Nojoto: Largest Storytelling Platform
koyacomputerwork3065
  • 21Stories
  • 13Followers
  • 149Love
    49Views

KoyaComputerWork

  • Popular
  • Latest
  • Video
833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

घास, बकरी और भेड़िया

एक बार की बात है एक मल्लाह  के पास घास का ढेर, एक बकरी और एक भेड़िया होता है। उसे इन तीनो को नदी के उस पार लेकर जाना होता है। पर नाव छोटी होने के कारण वह एक बार में किसी एक चीज को ही अपने साथ ले जा सकता है।

अब अगर वह अपने साथ भेड़िया को ले जाता तो बकरी घास खा जाती।

अगर वह घास को ले जाता तो भेड़िया बकरी खा जाता।

इस तरह वह परेशान हो उठा कि करें तो क्या करें? उसने कुछ देर सोचा और फिर उसके दिमाग में एक योजना आई।

सबसे पहले वह बकरी को ले कर उस पार गया। और वहाँ बकरी को छोड़ कर, वापस इस पार अकेला लौट आया। उसके बाद वह दूसरे सफर में भेड़िया को उस पार ले गया। और वहाँ खड़ी बकरी को अपने साथ वापस इस पार ले आया।

इस बार उसने बकरी को वहीँ बाँध दिया और घास का ढेर लेकर उस पार चला गया। और भेड़िया के पास उस ढेर को छोड़ कर अकेला इस पार लौट आया। और फिर अंतिम सफर में बकरी को अपने साथ ले कर उस पार चला गया।

सीख – मुसीबत चाहे कितनी भी बड़ी हो, खोजने पर समाधान मिल ही जाता है।

©KOYA COMPUTER WORK कहानी

#कहानी

कहानी #कहानी

833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

*प्यार की छोटी सी कहानी*
“एक चिडिया को एक सफेद गुलाब से प्यार हो गया. उसने जाकर गुलाब से कहा कि मैं तुमसे प्यार करने लगी हूं, इसपर वह सफेद गुलाब हंसकर बोला जिस दिन मैं सफेद से लाल हो जाऊंगा उसी दिन से मैं तुमसे भी प्यार करने लगूंगा.

इतना सुनते ही चिड़िया गुलाब के कांटों पर लोटने लगी. कुछ ही समय में वह सफेद गुलाब चिड़िया के खून से लाल हो गया. तो सफेद गुलाब बोला अच्छा अब मैं तुमसे प्यार कर सकता हूं, पर तब तक अधिक खून बहने की वजह से वह चिड़िया मर चुकी थी.

कहानी थोड़ी अजीब सी लगेगी क्योंकि इसमें कोई तुक नहीं बनता पर कहानी का सार सीधा सा है प्यार पाने के लिए अगर लगन और सच्ची मंशा हो तो वह मिलकर ही रहती है.

©KOYA COMPUTER WORK कहानी

#PoetInYou

कहानी #PoetInYou

833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

भालू और दो दोस्त दो दोस्त जंगल के रास्ते से जा रहे थे की अचानक उन्हें दूर से एक भालू अपने पास आता हुआ दिखा तो दोनों दोस्त डर गये पहला दोस्त जो की दुबला पतला था वह तुरंत पास के पेड़ पर चढ़ गया जबकि दूसरा दोस्त जो मोटा था वह पेड़ पर चढ़ नही सकता था तो उसने अपनी बुद्धि से काम लेते हुए वह तुरंत अपनी सांस को रोकते हुए जमीन पर लेट गया और फिर कुछ देर बाद भालू वहा से गुजरा तो उस मोटे दोस्त को सुंघा फिर कुछ समय बाद आगे चला गया इस प्रकार उस मोटे दोस्त की जान बच गयी तो इसके बाद उसका दोस्त उसके पास आकर पूछता है की वह भालू तुम्हारे कान में क्या कह रहा था तो उस दोस्त ने बोला की सच्चा दोस्त वही होता है जो मुसीबत के समय अपनी समय के काम आये शिक्षा- ”सच्चा दोस्त वही होता है जो दोस्त अपने दोस्त का साथ मुसीबत के वक्त भी न छोड़े”

©KOYA COMPUTER WORK कहानी

#PoetInYou

कहानी #PoetInYou

833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

कहानी

एक जंगल में एक शेर सो रहा था की अचानक एक चूहा शेर को सोता देखकर उसके उपर आकर खेलने लगा जिसके कारण उछलकूद से शेर की नीद खुल गयी और उसने उस चूहे को पकड़ लिया तो चूहा डर के कापने लगा औ शेर से बोला हे राजन हमे माफ़ कर दो जब कभी आपके ऊपर कोई दुःख आएगा तो मै आपकी सहायता कर दूंगा तो शेर हसते हुए बोला मै सबसे अधिक शक्तिशाली हु मुझे किसी की सहायता की क्या जरूरत, यह कहते हुए उसने चूहे को छोड़ दिया

©KOYA COMPUTER WORK कहानी

#PoetInYou

कहानी #PoetInYou

833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।

©KOYA COMPUTER WORK #PoetInYou
833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

मंजिल पर सफलता का निशान चाहिए,
होंठों पे खिलती हुई मुस्कान चाहिए,
बहलने वाले नहीं हम छोटे से टुकड़े से,
हमें तो पूरा का पूरा आसमान चाहिए।

©KOYA COMPUTER WORK #PoetInYou
833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

©KOYA COMPUTER WORK
833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

अंदाज़ मेरे सोचने का...

अंदाज़ कुछ अलग ही मेरे सोचने का है,
सब को मंजिलों का है शौक मुझे रास्ते का है।

-------------------------------------

हजार ग़म मेरी फितरत नहीं बदल सके,
क्या करूँ मुझे आदत है मुस्कराने की।

-------------------------------------

मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में नहीं है

©KOYA COMPUTER WORK #wetogether
833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

मोहब्बत का आगाज़...

कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।

©KOYA COMPUTER WORK #colours
833bc973eb437986b9e0365014ded2d1

KoyaComputerWork

#IPL2021 फॉलो करते रहे हमें और हम आपको भी

©KOYA COMPUTER WORK
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile