Nojoto: Largest Storytelling Platform
jayshreemahakalj9482
  • 31Stories
  • 14Followers
  • 377Love
    0Views

tina patidar30

Success is never certain@Failure is never final🤘

  • Popular
  • Latest
  • Video
8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

ठीक हो जाती है गहरी से गहरी चोट
भर जाते है सारे जख्म
और हा देर से ही सही
पर हर एक मर्म को भुलाया जा सकता है
पर जो हुआ उसे भुलाया नही जा सकता
आज हर एक घाव की दवा है 
पर लगाव तो हवा है...
लोग कहते है आदत की बात है
मेरी छुट गयी , तेरी भी छुट जायेगी
पर नहीं, 
एक सच यह भी है की 
रिश्ता जितना गहरा होता है, 
ये दिल उतना हीं बहरा होता है
दिल का घाव और 
किसी से दिल का लगाव 
भूलना बहुत मुश्किल होता है...

©tina patidar30 #udaan
8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

kuchh pal

©tina patidar30
8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

सब गुरु की महिमा है 
वरना हमको क्या आता था 
क्या जीवन, क्या मरण
न साफ नजर कुछ आता था 
कटु सत्य से जीवन के, सबको गुरु सदा मिलवाते है। 
ये महिमा केवल गुरु की है 
जो हम सार्थक जीवन जी पाते है 
अपार ज्ञान के सागर वो 
अपने ज्ञान का सारा जल हमे पिलाते है, 
गुरु दक्षिणा  मे केवल जो शिष्य को अव्वल देखना चाहते है। 
नहीं छवि कोई और गुरू सी जो सच ,झुठ ,सही, गलत, अच्छा, बुरा मन के भीतर से हटाते है 
सब गुरू की महिमा है जो कठिन जीवन को भी हम सरलता से जी पाते है 



और क्या लिखु उनके बारे मे जिनकी वजह से लिख पा रही हु वो गुरु ही है जिनके वजह से ओरो के सामने प्रस्तुत हो पा रही हु 😊

©tina patidar30 #Gurupurnima
8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

कभी कभी हमारी जिंदगी मे सब कुछ बहुतअजीब सा चल रहा होता है... समझ नही आता की ऐसा क्यु हों रहा है? पर उस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत होती है साहस और धेर्य की, और अपने भगवान पर आगे के जीवन को बेहतर बनाने की.... 
kai बार उस स्थिती से निकलने के लिए गलत रास्ते अपना लेते है, उनमे फंसते चले जाते है तब तक बहुत देर हो जाती है फिर पछताने के सिवा हमारे पास कुछ नहीं बचता! इसलिए परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यु न हो.. हमेशा  सकारात्मकता, सहनशीलता और सत्कर्म को चुनिए!

©tina patidar30
8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

mere alfaz

#storyofheart
8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

Dost or love me bahut बड़ा फर्क हैं... 
love कहता हैं agar tumhe kuchh हो गया तो मे जी नही paunga... 
जबकि dost कहता है pagal मेरे होते हुए
tumhe कुछ नहीं हो sakta..

©Alfaz mere30 #Dosti ❤
8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

जरूरी तु मुझे जरूरत से ज्यादा है
तेरे साथ ही जियु मे इरादा हैं
तेरी रूह मे उतर जाऊँ मे
खुशबू सा बन कर...
तेरी सांसो  मे घुलने का इरादा है
साथ न छोडुंगी तेरा मे ये वादा है
तेरे लिए उम्मीदें कम ख्वाहिशे ज्यादा है
तुझमे ही बस जाऊँ कही 
ये दिल इतना चाहता है
नजर भर देखती रहूँ मे तुझे
इस दिल को अब तु ही भाता है!

©Alfaz mere30 #Love
8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

फिक्र रहती है तेरी, 
तेरे ख्याल गुनगुनाती हु! 
मे खुद से  बातें करती, 
हँसती मुस्कुराती हु! 
दरमीया जो गुजर रहा, 
वक्त खास लग रहा है, 
मिलो का फासला है, 
फिर भी तू आस पास लग रहा है!

©tina patidar love

#couples
8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

तिरंगे से जुड़ी यह कहानिया अक्सर याद दिलाती है वीरों की
बहाकर खून का कतरा कतरा
पाया हमने आजाद भारत को
कितनी पीड़ित हुए दर्द की चोटों मे
फिर भी  मुस्कान थी होठो पे
झुकने न देंगे इस तिरंगे को कभी
है बुलंद होसला हम मे अभी
कौन नही जानता है आजादी की कीमत
वरना  मुठी मे बंद अव भी हमारे ख्वाब थे
हम कैद की हवा मे जी रहे होते..

©tina patidar republic day

republic day #विचार

8b9dd618324d9d962970761d25b3c7c3

tina patidar30

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पर मरता है 
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पर मरता है
यह देश है उन दिवानो का यहाँ
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पर मरता है

©Alfaz mere30 ❤

#RepublicDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile