Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepshikhasingh9370
  • 13Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Deepshikha Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

इन आँखों की सच्चाई मे खो जाऊ
या इनकी गहराई मे डूब जाऊं 
कहने को तो दूर हूँ आपसे
पर दिल के सबसे करीब हूँ आपके
आपके दीदार के लिए 
रौशन कर दूँ इस ज़हाँ को
आपके होठों मे मुस्कान
इस कदर अच्छी लगती हैं
कि मानो सब छोड़ चली आऊ पास आपके... For my loving hubby....

For my loving hubby....

86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

मुझें नींद नही आ रही हैं
अगर गलत होती तो
हँसते हँसते सब इल्जाम सह लेती
पर बिना किसी दोष के
इतने बड़े बड़े आरोप कैसें ले लूँ
हर लड़की की यही व्यथा होती हैं
हँसते हँसते सब कुछ सहना पड़ता हैं
न चाहतें हुए भी अपनी पीड़ा को
अपना आईना बनाना पडता हैं
कहने को तो अाजाद हैं हम पर
हकीक़त मे तो एक पिंजरे मे क़ैद हैं
लड़कियाँ समाज का वो आईना हैं
जिन्हें उड़ने की आजादी तो हैं
पर उनके पंख पहलें ही काट दिए जाते हैं नींद....

नींद....

86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

सोचो तो सब अच्छा हैं
और देखों तो सब अपना हैं
अपने पराय के बीच की कशमकश मे
ढुंढो तो सब सपना हैं.... तलाश.....

तलाश.....

86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

बहुत बुरा लगता हैं
जब हम बोलतें कुछ हैं
और लोग सुन कुछ और लेते हैं
बेगुनाही साबित करना कितना मुश्किल हैं न
जब लोग आपको गुनाहगार मान ले
जब आप प्यार की उम्मीद मे रहते हो
और बिना कुछ किए सजा मिल जाए
इन्सान हूँ चोट तो लगती ही हैं
पर दुख मे भी मुस्कुराना सीख गई हूँ
हाँ सच मे मैं हसना सीख गई हूँ.... बेगुनाही.....

बेगुनाही.....

86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

माना की बेखबर थी
अपने दिल की गहराइयों से
लोगों की झूठी बेतुकी बातों से
माना की अंजान थी
अपनी सच्चाई से
असली नकली लोगों की परछाई से
बेखबर होना हमारा दोष था
या अंजान होना हमारा गुनाह
फिर क्यूँ सजा मिली हमे
दूसरों की बेवफाई का
रूसवा होने का हक तो हमारा था
फिर क्यूँ पूरा जमाना मुंह फेर बैठा हमसे... मन की बात

मन की बात

86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

दिल का दस्तूर
कितना अज़ीब हैं न
इस दिल को धोखा देने वाले तो चले गए
पर इस दिल मे आज भी वो दर्द दफ़न हैं
दिल के किसी एक कोने मे
आज भी पलकें झुकाए आँसु बहाता हैं
न कोई गिले शिकबे
और न ही कोई शिकायतें
अंदर अंदर अपने ही मन को कचोटता
अपने आप को ही चार बातें सुनाता
अत्याधिक विश्वास करना ये वज़ह हैं
या अत्याधिक प्यार का परिणाम.... दिल की कलम से....

दिल की कलम से....

86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

अच्छा लिखते हो, पर एक तरफा लिखते हो....
दूसरों को दिए दर्द की तस्वीर,
अपने पन्नो पे बय़ा करते हो
चोट देने वाले क्या खाक समझेंगे उसके दर्द को
जा के पुछो उससे जिसने मौत का मंजर देखा हो
अच्छा लिखते हो, पर एक तरफा लिखते हो....
रूह काँप जाएगी उस प्यार की व्याख्या सुनने मे
अपनी बेवफाई को क्या खाक प्यार का नाम देते हो
दो चार आँसुओ से कहाँ पता चलेगी किसी की तकलीफ
रात भर कोने मे बैठ कर रो के तो देखों
अच्छा लिखते हो, पर एक तरफा लिखते हो.... एक तरफा.....

एक तरफा.....

86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

बेरंग सी ये दुनिया
अंजान से लोग
बेजान से पेड़-पौधे
परेशान से बुढ़े-बच्चे
रास्ते अंजान
गलियां सुनसान
चारों तरफ ये सन्नाटा
अजीब तरह से हैं मन को डराता
स्कूल, कालेज सब हैं बन्द
बच्चे, शिक्षक सब हैं तंग
बुरे वक्त का चल रहा हैं दौर
ऐ मेरे साथी तुम करना ज़रा गौर
ये वक्त भी कट जाएगा
चलते चलते फ़िर खुशियाँ आएगा
इन रास्तों मे फिर से ज़िन्दगी दौड़ेगी
गलियों मे फिर से बच्चे खेलेंगे
हम फिर से एक दिन चहकेंगे
बस छुटने न देना कभी आस
मन मे रखना तुम विश्वास.... STAY SAFE, STAY HOME, SAFE LIVES

STAY SAFE, STAY HOME, SAFE LIVES

86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

Hey!! 
Where r u going...
don't u know
CORONA is spreading
very fast...u r in danger
outside ur home.








I m already 
CORONA positive
what else is danger
for me...so I m free
to move anywhere. June Meme Challenge 10/30

Look who's here with us today. 

The Rock or #dwaynejohnson in one of the most viral and popular memes of all time. 

•••••••••••••••••••••••••••••••
👮🏻‍♂️So people, get started.🖖🏻

June Meme Challenge 10/30 Look who's here with us today. The Rock or #DwayneJohnson in one of the most viral and popular memes of all time. ••••••••••••••••••••••••••••••• 👮🏻‍♂️So people, get started.🖖🏻 #YourQuoteAndMine #YQMeme #memetime #YQMT49

86376a22962b621e6df609b33f40755a

Deepshikha Singh

जीवन की सबसे बडी सच्चाई 
जैसा करोगे वैसा भरोगे

अच्छा करने से जो डरोगे
तो फ़िर अपने बुराई का फल 
इस ही जन्म मे भोगोगे.... True fact.....

True fact.....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile