Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6609038221
  • 59Stories
  • 90Followers
  • 411Love
    660Views

कवि पुष्पम "पण्डित"

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

वक्त बेवक्त याद क्यूं आ जाता है,वो शख्स जो मेरा कभी था ही नही

©कवि पुष्पम "पण्डित" #candle
861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

जिंदगी कहां थमती है किसी शख्स की खातिर
ताउम्र गम में रहे फिर भी गुजर जाती है

©कवि पुष्पम "पण्डित" #Ocean  कवयित्री पिंकी कंवर

#Ocean कवयित्री पिंकी कंवर #शायरी

861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

गुरूर हुस्न का  कब तलक रहेगा आखिर
झुर्रियां तुमको भी तो वक्त दे ही जायेगा
हमें तो इश्क था उस तेरी वफादारी पर
बेवफा हो गए तो वो भी उतर जाएगा

©कवि पुष्पम "पण्डित" #Ocean
861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

अभी शायद बाकी है उस शख्स का हिस्सा मुझमें 
यूं ही किस्सो पर उसके आंख क्यूं भर जाती है

©कवि पुष्पम "पण्डित" #bestfrnds
861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

उससे एक पल की गुफ्तगू सुकूं दे जाती है
जिसके लिए अर्शों से कोई बैठा है सजदा करके

©कवि पुष्पम "पण्डित" #लाइफ 

#Her
861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

बीत गया सब सावन भादव ,बीत गयी बैशाखी भी
बीत गयी वो आस पुरानी ,जो संग जीने को बाकी थी
बीत गया एक दौर ,नही मुस्कान लबों पर आई है
बीत गए वो बरस पुराने ,जब खुश होकर धूम मचाई है
अब बीते नही बीतते, तेरे बिन ये दिन रीते
काश बीत जाते ये दिन ,जो बिन तेरे हम है जीते

©कवि पुष्पम "पण्डित" #Love  कवयित्री पिंकी कंवर

Love कवयित्री पिंकी कंवर #शायरी

861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

वो क्या जाने कैसे कैसे ख्वाब संजोये थे मैंने 
छोड़ गया था जो हमकों एक वीराने चौराहे पर

©कवि पुष्पम "पण्डित" #Love 
#drowning
861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

मुश्किलें लाख कोशिश करले मुझकों तोड़ देनें की हौसला अब भी कहता हैं मैं उनसे पार जाऊंगा
जिन्हें इंतज़ार है न मेरी हार का,ये आंखें बंद होगी तब भलें मैं हार जाऊंगा

©कवि पुष्पम "पण्डित" #safar
861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

हर शख्स के दिल में चाहते नूर रहती है
पर  ""पुष्पम""चाहत ना जानें क्यूं सबसे दूर रहती है

©कवि पुष्पम "पण्डित" #चाहत
luv
#safar
861af446a654c584aa09d0010c7414b9

कवि पुष्पम "पण्डित"

हम निभाते ही रहे उनसे सभी जज्बात को
उनको मिला कोई और वो हमसे किनारा कर गए

©कवि पुष्पम "पण्डित" #luvsuv #दूरी😔 
#intimacy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile