Nojoto: Largest Storytelling Platform
sandy1303060038443
  • 19Stories
  • 3Followers
  • 111Love
    0Views

Sandhya Singh

😎

  • Popular
  • Latest
  • Video
8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

तमन्ना की इकाई अगर दहाई में बदल जाएँ,
पहाड़े सा मेरा जीवन रूबाई में बदल जाएँ,
तुम अपने अंक में ले लो तो मेरा शून्य सा जीवन
सफलता की किसी स्वर्णिम इकाई में बदल जाएँ।

©Sandhya Singh #Books
8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

दीमको को पढ़ना नही आता
वे चाट जाती है
किताबे सारी

©Sandhya Singh #Books
8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

हमारे मकानों की छतों में 
आपस में इतनी दूरी थी
कि हम दोनों एक दूसरे को
चील की तरह दिखते थे 

हमारी आंखों में दूरबीन नही थी
लेकिन सन्तुष्टि थी
इस बात की संतुष्टि
कि हम दोनों आमने सामने हैं

एक नर्म सी बात समझने में
मुझे बड़ा वक़्त लग गया
कि जरूरी नही 
चाँद को छूकर देखा जाए
उसे निहार भी सकते हैं।

©Sandhya Singh #WinterLove
8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

नज़र भर देख लूँ उसको दुआ दिन रात करती थी,
मगर ज़ाहिर नहीं दिल के कोई जज़्बात करती थी,
यही था प्यार शायद चाँद तारों से अकेले में,
वो मेरी बात करता था मैं उसकी बात करती थी꫰

©Sandhya Singh #snow
8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

"अलगाव होने पर लगाव बढ जाते हैं ll
 जैसे कमी होने पर भाव बढ जाते हैं ll

 शिखर पर पहुँचकर पैर संभालिये, 
 कभी कभी उल्टे दांव पड जाते हैं ll

 जोड-तोड निशानी छोड़ जाते हैं, 
 नहीं भरने वाले घाव पड जाते हैं ll

 बीते पल दलदल से कम नहीं हैं, 
 जहाँ पहुँच कर पांव गड जाते हैं ll

 जीवन के मोड बस शुरू में चोखे होते हैं, 
 समय के साथ उनमें घुमाव पड जाते हैं ll"

©Sandhya Singh #desert
8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

बङे अजीब तरीके से तुने मुझे बांटा है
मैं तेरे हिस्‍से में कम 
तू मेरे हिस्‍से मे ज्‍यादा है

©Sandhya Singh
8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

तुम्‍हारा दिल एक सरकारी दफ्‍तर है
और तुम्‍हारा प्रॆम एक सरकारी व्‍यवस्‍था
कहने को तो है मगर दिखता नही꫰

©Sandhya Singh #Heart
8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

"you return like autumn
and i fall everytime"

©Sandy #bornfire # feelings

#bornfire # feelings

8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

बहुत मऺदी है दीवाने ऐ कारोबार महऺगा है꫰
तेरी सस्‍ती है कोशिश और मेरा ईन्‍कार महऺगा है꫰
जो नाॅरमल होते समझा के तुझको ठीक कर देती
है दिल का रोग तुझको और यहाऺ उपचार महऺगा है꫰

©Sandy उपचार

#leaf

उपचार #leaf #कविता

8737885fc0b5b84b55d5ae20f225984c

Sandhya Singh

शिकायतेऺ तो बहुत थी तुमसे

लेकिन कभी जाहिर नही किया

©Sandy 😊

#WorldPoetryDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile