Nojoto: Largest Storytelling Platform
xmansurya4934
  • 3Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Xman Surya

  • Popular
  • Latest
  • Video
88b0032ded4dddc370a1b354c3f50cca

Xman Surya

तेरा मुझे ब्लॉक करना मुझे बहुत दर्द देता है और यह दर्द मुझे तेरे प्रति गुस्सा पैदा करता है और मैं तुझ से खफा जुदा और और और भी ज्यादा दूर होता जाता हूं तुम्हारे तरफ मेरी नज़दीकियां बढ़ती नजदीकियां भी कम हो जाती है तुम्हारे प्रति मेरी संवेदना भी कम हो जाती है तुम्हारे इस ब्लॉक के कारण तुम्हारे इश्क से दूर-दूर मुझसे कई दिनों तक बात ना करने के कारण मुझे तुमसे दूर ले जाती है मुझे तुमसे अलग करती है । तुम तो जानती हो मुझे फिर भी ऐसा क्यों करती हो   Love only

Love only

88b0032ded4dddc370a1b354c3f50cca

Xman Surya

ये तेरा शहर तेरा गाँव मुबारक हो तुझे;
और जुल्फों की हसी छाँव मुबारक हो तुझे!!
मेरी किस्मत में तेरे जलवों की बरसात नहीं;
तू अगर मुझसे खफा हैं तो कोई बात नहीं!!
एक दिन तुझको भी मेरे लिए रोना होगा;
रात की नींद और चैन भी खोना होगा-2
याद मे मेरी तुझे अश्क बहाना होगा!!
कल तेरा शहर मुझे छोड़ के जाना होगा;
आज की रात ज़रा प्यार से बातें कर ले!!

  #lovequotes
88b0032ded4dddc370a1b354c3f50cca

Xman Surya

अक्सर क़दर करने वालों की कीमत तब पता चलती है! 
जब वो उससे दूर चला जाता है!
मैंने कहा था मुझे मत तड़पा मेरी बात मान मगर मुझे तोड़ दिया और मजबूरन मुझे दूर होना पड़ा!
दूर होने के बाद भी नहीं रहा गया फिर प्रपोज किया शादी के लिए इसी टेलीग्राम पर!
फिर भी नहीं आयी! अब आयी न फिर मेरी याद  !
कहा था न!
एक दिन तुझको भी मेरे लिए रोना होगा !
रात की नींद और चैन भी खोना होगा-2!
आज की रात जरा प्यार से बातें कर लो। 
खैर अब नया लाइफ के लिए जियो मैं अब भी तेरे आसपास ही हूं। 
आज तक मोबाइल में रिंग टोन सिर्फ तेरे लिए है!
भुला न सकोगे मुझे भूलकर तुम। 
मैं अक्सर तुम्हें याद आता रहूँगा 
कभी याद बनकर कभी ख्वाब बनकर। 
मै नींदे तुम्हारी चुराता रहूँगा। 
सताएगी जब जब तुम्हें बेकरारी तुझे याद आयेगी मोहब्बत हमारी 
हो सुनोगे कहीं जो मोहब्बत की बाते तुम्हें याद आयेगी 
वो दिन वो रातें 
गुजारी जो तुमने बाहों में मेरी 
मैं सब याद बनकर आता रहूँगा आता रहूँगा ••••
मैं तुझे खोने के बाद बहुत तड़पा हूं मगर मैंने खुद को संभाल लिया शादी करके ••
जिंदगी में व्यस्त होकर •••
पहले मेरे वजन कम हो गया था 60 से मैं 50 हो गया था। 
आज तेरा कम हो गया है इसलिए अब तुम खुद को संभाल लो और अपने पर ध्यान दो जिंदगी इसी का नाम है। I'm not with you but always with your life•
मैं बस तुमसे यही चाहता हूं कि तुम काबिल बनो इतना कमजोर तुम नहीं थी।   #firstquoteofmine #lovesoul


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile