Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekchoudhar2224
  • 27Stories
  • 22Followers
  • 330Love
    3.4KViews

Abhishek Choudhary

कवि, शायर, लेखक

  • Popular
  • Latest
  • Video
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

White सारे  बसेरे यूं ही बिखर जाएंगे 
अगर परिंदे गांव छोड़ शहर जाएंगे।

तुमसे हमारा नाता भी तो कुछ यूँ ही हैं 
अगर तुम्हारा हाथ छूटा तो हम मर जाएंगे।

सबका हक़ीम-ए-आफत, वो मालिक बना हैं 
अगर फूँक उठा बदन तो सब शजर जाएंगे।

हाय वो चेहरा, जिसका दीदार ही एक जाम हैं 
अगर वो ना मिला हमको तो हम किधर जाएंगे।

सबका चलते रहना ही अच्छा हैं सभी के लिए 
सब सूखा हो जाएगा अगर बादल ठहर जाएंगे।

बारिश की ठंडी बूंद सा एहसास उसके छूने में हैं 
अगर तड़पना होगा दिल को तो हम उधर जाएंगे।

                                                            -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #nightthoughts
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

दिल गंवा बैठे हैं तुझपे ना जाने अनजाने में 
आह निकल आती हैं तेरी सूरत के नज़राने में।

कई दिन दोपहर गुजारी हैं तेरे गलियारे में
कई रातें बिता दीं तेरी ज़ुल्फ़ों के अंधियारे में
कई सपने सजाए तेरी आँखों के पैमाने में
आह निकल आती हैं तेरी सूरत के नज़राने में।

रोज चुपके से देखूं मैं तुझको उस चौबारे में
और तब दिल खींचा चला आए तेरे एक इशारे में
आग लगी रहती हैं अब इस प्रेम के दीवाने में
आह निकल आती हैं तेरी सूरत के नज़राने में।              

                                                 -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Love
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

यूँ तो मयस्सर नहीं हैं साथ सोना
दिल-ए-बरबाद करके रोना
हुजरे में बज़्म-ओ-आब खेल लेते हैं 
फिर क्या अफ़सोस उसका होना, ना होना।

बेरहम ज़माने से इश्क़ करना
उसकी यादों में आहें भरना
हम ये जज़्बात थाम लेते हैं
फिर क्या हिज़्र के डर से डरना।

उसका बेजान दिल दुखाना
यादों, हिचकियों में फिर सताना 
हम तो हर दिल को जाम देते हैं
क्यूँ वो खिलता कमल मुरझाना।

रातों को दगाबाज कहना
दु:ख को दिल में दबाए सहना
हम तो सीधा उसको कोस लेते हैं
क्यूँ किसी ओर शय में रहना।           -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

परवाना थक चुका हैं, पर जीत पाता नहीं
बिना जीत नाकामी में अब और जिया जाता नहीं।

वक्त बदला जाता हैं तदबीर की आजमाइश से 
वक़्त, बेवक़्त यूँ ही बदल जाता नहीं।

ख्वाब खुद ही देखने पड़ते हैं ज़िन्दगी के लिए
कोई हमको ख्वाब दिखाने आता नहीं।

मुझे दौलत से इश्क़ हैं, मुझे शोहरत कमानी हैं
ज़माल-ओ-शराब से मेरा कोई नाता नहीं।

                                                    -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Dream
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

हाल-ए-मन की कहानी
लिख के भी लिख ना पाऊं मैं
भाव रस में झुलस गया
झुलसा हुआ दिख ना पाऊं मैं।
श्वेत ज्वाला सुलग रही हैं
भाव-ए-दिल के दहन से
आँखें भी अब पिघल रही हैं
अश्क़-ए-मन के सहन से।
क्या करूँ यह उलझन मेरी
मान मेरा पी रही हैं
सक्षमता में अक्षमता का
सार साँसें जी रही हैं।
सब जान के कुछ कर ना पाऊं
तो भी दिल थामता नहीं हैं
धड़कनें रुकती नहीं हैं
खून यह जमता नहीं हैं।
वात में निर्वात सा
अब चित्त यह मेरा बन रहा हैं
उजियारे से अंधेर तक 
दिल झूंठ में ही छन रहा हैं।
आँख यह मन की खुली तो
तन को सोना भुला दिया हैं
सौ से शून्य के सफर ने
पापी झूला झुला दिया हैं।           -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #lonely
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

 एक तो यह कमबख्त चेहरा
 ऊपर से आंखें शबाबी 
 दिल न चाहे दीदार उसका 
 फिर भी डूबा रहे शराबी।

दूसरा यह सूरत भोली
फिर उसके ये होंठ गुलाबी
तीखी सी फिर भोहें उसकी
उसपे यह अंदाज नवाबी।

तीसरा रेशमी ये ज़ुल्फें
जिनमें छुपना लाजवाबी
फिर छुपकर शर्माना उसका
घायल हमको कर दे खाबी।

चौथा  नागिन चाल उसकी
जैसे बहती नदियाँ आबी
और कातिल उसका मुस्काना 
 हो जाए हर शाम रबाबी।           
                                   -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Love
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

इश्क़ के हुस्नो सितम पर कर रही बारीकियां
जाँ अगर हो तो इजाजत आ करें नजदीकियां
दर्द-ए-दिल, पाना हैं मुश्किल तुमको अपनी हसरत में
हसरतों के दांव पर आओ करें तारीखियां

यूँ नहीं हैं के तेरे दीदार का मारा हूँ मैं
ना तेरी आँखों की पाबंदी का बंजारा हूँ मैं
बस तेरी परछाई मेरी ज़िन्दगी रोशन करे
इस विरोधाभास के उन्माद का हारा हूँ मैं 

मायूसी जो हाथ मेरे तुमसे गर लग जाएगी
अश्क़ ना सिमटेंगे फिर तेरी ख़ता रह जाएगी
रोक ना पाएंगे खुद को साथ तेरा जो ना हो
यह नवाबी तेरे ग़म-ए-हिज़्र में बह जाएगी

बस चले आओ मेरे ख़ाबी बने संसार में
यूँ ना बन बैठो जैसे बेदिल राजा दरबार में
फासले दरमियाँ हमारे मुझको यूँ झुलसा रहे
जैसे पिगला हो कहीं हीरे सा दिल अंगार में 

                                                -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #lonely
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

 तूफान  के साये  फ़िज़ा में  पड़ रहे  हैं

 दरख़्त  की शाखों  से पत्ते  झड़ रहे हैं

 आखिर कितना पेचीदा हैं ज़िन्दगी का कारवाँ
 
  देखो  तो हम  खुद ही खुद से लड़ रहे  हैं।

                                                   -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Zindagi
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary

कंठ को विष से गीला कर
गले में शेष सजाए भोले
हाथ में त्रिशूल लेकर
डम-डम डमरू बजाए भोले।
तिलक तुम्हारा आंख तीसरी
दैत्य को यम पहुंचाए भोले
तांडव है एकांक तुम्हारा
जो तुम पे ही भए भोले।
नदी पर होकर सवार तुम
करते असुरों का विनाश तुम
सब में तुम, तुम में ही सब हैं
तुम धरती-अंबर-आकाश तुम।
तेज तुम्हारा सब दु:ख हर ले
करते भक्तों में निवास तुम
देवों की पीड़ा तुम हरते
उनकी हो आखिरी आस तुम।
इक्कीस नाम तुम्हें श्रृंगारें
तुमने जग के कष्ट संहारे
महेश्वर, माया के ईश्वर
है शशिशेखर नाथ हमारे।
विष्णुवल्लभ, अंबिकापति
जटा में गंगा बहे तुम्हारे
जय शंभू, जय शर्व, जय भव
जय हर-हर तुम सबके प्यारे।
                                         -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Maha_shivratri
839bb448150fb33c804b1176715d9cb9

Abhishek Choudhary






एक अरसा बीत गया करे उसका नजराना

अब याद नहीं आता वो बीता हुआ जमाना

जब से उस जालिम ने छोड़ी हैं मेरी हसरत

मेरी दुनियाँ सिमटी और फिर बन गई महखना।

                                                 -अभिषेक चौधरी

©Abhishek Choudhary
  #Lonelyness
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile