने घर का
एक लड़की मेरा गुरुर मेरे सर का ताज ले गई

©Raj Kumar Allahabadi काट कर पर परिंदे का
बोला गया अब उड़ कर दिखाओ

#Ocean

काट कर पर परिंदे का बोला गया अब उड़ कर दिखाओ #Ocean #शायरी

8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

Dear तुम 
सबसे पहले तुम्हे ढेर सारा प्यार 
तुम्हारे साथ का सफर बेहद खुबसूरत रहा 
जानते हो एक उम्र होती है खुश होने की 
एक लड़के का शांत हो जाना हमेशा अंत की ओर इशारा करता है 
शायद मैं थक गया हूं खुद से , अपने आप से .....
मैं तुम्हें ढेर सारे सवालों के दरमिया उलझा कर नही जाना चाहता 
मैं नही चाहता की तुम हमेशा खुद को कोसती रहो 
यह दर्दनाक है। और जानते हो......
इससे भी बड़ा दर्दनाक किसी लड़के का लिखा हुआ आखिरी मेसेज होता है ,
हर एक लड़के का दौर होता है उसका चुप हो जाना .......
गुमनाम हो जाना, एकांत की इच्छा रखना......
गुमसुम दीवारों से बाते करना और होले से खुद ही गीली आंखो 
को पोंछ लेना ..... ऐसा ही कुछ 
एक लड़के का कहानी में मर जाना 
असल मे मर जाने जैसा होता है 
तुम्हारे बारे मे सिर्फ इतना ही लिख सकता हूं की
तुम मिल नही सकी मुझे 
न तो इस बात का अफसोस है 
न ही किसी तरह का कोई गम .....
बस मन कचोटता है
रह रह कर ये सोचकर की जिंदगी का सबसे बेहतरीन लम्हा बहुत जल्द बीत गया 
खामोश भी हूं और बहुत कुछ कहना भी है तुमसे, बेहद उलझन है खुद से 
सच कहूं तो डरता हूं तुमसे ,
इसलिए सिर्फ तुम्हे लिख रहा हूं ,
सामने से बोलकर मैं तुमसे कभी दूर नही जा सकता

©Raj Kumar Allahabadi Dear तुम

Dear तुम #ज़िन्दगी

8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

नही जी सकते मेरे बगैर तो मर जाओ
किसी ने कहा बिछड़ते वक्त हाथ छोड़ो मेरा और सामने से हट जाओ
जिन्दगी कितनी हसीन थी जब तेरे साथ मे थे 
कोई पूछ लेता था खाने से पहले की आप खाओ 
वो भोली आंखे बहुत याद आती हैं 
मिलकर जिनसे कहा करते थे जरा इन्हें उठाओ 
हम भी छोड़ा करते थे किसी को बाइक से घर 
हम भी किसी से कहा करते थे यहां से तुम साधन या पैदल चली जाओ

©Raj Kumar Allahabadi #soulmate
8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

इक शायरी लिखी है, कभी मिलोगी तो सुनाऊंगा 
तेरी सीरत साफ सीसे की तरह मेरे दामन में दाग हजार होंगे
तू नायाब है किसी पत्थर की तरह मेरा उठना बैठना बाजारों में
तेरी मौजूदगी का एहतराम कर भी लूं , तो तूं होगा रूबरू मैं ये जज़्बात कहा छिपाऊंगा 
इक शायरी लिखी है, कभी मिलोगी तो सुनाऊंगा
एक उम्र लेकर आना, मैं खाली किताबे लेकर आऊंगा
तोड़ कर लाने के वादे नही, मैं अपनी कलम से सितारे सजाऊंगा 
इस जमीं पर खास कोई है नही मेरा 
अगर तू एक बार कुबूल करे मैं अपने गवाहों को आसमान से बुलाऊंगा 
इक शायरी लिखी है, कभी मिलोगी तो सुनाऊंगा
कई रात गुजारी है अंधेरे में, तुम थोड़ा सा नूर ले आओगी 
मेरे तकिए गीले है आंसुओं से, क्या तुम मुझे अपनी गोद मे सुलाओगी 
सुना है बाग है तुम्हारे यहां, मेरे लाहसल बचपन को वो झूला झुलाओगी 
मैने खोया है अपनी हर प्यारी चीज को
मैं अपनी किस्मत फिर भी आजमाऊंगा
इक शायरी लिखी है, कभी मिलोगी तो सुनाऊंगा

©Raj Kumar Allahabadi #Lumi
8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

ये दुःख अलग है कि मैं उससे दूर हो रहा हूं 
ये गम जुदा है वो खुद मुझे दूर कर रहा है 
तेरे बिछड़ने पर मैं लिख रहा हूं ये ताज़ा गजलें 
ये तेरा गम है जो मुझे मशहूर कर रहा है

©Raj Kumar Allahabadi #alone
8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

मेरे कानों में इधर उधर कहीं से अगर तेरा नाम पड़ जाता है तो
मैं दौड़ा चला आता हूं चाहे जहां जिस भी जिस भी हालात में रहूं 
मेरी मोहब्ब्त में मुझे पूरा हक है की मैं तुझसे हर चीज का जवाब मांगू ना की किसी सवालात में रहूं 
मेरे सवालों का जवाब जो तुझसे आता है वो भी किसी सवाल से कम नही होता 
जो हो जाते अगर एक हम तुम तो ये रिश्ता किसी मिसाल से कम नही होता 
पर तेरी मजबूरियों के चक्कर ने मुझे हर कदम पर मजबूर किया है 
मैं किसी से बात तक करना पसंद नही करता और तो और खुद से भी दूर किया है
तन्हा सहमा सा घर के कमरे के किसी छोटे से कोने में एक जगह है मेरी
रोते रोते जब आंसुओं को पोछता हूं सोचता हूं क्या यही सजा है मेरी
पर सोचता हूं जब मेरी सजा मुझे मिल ही गई पर तेरी भी तो कोई सजा होगी
उसने खुद ही तो नही चूमा होगा तुझे इसमें तेरी भी तो रजा होगी
वजह होगी कोई ना कोई मुझसे दूर जाने की वो बात अलग है तुम बताना नही चाहती
आदत से कितने मजबूर हो की सता कर कहते हो की और सताना नही चाहती
चल अब यहां अपने नज़्म को खतम करता हूं लिखने को और कुछ बाकी नही है
दुनियां की बड़ी से बड़ी सजा मिल जाए तुझे मेरे लिए तो इतना भी काफी नही है

©Raj Kumar Allahabadi #writing
8257a4ad745fc2e69acb65e063e24db1

Raj Kumar Allahabadi

दर्द की हद से गुजारे तो सभी जाएंगे 
जल्द या देर से मारे तो सभी जाएंगे
चाहे जितनी भी बुलंदी पर चला जाए कोई
आसमानों से उतारे तो सभी जाएंगे
मंदिरें बुलाती हैं सबको भलाई की तरफ़
आएं ना आएं पुकारे तो सभी जाएंगे
सिर्फ मैं ही नही बाजार के मंदी का शिकार
जेब में लेकर खसारे तो सभी जाएंगे

©Raj Kumar Allahabadi #LostInSky
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile