Nojoto: Largest Storytelling Platform
ritubharadwajsha0169
  • 19Stories
  • 56Followers
  • 193Love
    352Views

Ritu writer

Be the change that you want to see In the world

  • Popular
  • Latest
  • Video
874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

मेरा हाथ थाम कर तुम,
रुत प्रेम की लेकर आती हो,
खुबसूरत है सब यादे अपनी,
खुशीयों की बरसात कराती हो,

साथ है अपना जीवन भर का,
ये दूरी मह़ज बहाना है,
जीवन के हर सुख दुख में,
इक दूजे का साथ निभाना है,

874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

मेरा हाथ जब थामा तुमने,
संग रुत प्रेम की आई थी,
खुबसूरत है सब यादे अपनी,
संग बीती वो पुरवाई थी,

साथ है अपना जीवन भर का,
ये दुरी मह़ज बहाना है,
जीवन के हर सुख दुख में,
इक दुजे का साथ निभाना है

874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

मेरा हाथ जब थामा तुमने,
संग रुत प्रेम की आई थी,
खुबसूरत है सब यादे अपनी,
संग बीती वो फुरवाई थी,

साथ है अपना जीवन भर का,
ये दुरी मह़ज बहाना है,
जीवन के हर सुख दुख में,
इक दुजे का साथ निभाना है

874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

संगी,साथी आप हो मेरे..
जीवन पथ पर साथ हो मेरे..
साथ मे रहना यूँही हरदम..
इतने ही अरमान है मेरे..

सालगिरह के इस अवसर पर,
भले ही दूरी मीलो की है,
लेकिन दिल के तारो की,
नजदीकी भी उतनी ही है।

874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

अहसास गहरे अंदर ही अंदर छुपाये बैठा है,
ये दिल भी न जाने किससे दिल लगाए बैठा है।।

Ritu writer अहसास #ritu_writer

अहसास #ritu_writer

874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

कैसा ये काल का चक्र फिरा,
सब ओर गहन निराशा हैं,
विपदा ये कैसी आन पड़ी,
क्या कही पे कोई आशा हैं ?

कल तक जिन राहों पर,
अठखेली करते बच्चो का डेरा था,
आज वहाँ पर शांत है सबकुछ,
सुनसान हवा का पहरा था,

पूरी धरती पर न जाने,
कैसी ये आफत आई है,
मानव मानव से दूर हुआ,
ना जाने कैसी लड़ाई है,

गर चाहत हैं फिर जीने की,
तो बाहर नही निकलना है,
इस नापाक विषाणु को,
धूल चटा कर रहना है,

हम लड़ जाए हर दुश्मन से,
बस हँसना है,ना रोना है,
घर पर बेठो ओर वार करो,
ये तो महज कोरोना है।।


Ritu writer #ritu_writer #corona
874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

खूब कहा था,था समझाया,तब न मानी कोई बात,
जब जान पे अब बन आई है,तो घर पे बैठा हर इंसान ।।

कहा था तुमको मत मारो ,इन बेज़ुबान बाशिंदों को,
भुगतो अब खुद के कर्मो को,किये हुए इन कामो को।।

क्या नही किआ तुमने प्रकृति संग,जो भीख दया की मांगते हो,
प्रदूषित करते समय इसे,सारे नियम खूंटी पर टांगते हो,

धुंआ गाड़ी का खूब उड़ाया, खूब उखाड़े पीपल पेड़,
खूब थे मारे पंख पखेरू, खूब थे खाये चिकन लेग,

क्या नही किआ प्रकृति संग तुमने,जान तो लेली इसकी आज,
अब जब इससे नही सहा जा रहा ,बदला ये ले रही है आज,

अब भी नही सम्भला गर इंसा,ये तांडव बड़ा मचाएगी,
फिर धरती पर एक बार सात्विक सभ्यता ये लाएगी।।


 Ritu writer #ritu_writer #corona #beaware
874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

मुश्किलो का सामना गर करना ही है तो फिर डट कर कीजिये,
यूँ मायूसियों के साथ सफर मुक्कमल नही हुआ करते..!

Ritu writer #motivation #ritu_writer
874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

आजाद आवारा ओर अनसुना इत्तेफाक हूँ ,
पर काफी हूँ जो खुद मेरे साथ हूँ ।।

Ritu writer #ritu_writer #motivational #myqoute
874c53a4ff12903525ab47dfd6e36089

Ritu writer

वो श्रद्धा है,वो आशा है,वो ममता की परिभाषा है,
आँचल मे प्रेम लिए बैठी,हर मानव की अभिलाषा है,

वो शांत सी बहती नदी कभी,कभी सागर सी गरजती है,
आंगन मैं अठखेली करती वो चिड़िया सी चहकती है,

वो सावन के झूलो पर गिरती मदमस्त कोई फुहार सी है,
वो बासंती रंगों मे रंगी फूलों की कोई बहार सी है,

वो बिटिया है,वो बहना है,वो कीमती सा एक गहना है,
ममता से पूरा भरा हुआ,माँ मौसी सा खिलौना है,

वो दूर क्षीतीज का बैकुंठ लिए,हर काम फटाफट करती है,
वो भूल के अपने ख्वाब सभी ,तुम सबका ध्यान भी रखती है,

वो सहनशीलता की मूरत ,कभी उफ्फ तक नही निकलता है,
उसके हिस्से का इतवार भी ,हफ्ते मे नही निकलता है,

वो एक हाथ मे नीर लिए दूजे मे रखती है दुनिया,
अब क्या ही लिखू उसके ऊपर जो खुद ही रचती है दुनिया,


Ritu writer #international_womens_day #ritu_writer #mypoem #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile