Nojoto: Largest Storytelling Platform
avioberoi3766
  • 204Stories
  • 181Followers
  • 2.1KLove
    8.2KViews

Avi Oberoi

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

#tag Zehan
8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

*सुनो हम भी लिखते हैं,!!*✍️✍️
-----------------------------------
सुनो हम भी लिखते हैं,

और बस लिखा नहीं करते,।।

ना जाने कितनी एहसांसों को दर्दों को जज्बातों को पीरो कर एक माला बना कर इश्क से उसे सजाया करते है,!!

हम इश्क को बहुत उल्फत से बनाया करते है, ।।

मत पूछना हमसे इश्क क्या हैं..!
 हम बताए कैसे की इश्क क्या हैं...??!!

वो इश्क है जो हुआ पर हमरा हो या ना हो,

जो उससे हुआ बस उसी से हुआ,!!

फिर उसके सिवा किसी   ना  हुआ ...!!


इश्क नाम सुन ख्याल जिसका पहले आया हो,

वो मोहब्बत थी या बस महज थी एक हादसा,

पर उसके सिवा दिल को कोई ना भाया हो,

Ishq ko aaj hum bhi khubsurati se sajana chahte hai,..,

वादे नहीं  महज़ दिल बन धड़क जाना चाहते है,।।

कोई चाहे  हमे हमसे ज्यादा...,
हम उसकी पहली और आखरी चाहत हो,।।

बस सारी उम्र वो हमे चाहें,
एक ऐसी अपनी भी चाहत मुक्म्मल हो..,!!

सुनो हम भी लिखते हैं,

और बस लिखा नहीं करते,।।

ना जाने कितनी एहसांसों को दर्दों को जज्बातों को पीरो कर एक माला बना कर इश्क से उसे सजाया करते है,!!

©Avi Oberoi #WorldPoetryDay
8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

Happie #Tag Dog Love❤

Happie #tag Dog Love❤ #Thoughts

8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

दुख अपना छुपाने में ज़रा वक़्त लगेगा
अब उस को भुलाने में ज़रा वक़्त लगेगा 

तू ने जो पुकारा तो पलट आऊँगी वापस
हाँ लौट के आने में ज़रा वक़्त लगेगा 

लिखा था बड़े चाव से जिस नाम को दिल पर
वो नाम मिटाने में ज़रा वक़्त लगेगा 

देता है किसी और को तरजीह वो मुझ पर
उस को ये जताने में ज़रा वक़्त लगेगा 

जिस शाख़ पे फल-फूल नहीं आए हैं अब तक
वो शाख़ झुकाने में ज़रा वक़्त लगेगा 

सब रंज-ओ-अलम मिलने चले आए हैं मुझ से
महफ़िल को सजाने में ज़रा वक़्त लगेगा 

मैं देख भी सकती हूँ किसी और को तुझ संग
ये दर्द कमाने में ज़रा वक़्त लगेगा 

जो आग हिज्र ने है दिल में लगाई
वो आग बुझाने में ज़रा वक़्त लगेगा...🌹❤

©Avi Oberoi #booklover
8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

मंजिल मिलने को आतुर थी लक्ष्य तुम्हीं ने गढ़े नहीं 
जीत तुम्हारी तय थी तुम ही बाधाओं से लड़े नहीं

हार मानकर बैठ गए तुम शिखरों की ऊँचाई से
तत्पर था पर्वत झुकने को तुम ही ऊपर चढ़े नहीं

नदियाँ तो खाली बैठी थीं अनुगामी बन जाने को
मगर भगीरथ जैसा हठ लेकर के तुम ही अड़े नहीं

देश तरक्की कर सकता था सत्तर सालों में लेकिन
मजलूमों का हाथ पकड़कर तुम ही आगे बढ़े नहीं

समझ गए होते जीवन की सच्चाई तुम भी लेकिन 
हाथों में थी किताब पलटकर पृष्ठ तुम्हीं ने पढ़े नहीं

दे सकते थे छाया तुम भी बनकर वट सा वृक्ष घना
मगर कहूँ क्या तुम ही बीज सरीखा सड़े नहीं

©Avi Oberoi #Sea
8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

तुम ने चुप रहकर .... सितम और भी ढाया मुझ पर...

तुम से तो बहुत अच्छे हैं.... मेरे हाल पर हँसने वाले...

©Avi Oberoi #Travelstories
8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

छूट  जाता  है सीने से , फिर वश में आता नहीं।
खेलते हैं दिल से लोग जब तक टूट जाता नहीं।।

हाँथ उठाने से ही दुआएँ कहाँ कुबूल होतीं हैं।
दिल से नहीं निकले तो दिल तक जाता नहीं।।

कसमें भी खाते  हैं  कई, वादे भी कर जाते हैं।
दो जुमले मीठी जुबान से बोल कोई पाता नहीं।।

सरे राह  सन्नाटा  आ  गया  चलकर  यहाँ तक।
इस  तरह  तो  कोई किसी के घर  जाता नहीं।

न जाने  पैवस्त हैं , यादों  के जखीरे  कितने।
सोचती हूँ ये  भी क्यों  निकल  जाता  नहीं।।

©Avi Oberoi #HeartBreak
8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

जा बजा दिल को लगाने से कहां भूलेगा
हमको वो शख़्स भुलाने से कहां भूलेगा
हां, कई रोज़ से वो याद नहीं आया मगर
वो फ़क़त याद न आने से कहां भूलेगा❤🌹

©Avi Oberoi #Mic
8ae8284964a2fbdc7155ac0412986ecf

Avi Oberoi

जब नहीं आए थे तुम, तब भी तो तुम आए थे
आँख में नूर की और दिल में लहू की सूरत
याद की तरह धड़कते हुए दिल की सूरत

तुम नहीं आए अभी, फिर भी तो तुम आए हो
रात के सीने में महताब के खंज़र की तरह
सुब्हो के हाथ में ख़ुर्शीद के सागर की तरह

तुम नहीं आओगे जब, फिर भी तो तुम आओगे
ज़ुल्फ़ दर ज़ुल्फ़ बिखर जाएगा, फिर रात का रंग
शब–ए–तन्हाई में भी लुत्फ़–ए–मुलाक़ात का रंग

आओ आने की करें बात, कि तुम आए हो
अब तुम आए हो तो मैं कौन सी शै नज़र करूँ
के मेरे पास सिवा मेहर–ओ–वफ़ा कुछ भी नहीं

एक दिल एक तमन्ना के सिवा कुछ भी नही..!!

©Avi Oberoi #Dark
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile