Nojoto: Largest Storytelling Platform
rrthakur8391
  • 15Stories
  • 30Followers
  • 95Love
    382Views

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

हम गजल, शायरी, कविता, कहानी तथा जीवन में आने वाले कुछ जरूरी बाते भी लिखता हुँ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

कभी कभी आरजू बनकर बाहर आ जाते है,
कभी कभी बारिश बनकर फुहार आ जाते है,
हम हरदम खुश रहना, खुश रखना, खुश देखना चाहते है,
जैसे उजड़े चमन में खिलता हुआ बाहर आ जाते हैं।
                        By- राजीव रंजन ठाकुर

©R R THAKUR (BIHAR, INDIA)
82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

कभी ख्यालों में आ जाया करिए,
क्योंकि देखने को जी बेकरार रहता है।
दुरिया खतम हो ही जाती है जब,
 आपका ख्याल रखता है।
हम बहुत दुर है लेकिन  आपकी याद,
 हमारे दिल के पास रहता है।
हरदम तरसते रहते है आपसे दीदार होने को,
क्योंकि कि हमारे दिल में सिर्फ आपका ही प्यार रहता है।

©R R THAKUR (BIHAR, INDIA)
  #RABINDRANATHTAGORE
82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

न जाने कब बचपना निकल गया,
जो अपना था ओ बेगाना निकल गया,
जब आई सर पे बोझ हमारे तब,
समझने वाला भी बेगाना निकल गया।

आर आर ठाकुर

©R R THAKUR (BIHAR, INDIA)
  #बचो को सिखाने समझाने का काम जरूर करना चाहिए।

#बचो को सिखाने समझाने का काम जरूर करना चाहिए।

82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

अगर हसीनों के आदाओ पर फ़िदा हो जाओगे,
तो किसी न किसी दिन अपने आप को खो जाओगे,
क्योंकि मुखड़े की मुस्कान में ओ आकर्षण होती है की,
अपने परिवार वालों के खुशी को भी भूल जाओगे।

©R R THAKUR  (BIHAR, INDIA)
82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

साई के भक्तो का विचार सच्चा रहे। 
तो आने वाला भविष्य सबका सच्चा रहे।

©R R THAKUR  (BIHAR, INDIA) #LateNight
82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

तु जितनी अच्छी थी उतनी अच्छे से,
हमने भी अपने प्यार को निभा दिया, 
अगर तुम्हें लगता है कि हम धोखेबाज है, 
तो सुन लो धोखे बाजी करना भी तुम्ही ने सिखा दिया।

©R R THAKUR  (BIHAR, INDIA) #parent
82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

कास मुझे पता होता कि तुम,
हमारे साथ कुछ ऐसा करोगे, 
तो एहसान मानो साथ जुडने से पहले ही, 
हम तुमसे हाथ जोड लेते।

©R R THAKUR  (BIHAR, INDIA) #President
82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

बिजली का पावर वही रहता है, 
पर खंम्भे-केबल बदलते रहते हैं, 
और हर आदमी ऐसे बदलते है 
जैसे कि लेबल बदलते रहते हैं।

©R R THAKUR  (BIHAR, INDIA) #President
82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

संगीत हमारे जीवन में बहुत ही जरूरी है क्यों कि हमें दु:ख से छुटकारा तो नहीं बल्कि 
आराम तो दिला ही देती है।

©R R THAKUR  (BIHAR, INDIA) विचार 
#Jeevan

विचार #Jeevan

82e763f275adc0021ee9d60e4ff30e56

R R THAKUR (BIHAR, INDIA)

तेरे गलियो का आशिक़ हु 
मुझे ईतना सताओ ना, 
पहली नजर की चाहत हो तु 
पहली नजर में गिराओ ना।

©R R THAKUR  (BIHAR, INDIA) शायरी 

#friends

शायरी #friends

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile