Nojoto: Largest Storytelling Platform
awaraparinda8033
  • 431Stories
  • 1.2KFollowers
  • 6.4KLove
    2.2KViews

AWARA PARINDA

उदास हुँ,मगर बेबाक हुँ,सीधी बात करता हुँ। छोटा हुँ, मगर कड़क हुँ,सबसे तालमेल रखता हुँ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

तू लौट के आ,मेरी तन्हाई देख,
मैं कितना बैचैन हूं तुम्हारे लिए

पायल,झुमके,घड़ी,कंगन
मैं सब खरीद लाया हूं तुम्हारे लिए

एक तस्वीर को तुम्हारी सीने में दफ़न करके

मैं ये जिंदगी मिटा भी सकता हूं तुम्हारे लिए



विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA शाम ए जिंदगी

शाम ए जिंदगी #शायरी

82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

मुझे खुद को इस दुनिया से काट लेना है

खुद को अनगिनत हिस्सो मे बांट लेना है

करनी है तुरपाई फिर अपने जख्मों की

और फिर हरे जख्मों पर नमक डाल देना है



विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA #ChaltiHawaa
82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

मिटा रहा हुं उसकी भेजी हुई सभी निशानियां

कि इसके बाद मेरा होश ठिकाने पे आ जायेगा

उसकी एक तस्वीर कील से गड़ी हुई है मेरे सीने में

तस्वीर जल जायेगी मगर निशान नही जायेगा


विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA #Kaarya
82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

उसकी तस्वीर को इसलिए भी तकता नही था मैं

कि उसके बाद पलके झपकता नही था मैं

दे रहा था दुख वो अपनी आशनाई से

और अजीज इतना था के उसे गालियां बकता नही था मैं


विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA #WoSadak
82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

इतना नूर था उसके चेहरे पर

जो भी उसके पास गया,उसका ही होकर रह गया



विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA #ramsita
82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

ना तो बुरे वक्त में तेरी मुखालफत करनी है

ना अच्छे वक्त में तेरे मुताबिक ढलना है

मैं तो हूं खुद एक आज़ाद परिंदा

मुझे तो बस अपने मनमुताबिक चलना है


विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA #मुखलफत
82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

मुझसे मिलना तो समझना लहजा मेरा,

कि मैं जैसा लिखता हूं,वैसा हो जाता हूं



विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA #UskeSaath
82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

ये एक और मोहब्बत का कर्ज़ रहेगा तुझपर


कि एक और लडका तेरे इश्क में मारा जायेगा



विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA #इश्क
82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

उसका हिज्र आंखों से बहा दिया मैंने


फिर यूं हुआ के एक रात उसको भूला दिया मैंने


बात बात में ही उसकी बात काट कर

फिर कई रात तक खुद को रुला दिया मैंने


विनीत मित्तल

©AWARA PARINDA #खुदकशी
82a3642241b29b4c463248e99d07ec97

AWARA PARINDA

मुझे उससे इश्क हो ही जाने वाला था 

कि फिर यूं हुआ के मैने उसकी बात काट दी




विनीत मित्तल

©AWARA PARINDA #Khushiyaan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile