Nojoto: Largest Storytelling Platform
sangam6368682282769
  • 21Stories
  • 476Followers
  • 658Love
    28.7KViews

Aayushi Singh

zindagi Gulzar hai 💜❤️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

Eid Mubarak 💫✨

Eid Mubarak 💫✨ #Society

8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

सन् सन् चलतीं हवाएं देखो,लेकर संदेशा आई है,
आ गई यह मौसम प्यारी,जिसके पास रजाई है ।
हिम कहो या शिशिर कहो, शीत कहो या सर्दी,
 रात को लंबी कर देगी,आ गई है ठण्डी ।
 सूरज की पहली किरणें जब, इस धरा पर पड़ती है,
 झिलमिल चमकतीं ओश की बुंदे मोती सि झलकती है।
 चंचल नदियों में भी कणकणी सी समा जाती है,
 कोहरे से ढकी धरती,आसमानों सी लगती है।
 जल जाते हैं छु कर जिसको, वो आग भी प्यारी लगती है ।
 गरम गरम वो चाय की चुस्की, यारो की याद दिलाती है,
 बचपन कि वो बिती बातें ,अपनों के संग चिपकीं रातें,
 दोसाला ओढ़ें वो गांव की राहें, आंखों में पानी लाती है , ठण्डी -ठण्डी बहती हवाएं, ना जाने क्या क्या कह जाती है।
मौसम ये बहारों की,पलास की फूले सजा जाती धरती है।
हसीन मौसम यह मन को बहुत भाती है।।❤️

©Aayushi Singh #bornfire #nojohindi #sardi #mausm #Nojoto #WinterLove
8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

सुना था जन्नते हूर है,
सुंदरता संपूर्ण है 
धरा है ये कश्मीर ए हिंद की,
प्रेम के बहार की 
गुनगुनाती है झीलें यहां की, 
सजता सिकारा खूब है।
मनमोहन सी लगती है ये धरती,
जब झूमती चिनार है।
सफेद रंगों में लिपटी यह वादी ,
लगता खुदा का नूर है।
सुना था जन्नते हूर है ,
सुंदरता संपूर्ण है।।💚

©Aayushi Singh कश्मीर💚
#नोजोटोहिंदी #Nojoto #कश्मीर 

#NatureLove
8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

तीन  रंगों 







🇮🇳🇮🇳🇮🇳तिरंगा🇮🇳🇮🇳🇮🇳

तीन रंगों का ये तिरंगा,दिल में हजारों रंग भर जाता है।
देख आसमां में लहराते इसको, तन मन पावन हो जाता है।
खुदा ने भी इसको अपने निमत से नवाज़ा है,
विभिन भाषाएं,जातियों को चक्र में पिरोकर इसका मान बढ़ाया है।
तिरंगे को ऊंचा लहराते देखने का सुख ही निराला है,
यह तिरंगा तो हमें जान प्राण से भी प्यारा है।।
तेरे गौरव के लिए एक जन्म तो क्या , सौ जन्म कम पड़ जाता है,
क्या बताऊं मैं,की तुझसे प्यार कितना सारा है।
मेरे नयन भर आते है ,जब तेरा जयकारा लगता है ।
तेरी ओर देखते ही, गर्व से कपाल यूं चमक जाता है,
जैसे पूनम की रात में चंद्रमा उज्जवलता फैलता है।
तेरे नाम की माला जपकर ,मेरा जन्म सफल बन जाता है।
क्या बताऊं की तुझ पर हमें अभिमान कितना ज्यादा है।।

©Aayushi Singh #तिरंगा_मेरी_जान #RepublicDay #गणतंत्रदिवस #nojotohindipoetry
8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

!!स्वतंत्रता सेनानी !!
-------------------
कांप उठे थे अंग्रेज जब सन् सत्तावन में,
वीरों ने आज़ादी की बिगुल बजाई थी।
हिल गई थी विक्टोरिया भी ,
जब लक्ष्मी ने अपनी तलवार उठाई थी ।
मच गया था हड़कंप जब मंगल ने शंख बजाया था,
नाम था उसका सिपाही विद्रोह,जिसने भारतीयों को नींद से जगाया था।
भगत सिंह जैसे देश के दीवानों ने,
अंग्रेजो को खूब सताया था।
गांधीजी की आवाज़ ने भी,अंग्रेजो को बड़ा चौंकाया था।
घर-घर से निकल रहे थे हिंदुस्तानी ,
गर्व से जो खुद को थे बताते स्वतंत्रता सेनानी।
 लोगो ने अंग्रेज़ों की फांसी को गले का हार बनाया था,
उनके कौड़े,डंडों को अपना आहार बनाया था।
गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का सभी में जज़्बा था।
हथियारों की बिना भी ,सभी को लड़ना बखूबी आता था।
साथ दिया हर नारी ने भी,तिरंगे को अपने चोला बनाया था ।
छोड़कर कांच की चूड़ियां,हर हाथों ने शस्त्र उठाया था ।
नमन है उन सभी स्वंत्रता सेनानियों को,
जिन्होंने बदल कर रख दिया था देश की तस्वीर को।
धन्य थे वो वीर लोग जिसने  गुलशन कर दी थी देश की  आबादी,
और अमर होकर देश के हाथों में सौंप दे थी आज़ादी।।
                                                   @Ayushika Arya

©Aayushi Singh #RepublicDay
8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

कुछ रिश्तों में दूरियां ना चाहते हुए भी बढ़ गए....
सोचा ना था फिर भी तुम बदल गए!!!
माना हो गई कुछ अनचाही बातें....
मगर तुझसे है तो थी मेरी यादें!!!
उन रातों का जागना,
यूं हमारा मुस्कुराना और बातें करना....
फिर कभी रूठना ,तो कभी मानना!!!
अब ना रही वो सारी बातें.....
बस रह गई तुम्हारी यादें!!!
आज इतने दिन बीत गए....
मगर ना आयी तुझे मेरी ज़रा भी याद!!!
हम तो है ही ज़ालिम ,यूं थोड़ी करेंगे फरियाद.....
तुम्हारी याद तो मुझे हमेशा आती है!!!!
मगर क्या करें कुछ कहानियां अधूरी रह जाती है।।।

©Aayushi Singh #Nojoto#Nojotohindi#Feelings❤️

#MessageToTheWorld
8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

Keeping our Relationship growing seems may be tough
And the way we are Pleasing each other may be rough

I may be Unable to show my Love for sure...
But its the Reality that my Love for you is Pure...

Don't know what you think and feel for me
But only thing I want is to see u Happy

I Feel sometimes u act rude but then I realize that u right 
And that's the only reason I never argue and fight

 I Understand that Moments of Love between us is few 
And yeah!! Meeting,Kisses nd Hugs are still due 

But, Believe me Love for me was Never a Game
And I still Love u the Same❤️

©Aayushi Singh #Nojoto#Nojotoenglish#Feelings❤️

#LookingDeep
8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

कुछ ख्वाहिशें है मेरी जो अधूरी रह जाएंगी!!😔💔
क्या हमारे प्यार में हमेशा दूरी रह जाएंगी?🥺💘
कुछ बातें है बेहद जरूरी,जो बाकी रह जाएंगी....😟❣️
कुछ है जो मैं केह नहीं पाऊंगी!!😣
और कुछ है जो मजबूरी रह जाएंगी....😓💛

©Aayushi Singh कुछ चीजें अधूरी रह जाएंगी💔
#नोजोतोहिन्दी 
#Heart

कुछ चीजें अधूरी रह जाएंगी💔 #नोजोतोहिन्दी #Heart #Thoughts

8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

Feeling 🥺❤️
#nojotohindi 
#nojotocontest 
#Jitnidafa
8c47762cb7df6de570bc66cf8ea24604

Aayushi Singh

#MessageOfTheDay अकेले ही सही पर जिंदगी में आगे बढ़ना ही होगा,
लाख मजबूरी ही सही पर हौसला तो खुद को देना ही होगा!
रास्ते किधर है यह पता नहीं जिंदगी को,
पर जिंदगी को कोई डगर तो ढूंढना ही होगा!
अकेले ही सही पर जिंदगी में आगे बढ़ना ही होगा!!

©Aayushi Singh Zindagi me aage badhna hoga❤️
#Messageoftheday 
#Zindagi

Zindagi me aage badhna hoga❤️ #Messageoftheday #Zindagi #Thoughts

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile