Find the Best जुदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगलतियों से जुदा तू भी नहीं, जुदा कैसे किया जाता है, जुदा कैसे बनाया जाता है, लडकिया कैसे जुदा ती है, जुदा कैसे बनाते है,
Sudhir Sky
White #जुदा होकर भी उसका #इंतज़ार है तो है क्या कहे उस #ज़ालिम से हमें #प्यार है तो है #खबर है मुझे उसकी नज़र #अंदाज़ी की भी मगर उसे #देखने को दिल #बेकरार है तो है वो करते रहे #गैरों सा #सूलूक हम से मगर वो मेरे #अपनों में #शुमार है तो है चाहे #उनको हो लाख #गलत फहमीयाँ #मगर उस पर #जान #निसार है तो है #बेशक आज नहीं है वो #करीब हमारे मगर #घड़कनें आज उसकी #तलबगार है तो है Good night🌹 ©Sudhir Sky #love_shayari
Mansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 जुदा मकसद जिंदगी का तुम्हे ना भूलाना था हमे तेरी नजरों से कभी दूर ना जाना था हमे तो तुम्हारी जिंदगी मे कमल सा खिल जाना था मगर हमे यह मालूम ना था अगले ही पल जुदा हो जाना था सितम यह कैसा हुआ तू मेरा होकर भी मेरा ना हुआ बहुत समझाया अपने दिल को यह दर्द सदा ना रहेगा ना सदा रहेगी यह जिंदगी जिसने तुझे भूला दिया ऐ दिले नादान क्यों करता है उसकी बंदगी अब ना कोई मनशा ना कोई शिकवा ही रहा बस एक बार तेरे हाथो मे मेरे हाथ को छूने का अहसास रहा जुदाई का वक्त हमे बेकरार करता रहा हम तो नजर आयेगे दीवार की बनकर तस्वीर शायद यही लिखी थी हमारी तकदीर कमल की पंखुड़ियों के जैसे हम बिखर गये मिलने से पहले ही बिछड़ गये तुम खुश रहना अपनी जिंदगी मे कहीं विरानो मे मै खो जाती हूं तुमसे दूर हो कर मै सदा के लिए मौत की नींद सो जाती हूं स्वरचित _सुरमन_✍️ 3/6/22 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #जुदा #UskeHaath #nojato
#मन के भाव सुरमन_✍️ #जुदा #UskeHaath #nojato
read moreShubham Bhardwaj
तुमसे जुदा हुये तो मर जायेंगे। मोहब्बत में यह गुनाह कर जायेंगे।। ©Shubham Bhardwaj #lalishq #तुमसे #जुदा #हुये #तो #मर #जायेंगे
प्रताप गिल 'अक्स '
Vivek
मैं तुम्हें ख़ुद से कभी जुदा होने नहीं देता मैं तुम्हें कभी मुझसे ख़फ़ा होने नहीं देता...!!! ©Vivek #जुदा #ख़फ़ा
Shubham Bhardwaj
गम जुदाई का,अब सहा जाता नही। एक भ्रम था मोहब्बत में कहा जाता नही।। ©Shubham Bhardwaj #duniya #गम #जुदा #होनें #का #सहा #जाता #नही
Shubham Bhardwaj
दिल देकर उसको, हम खुद से जुदा हो गये। वह नजर आते नही अब,लगता है खुदा हो गये।। ©Shubham Bhardwaj #UskiAankhein #दिल #देकर #हम #खुद #से #जुदा #होगा
SamEeR “Sam" KhAn
प्यार से☹️तो क्या तुमसे बात करने का भी❤दिल नही करता, बाकी😏लहजे अदब हम🤗जानते है, घर🤷♀️वाले नही मानेंगे महज ये🤷🏻♂️बहाना था तुम्हारा🧕हमसे जुदा होना हर🤗सबब जानते है, ©SamEeR “Sam" KhAn #बहाना #प्यार #जुदा
Kuldeep Shrivastava
गैरों की तरह खुद से जुदा हो गए हैं हम किस जुर्म - ए - जुस्तजू की सजा हो गए हैं हम ©Kuldeep Shrivastava #जुदा