Nojoto: Largest Storytelling Platform
badnaamshayar4363
  • 55Stories
  • 916Followers
  • 3.6KLove
    189Views

badnaam_shayar

Shayar|Engineer Babu |joined 5 march,

www.mirakee.com/badnaam_shayar

  • Popular
  • Latest
  • Video
82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

संभालके ख़ुद को ठीक ख़ुद हो जाऊं।
ज़िन्दगी में इसकदर मसरूफ हो जाऊं।
किसे‌ बतलाऊं अपने दिल की हालत,
उससे अच्छा है कि मैं चूप हो जाऊं।

©badnaam_shayar #alone
82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

दिल के दर्द में , खुशी जोड़ रखी है।
इसकदर लबों की चूप्पी तोड़ रखी है।
दीदार ए अक्श मुस्करा के करते हैं,
हमने हर एक बेरूखी अब छोड़ रखी है।

©badnaam_shayar #Berukhi 

#dilasa
82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

मेरे दर्द ए ज़ख्मों पे किसी का नज़र नहीं, 
टपकती आसुओं का कोई भी कदर नहीं, 
ये वक़्त कटती है मेरी ,तन्हाईयों में अक्सर, 
किस हाल में हूँ शायद किसी को खबर नहीं,
82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

आंखों को अश्क से भिगोते नहीं, 
मत समझना कि हम, रोते नहीं,
मुस्कुराता तो मैं हर वक़्त हूँ मगर, 
जो दिखते हैं वो ऐसे, होते नहीं,

82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

यूँ मुहब्बत का कोई सुराग क्या देना। 

इसकदर फूलों से ज़वाब क्या देना। 

जब करते हैं इश्क़ तो मुहब्बत तो है ना, 

फिर दिखावे का कोई गुलाब क्या देना।

82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

महफ़िल में वो सबके साथ खड़े थे। 
शायद वो मुझसे नाराज़ खड़े थे। 
मैं शायरी की धून में शोर करता रहा, 
वो देखके भी हमें, चुपचाप खड़े थे।
82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

Happy New Year चेहरे पे खुशियाँ और हर तरफ उल्लास हो। 
कमी ना हो किसी की, हर चीज तेरे पास हो। 
ना गम हो ना और कोई फिक्र तेरे ज़ेहन में, 
ये नया साल तेरी ज़िंदगी में बेहद ही खास हो। happy new year(2020) to all. have a beautiful day ahead🍫🍫🍫

happy new year(2020) to all. have a beautiful day ahead🍫🍫🍫

82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

ना शिकवा ना कोई शिकायत बाकी रहे।
तेरे चेहरे पे ना कोई नज़ाकत बाकी रहे। 
तुझे दे दूं मैं सारे जहाँ की हर खुशियाँ, 
के तेरे दिल में और ना कोई चाहत बाकी रहे।
82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

आंखों में तेरी कभी नमी ना हो। 
तेरे दामन पे खुशी की कमी ना हो।
हर पल मेरे यार तु मुस्कुराती रहे, 
ये गम तेरे मुकद्दर में कभी बनी ना हो।
82a18bfcb507acdecccdd614b6b369d1

badnaam_shayar

तेरी यादों की बस्ती को सुला दिया मैंने। 
यूँ खुद को इस कदर से रूला दिया मैंने। 
तेरी दर पे ग़र जो मेरी पैगाम ना पहुंचे तो, 
समझ लेना के तुझे अब भूला दिया मैंने।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile