Nojoto: Largest Storytelling Platform
flutekrishnadrmo5540
  • 333Stories
  • 70Followers
  • 3.8KLove
    0Views

कृष्णा

Flautist & Writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

जाने दो उसे, अगर वो, वह नही है

©कृष्णा #एहसास
88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

नेकी की ऐवज के हिसाब में
देरी ज़रूर करता है
कुछ  'ने' मते ऊपरवाला
किश्तों में अदा करता है

©कृष्णा #नेमत
88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

यादों का कंबल
ओढ लिया करते है,
जब यादों से भी 
गुजारा नही होता,
तब....
कुछ ख्वाहिशों को
आग लगा दीया करते है,
इस तरह मौसम सर्द
का गुजारा करते है 
हम

©कृष्णा #सर्द
88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

कुछ तत्वों को काल भी नही बदल सका। 
परिस्थिति बदलाव अगर आपके वचनबद्धता को, 
तत्व को बाधित करता है, 
तो आप किसी और से तो क्या, 
अपने आप से भी वचनबद्ध नही हो सकते। 
निष्ठा से फिर आपका सामना ही नही हुआ है। 
आभास का वलय आपको घेरे हुए है।
 विश्व के सबसे अधिक सटीक व्यक्ति से 
आप अब भी अपरिचित है, 
और वह व्यक्ति आप स्वयं है।

©कृष्णा #परिचय
88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

मतलब की जिसे तलब हुई
फिर
 वो अपना गैर हुआ
और 
गैर अपना

©कृष्णा #मतलब
88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

ए जिन्दगी 
जब जब चाहा 
तुझे लगाए गले
तब तब सांसों ने 
बढ़ाएं फासले

ए जिन्दगी 
बंद कर दे अब तू डराना,
अभी अभी तो हमने सीखा है
तेरे आगे 
सिर झुकाना...

©कृष्णा #जिन्दगी
88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

बेवजह कुछ नही होता, 
ए जिन्दगी कुछ वजह देना मुस्कुराने की, 
ऐसे कैसे मुस्कुराए कोई,
कुछ तो वजह देना खुश होने की। 
हकीकत तो यह है की संजीदगी की वजह होती है, 
वहीं मुस्कुराना किसी वहम के भरोसे 
कितना सही है? 
ए जिन्दगी तू हकीकत है या एक वहम?

©Krishna वहम

0 Love

88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

इक इक क्षण बीत जाता है
अतीत बन जाता है
शब्द भी जलकर राख हो जाते है
मौन छोड़ जाते है 
यदि यह मौन यथार्थ है! 
तो भविष्य का क्या अर्थ है?
यह शब्द क्या है? 
कौन है?
शब्दों से प्रेम व्यक्त किया
मौन हिस्से में आता है
शब्दोंसे क्रोध व्यक्त करो
अधर्म के विरोध
तब भी मौन हिस्से में आता है।
शब्दोंसे मनुष्यता प्रगट करो
मनुष्यता के हिस्से भी मौन आता है

क्या ज़रूरत के हिसाब से यह शब्द स्वीकारे जाते है
या फिर व्यक्ति विशेष ही विशेष है?

इक गाना बच्चन साहब का याद आया, 
गाली हजूर की तो लगती दुआओं जैसी, 
हम दुआ भी दे तो लगे है गाली.... वगैरा😶

©Krishna शब्द

शब्द #विचार

9 Love

88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

शब्द गाळून अर्थ प्यावा,
वेचावा डोळ्यातील अबोल भाव.

ओंजळीत भराव्या,
तळातील जाणिवा,
अलगद स्पर्शावा
ठोक्याठोक्यातील घाव.

असो.......
शब्द न शब्द थकले माझे,
संपले खात्रीचे 
अल्पविराम,
आता तरी मिळो माझ्या
स्पंदनांना 
पूर्णविराम..🎶

©Krishna पूर्णविराम

पूर्णविराम #कविता

8 Love

88e0b50fe25307fbde47994d01e66e5c

कृष्णा

पाने के लिए 
कितना खोया
हसने से पहले
कितना रोया

खुदको को खोकर
क्या है पाया
रूह को रुलाकर
क्या हस पाया

क्या बस पाया
किसीको उजाड़कर
क्या देख पाया फिर
खुदको मुड़कर

©Krishna #क्या🎶

#drowning

क्या🎶 #drowning #विचार

9 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile