Nojoto: Largest Storytelling Platform
suryakantsahu9475
  • 7Stories
  • 23Followers
  • 43Love
    0Views

suryakant sahu 'sahaj'🙏

Hindi poetry

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
858aa665e0e9f063637bd13be1318d27

suryakant sahu 'sahaj'🙏

बढ़ते जाते मेघ , हमें यूं ही तरसा कर,
बरसेंगे किस देश ना जाने इस सावन में।

हरी भरी फसलों के पत्ते पीले पड़ते ,
पानी की दरकार लगे है इस सावन में ।

नदी रोगिणी सी ,नाले बीमार लगे हैं,
ऊपर से फटकार धूप की इस सावन में।

आवाजाही पर रोक लगी है मेहमानों की ,
फीके सब त्योहार लगे हैं इस सावन में ।

अब ऐसा करो उपाय कोई तो  इस सावन में,
झर झर बरसें मेघ सखी फिर इस सावन में । इस सावन में

इस सावन में

5 Love

858aa665e0e9f063637bd13be1318d27

suryakant sahu 'sahaj'🙏

चिलचिलाती धूप में चप्पलें चटका रहा है।
 टूटा हुआ चश्मा लगाये एक बूढ़ा जा रहा है।
 
हुक्मरानों ने सजा तय कर ही रक्खी है ।
बस पुराने कागजों में जुर्म ढूंढ़ा जा रहा है ।

किसने सोचा था कि मीरा जहर का प्याला पियेगी ।
कौन सुनता है कि सूरा ,क्या कबीरा गा रहा है ।
 
 पांव के छालों पू मरहम कौन लिखता है ।
हम लिखेंगे गीत ऐसा कि उन्हें जो भा रहा है। टूटा चश्मा

टूटा चश्मा

5 Love

858aa665e0e9f063637bd13be1318d27

suryakant sahu 'sahaj'🙏

अगर आम गरीब आदमी को मदद देना है तो उसे आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना होगा कि वह सचमुच में आत्म निर्भर बन सके । अर्ध कुशल श्रमिकों को टूलकिट प्रदाय कर  या छोटी सेमी आटोमेटिक मशीन उपलब्ध करा सकते हैं । ग्रामीण कुटीर उद्योगों जैसे मटका निर्माण, बांस की टोकरी, लकड़ी के फर्नीचर , नवीनतम तकनीकों से स्वदेशी कृषि उपकरणों का निर्माण,फूड प्रोसेसिंग  पैकेजिंग  यूनिट ,अनाज सफाई संयंत्र ,मशीन मेकेनिक , इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की असेम्बलिंग आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। नकदी देना सही नहीं है। #आर्थिक मदद
858aa665e0e9f063637bd13be1318d27

suryakant sahu 'sahaj'🙏

'श्रमिक'

बंजर धरती को दरस परस,
तुम हार मानकर बैठे हो।  
धन पतियों की जूठन को,
उपहार मान कर बैठे हो।

में बीज नए लायाहूँ चुनकर,
थल में बोने को।
हल लेकर आया हूँ कंधों पर,
समय नहीं है सोने को॥

श्रम से सिंचित कर धरती को.
पाषाणों को चूर्ण करूगा ।
जो हृदय में बसते है उन,
संकल्पों को पूर्ण करूंगा ||  
 
जीत उन्हें मिलती है प्यारे.
जो करते है कठिन तपस्या ।
जो बिस्तर से उठ ना पाते ,
जीवन लगता उन्हें समस्या ।।
-----------सूर्य कान्त साहू 'सहज' #श्रमिक
858aa665e0e9f063637bd13be1318d27

suryakant sahu 'sahaj'🙏

पढ़ी पढ़कर बंद की ,रख दी जब किताब।
लगा जैसे कि कहानी की रबानी रुक गई।।

संदर्भ सारे खो गए, संदेह कितने बो गए।
लगा जैसे जिंदगी चढ़ती जवानी चुक गई ।।

लगा जैसे फड़फड़ाते रह गये हैं पृष्ठ सारे आज।
इक जिल्द के आगोश में, मजबूर बेपरवाज ।।

पंक्तियां सारी की सारी तोड़ निज विन्यास ।
भटकती हैं बस कोई अर्थ पा लेने की आश ।।

लगा जैसे हवाओं में बिखरे पड़े हैं शब्द ।
और कथा के पात्र सारे खड़े हैं स्तब्ध ।।

लगा जैसे रूठी हुई सी नायिका  वल्लाह।
निकली स्वयं मुखपृष्ठ पर बिंदास बेपरवाह।।

लगा जैसे कहानी भी भटकती है प्रेत सी दिगंत में।
और कथानायक कह गया हो शेष अगले अंक में #KITAB

8 Love

858aa665e0e9f063637bd13be1318d27

suryakant sahu 'sahaj'🙏

फिर फिर लौट आतीं हैं पुरवाइयां ,
तुम्हारे विशाल पाषाण भवन के 
फौलादी दरवाजों, खिड़कियों से टकराकर ,
तुमने बंद कर लिये हैं,सारे झरोखे,
जिनसे वायु का एक झोंका भी ,
नहीं घुस सके अनुमति के बिना,
फिर तुम इसे 
वातानुकूलन कहते हो !
खड़े किये जा रहे हैं कंकरीट के जंगल,
प्लास्टर से बने 
नकली पेड़,ग्रीन लाइट्स ,
नकली पेड़ों पर रखे जा रहे हैं 
जल पात्र युक्त कार्ड बोर्ड से बने 
नकली बर्ड हाउसेज,
मैदानों में टर्फ बिछाई जा रही है,
बालकनी में,बैठक में सजाई जा रही हैं 
नकली फूल पत्तियां ,
और इन कालोनियों को तुम  
ग्रीनसिटी कहते हो !
सिकुड़ता जा रहा है तुम्हारा हृदय,
संकीर्ण होती जा रही हैं 
तुम्हारी रक्त नलिकाएं निरंतर,
तुम्हारी धूर्तता लंपटता लोलुपता दंभ ,
तुम्हारे मस्तिष्क पर हावी
होते जा रहे हैं लगातार,
और तुम इसे ही 
एक सफल जीवन कहते हो  ! #ग्रीन सिटी

#ग्रीन सिटी

6 Love

858aa665e0e9f063637bd13be1318d27

suryakant sahu 'sahaj'🙏

जिसके लिए घर   गांव   छोड़ा था कभी,
शहर से ही अब पलायन कर रहा है आदमी।
                आदमी से डर रहा है आदमी__

'सहज'बेहतर है कि हम घर में रहें ,
रहगुजर    में मर रहा है आदमी ।
               आदमी से डर रहा है आदमी__

या खुदा यह 'मौत'तो आती नहीं ,
खौफ से ही मर रहा है आदमी ।
              आदमी से डर रहा है आदमी__

मैं सलामत हूं     तो मेरा देश है ,
बस दुआ यह कर रहा है आदमी।
              आदमी से डर रहा है आदमी__ पलायन

पलायन #कविता

8 Love


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile